21 हजार सौंपते हुए कहा लाचार व्यक्ति की मदद में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगें नगर पंचायत अध्यक्ष

बस्ती जनपद के नगर पंचायत,'नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने आज सोमवार दोपहर 12 बजे के आसपास एक माह पूर्व हत्या कर दिए गए मृतक रवि रावत की इकलौती निराश्रित लाचार संतान 4 वर्षीय बच्ची मानवी को 21 हजार का प्रपत्र नगर पंचायत, 'नगर की तरफ से सौंपी और कहा लाचार व्यक्ति की मदद में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे।

0 82
21 हजार सौंपते हुए कहा लाचार व्यक्ति की मदद में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगें नगर पंचायत अध्यक्ष
21 हजार सौंपते हुए कहा लाचार व्यक्ति की मदद में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगें नगर पंचायत अध्यक्ष

21 हजार सौंपते हुए कहा लाचार व्यक्ति की मदद में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगें नगर पंचायत अध्यक्ष

While handing over Rs 21 thousand, he said that Nagar Panchayat President will leave no stone unturned to help the helpless person.Vishva Bharti : Editor Pic : Ram Kumar Singh : State Byuro Up : Lucknow Desk : Basti : यूपी के बस्ती जनपद के नगर पंचायत,’नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने आज सोमवार दोपहर 12 बजे के आसपास एक माह पूर्व हत्या कर दिए गए मृतक रवि रावत (30 वर्ष) की इकलौती निराश्रित लाचार संतान 4 वर्षीय बच्ची मानवी को 21 हजार की चेक नगर पंचायत, ‘नगर की तरफ से सौंपी और कहा

लाचार व्यक्ति की मदद में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे। नगर पंचायत हर उस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है जिसको मदद की जरूरत है। इससे पहले उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों से मिलकर सभी को ढांढस बंधाते हुए कहा न्यायपालिका और ईश्वर पर भरोसा रखिए न्याय जरूर मिलेगा।

21 हजार सौंपते हुए कहा लाचार व्यक्ति की मदद में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगें नगर पंचायत अध्यक्ष

यह भी पढ़ें : तीन घंटे डांस और गाने गवाए शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी छात्र की रैंगिंग से मौत 15 पर FIR 

बता दें कि कुछ समय पहले बारीजोत के रहने वाले रवि रावत (30 वर्ष) की हत्या कर दी गई थी।नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने विवेकाधीन कोष से मृतक की इकलौती निराश्रित लाचार संतान 4 वर्षीय बच्ची मानवी को पोस्ट ऑफिस नगर में उसके नाम से जमा करायी गई 21 हजार रूपये धनराशि का प्रपत्र उसे सौंपा। स्मरण रहे कि मानवी के पिता की हत्या हो जाने के बाद अब उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है।उसके बूढ़े बाबा और उसकी माता ही एकमात्र उसका सहारा बची हैं।

नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने चार वर्षीय मानवी को पोस्ट ऑफिस नगर में मानवी के नाम से जमा कराए गए 21 हजार रुपए के प्रपत्र सौंपते हुए बताया कि जब यह बच्ची 21 वर्ष की हो जाएगी यह धनराशि बच्ची निकाल सकेगी। उन्होंने वहां सभी से वादा किया कि बच्ची को उसकी पढ़ाई में नगर पंचायत की तरफ से सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पंचायत हर पीड़ित के साथ खड़ी है।

नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना के साथ पहुंचे बीजेपी के नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने यहां अपने संबोधन में कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही पुनीत कार्य है। सभी का साथ और सभी का विकास इसी मूल मंत्र को चरितार्थ करना समाज की सबसे बड़ी सेवा और स्वभाव है। भाजपा नेता ने हर तरह से मजबूत लोगों और जनप्रतिनिधियों से आह्वान करते हुए अपील की कि ऐसे लाचार पीड़ित परिवारों का सहयोग करने के लिए आगे बढ़ें। इस बीच पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नकुलबारी राकेश कुमार पांडेय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : तीन घंटे डांस और गाने गवाए शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी छात्र की रैंगिंग से मौत 15 पर फिर

YOU MOST READ 

1  बृजभूषण शरण सिंह कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया पर भड़के कहा कांग्रेस इसका खामियाजा भुगतेगी 

2  प्रेमिका की शादी किसी और से होता देख प्रेमी ने खड़ा किया हंगामा दुल्हन के पिता की भी पिटाई की 

3  यूपी बोर्ड की परीक्षाएं महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद संभव शासन को प्रस्ताव भेजा गया

4  युवती ने कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ा युवतियों का गोंडा में हंगामा सपा बोली बुलडोजर एक्शन कब 

5  जयमाल तोड़ दूल्हा स्टेज से कूदा, पास खड़ी दुल्हन गिर पड़ी, बारातियों ने जमकर चलाये लात घूंसे 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More