दूल्हा दुल्हन के गृह प्रवेश की तैयारी के बीच साली की शिकायत पर दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार किया

सतना जिले में शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन गृह प्रवेश की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच साली की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और 376(2) के तहत मामला दर्ज करके दूल्हे को गृह प्रवेश के पहले गिरफ्तार कर लिया।  

0 400

दूल्हा दुल्हन के गृह प्रवेश की तैयारी के बीच साली की शिकायत पर दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार किया

The groom was arrested by the police on the complaint of his sister-in-law while the groom was preparing for the bride’s entry into the house.Vishva Bharti : Akhilesh Rai : New Delhi Desk : MP : Satna : मध्य प्रदेश के सतना में शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन गृह प्रवेश की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच साली की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और 376(2) के तहत मामला दर्ज करके दूल्हे को गृह प्रवेश के पहले गिरफ्तार कर लिया है। बता दें दूल्हा शिवकांत रावत स्वास्थ्य विभाग में काम करता है।

दूल्हा दुल्हन के गृह प्रवेश की तैयारी के बीच साली की शिकायत पर दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार किया

यह भी पढ़ें : परशुराम कुंड में नहाने गए NF रेलवे के चीफ लापता हुए उन्हें ढूंढने के लिए सेना बुलाई गई 

बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के तिघरा गांव में दूल्हे की साली ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि आरोपी शिवाकांत रावत स्वास्थ्य विभाग में काम करता है और वह उसकी बहन का देवर है। पीड़िता का आरोप है कि उसने उसके साथ शादी का झूठा वादा करके पांच साल तक उसके साथ गलत संबंध बनाए हैं और बाद में उससे शादी से मना कर दिया। अब मऊगंज जिले के लौर गांव में दूसरी जगह शादी कर ली है।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल लिया एक्शन

पीड़िता साली ने जैसे ही पुलिस को मामले की तहरीर देकर शिकायत की। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर जब घर पहुंचा। गृह प्रवेश करने से पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पर धारा 376 और 376(2) N के तहत केस पंजीकृत किया है।

यह भी पढ़ें : परशुराम कुंड में नहाने गए NF रेलवे के चीफ लापता हुए उन्हें ढूंढने के लिए सेना बुलाई गई 

YOU MOST READ 

1  कोचिंग सेंटर में 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म गुसाई भीड़ और छात्रों ने पुलिस जीप पर फेंके पत्थर 

2  स्टेज पर दूल्हे को शादी का गिफ्ट देते समय अचानक हार्ट अटैक आने से युवक की हुई मौत 

3  3 अक्टूबर को टीएचआर के चावल का चालान जारी जिला खाद्य वितरण अधिकारी ने सप्लाई रोकी 

4  प्रेमी जब अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंचा तो वहां से दूल्हा बनकर वापस लौटा 

5  दूल्हे का गिफ्ट ससुर को रास ना आया शादी तोड़ी दुल्हन ने कहा मैं इसी दूल्हे के साथ शादी रचाऊंगी

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More