शादी समारोह में हुए संघर्ष में दामाद की मृत्यु उसका भाई गंभीर रूप से जख्मी- रायबरेली ऊंचाहार
Son-in-law dies in conflict during wedding ceremony, his brother seriously injured – Rae Bareli Unchaha.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Raibareily : Unchahar : यूपी में रायबरेली के ऊंचाहार में एक छोटी सी बात पर सब शादी समारोह में आए हुए दामाद और उसके छोटे भाई को लाठी डंडों से पीटा गया।इससे दामाद की मौत हो गई। जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल है। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भारी फोर्स के साथ वहां पहुंच गई और आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।
शादी समारोह में हुए संघर्ष में दामाद की मृत्यु उसका भाई गंभीर रूप से जख्मी- रायबरेली ऊंचाहार
बता दें कि ऊंचाहार में कोतवाली थाना क्षेत्र के पूरे उपरहितन मजरे डीलोली गांव मे रामखेलावन के घर शादी समारोह का कार्यक्रम था। रामखेलावन की पत्नी कृष्णा देवी शादी समारोह में आए हुए मेहमानों का ख्याल कर रही थीं ।उनके दामाद शैलेंद्र कुमार अपने भाई संदीप कुमार को साथ लेकर यहां शादी समारोह में पहुंचे थे। यह दोनों जगतपुर थाना क्षेत्र के गोदीया गांव के निवासी हैं।यहां छोटी सी बात पर कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया था।यह विवाद इतना तूल पकड़ गया कि दोनों तरफ के लोग एक दूसरे पर हमलावर हो गए।
आपको बता दें कि शादी समारोह में एक मामूली बात पर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने एक दूसरे पर लाठी और बांस की बल्ली से हमला करना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले में कृष्णा देवी का दामाद शैलेंद्र कुमार और उनका भाई संदीप गंभीर रूप से जख्मी हो गए।उन्हें इलाज के लिए आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां। इलाज के बीच शैलेंद्र कुमार की मृत्यु हो गई। वही उनका भाई संदीप की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है।
ऊंचाहार में कोतवाली थाना के प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि परिवार की तहरीर पर इस घटना में गांव के ही रहने वाले प्रशांत तिवारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।पुलिस उनकी खोज में दबिश दे रही है।जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
YOU MOST READ
1 बिजली का तार टूट कर स्कूल के वॉशरूम में गिरने से फ्रेश होने गई बच्ची को करंट लगा हुई मौत
2 ऑटो के ब्रेक लेते ही पीछे से आ रही कार भिड़ी दुर्घटना में 5 लोगों की मृत्यु और छह घायल
3 पहली पत्नी के पहुंचते ही घरातियों और बारातियों में खूब चले लात घूंसे दूल्हा पुलिस हिरासत में
5 गर्लफ्रेंड करती रही शादी का इंतजार नहीं आया युवक तीन साल के रिलेशन में मिला धोखा