रमेश बुंदीले के समर्थन में चुनावी बैठक कर रहीं नवनीत राणा पर कुर्सियां फेंकी गई नारेबाजी हुई
रमेश बुंदीले के समर्थन में चुनावी बैठक के बीच में अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा पर गुसाईं हुई भीड़ ने उन पर कुर्सियां फेंकी और उनके खिलाफ खूब नारेबाजी की। नवनीत राणा युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित की गई बैठक में बोल रही थीं।
रमेश बुंदीले के समर्थन में चुनावी बैठक कर रहीं नवनीत राणा पर कुर्सियां फेंकी गई नारेबाजी हुई
Slogans were raised and chairs were thrown at Navneet Rana who was holding an election meeting in support of Ramesh Bundile.Vishva Bharti : Editor Pic : Vijay Kumar Patel : New Delhi Desk : Maharashtra : Dariyapur : महाराष्ट्र में रमेश बूंदीले के समर्थन में आयोजित की गई चुनावी बैठक में शनिवार को अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा के बोलते समय गुसाईं हुई भीड़ ने उन पर कुर्सियां फेंकी और उनके खिलाफ खूब नारेबाजी की। हालांकि वह कुर्सियों के इस हमले से बच गईं। वह यहां दरियापुर जिले के विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने पहुंची हुई थी।
रमेश बुंदीले के समर्थन में चुनावी बैठक कर रहीं नवनीत राणा पर कुर्सियां फेंकी गई नारेबाजी हुई
बता दें कि नवनीत राणा युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी रमेश बुंदीले के समर्थन में आयोजित की गई बैठक में बोल रही थी।इसी बीच किसी बात को लेकर भी गुस्से में भीड़ उठ खड़ी हुई।इसके बाद वह पूर्व महिला सांसद नवनीत राणा पर कुर्सियां फेंकने लगी और उनके खिलाफ खूब नारेबाजी की।
सूत्रों ने बताया कि शनिवार की देर शाम को एक चुनावी बैठक चल रही थी।इसी बीच किसी बात को लेकर वहां लोगों में बहस छिड़ गई। इसके बाद वहां हंगामा होने लगा।स्थिति इतनी अधिक खराब हुई कि लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने शुरू कर दी।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।वहीं पूर्व सांसद नवनीत राणा ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवा दी है। घटना के बाद वह अपने समर्थकों को लेकर खल्लार पुलिस स्टेशन पहुंची। पुलिस ने बताया कि उनकी शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई हो रही है। वायरल हुए वीडियो को देखकर आरोपियों को पहचाना जाएगा।
YOU MOST READ
1 शादी कर विदा होकर घर जा रहे दूल्हा दुल्हन सहित सात लोगों की कार-ऑटो की टक्कर में मृत्यु
3 मेटा से अलर्ट मिलने पर 15 मिनट के भीतर पहुंची पुलिस बच गई युवक की जान इंस्टा पर डाला था वीडियो
4 महिला की हत्या करके उसके शव को सूटकेस में भरकर नेशनल हाईवे पर बाईपास के नीचे फेंका
5 गायत्री परिवार की शोभायात्रा में शामिल महिलाओं का स्वस्ति वाचन और फूल बरसा कर भव्य स्वागत