लड़की को रास्ते से उठा ले गया युवक होटल ले जाकर किया दुष्कर्म का प्रयास चीख पुकार सुन लोगों ने पकड़ा
गोंडा में अपने घर से रिश्तेदारी में जा रही 13 वर्ष की लड़की को युवक रास्ते से उठा ले गया। फिर होटल में ले जाकर उसके साथ छेड़खानी किया और दुष्कर्म करने की कोशिश की।चीख पुकार सुनकर लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया।
लड़की को रास्ते से उठा ले गया युवक होटल ले जाकर किया दुष्कर्म का प्रयास चीख पुकार सुन लोगों ने पकड़ा
गोंडा में हुई इस घटना से योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर प्रश्न चिन्ह लग गए हैं
The young man picked up the girl from the road, took her to a hotel and tried to rape her. People caught her after hearing her screaming.Vshva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Gonda : यूपी मे गोंडा शहर के एक मोहल्ले से मंगलवार की देर रात मे 13 वर्ष की किशोरी को एक युवक उठा ले गया।फिर उसे होटल में ले जाकर उसके साथ छेड़खानी की और दुष्कर्म करने की कोशिश की।किशोरी अपने घर से रिश्तेदार के यहां जा रही थी।किशोरी की चीख पुकार सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। इस घटना से यहां मोहल्ले के लोग डरे सहमें हुए हैं। गोंडा की एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और जांच जारी है।
लड़की को रास्ते से उठा ले गया युवक होटल ले जाकर किया दुष्कर्म का प्रयास चीख पुकार सुन लोगों ने पकड़ा
यह भी पढ़ें : रतन टाटा के निधन पर भारत सहित पूरी दुनिया में शोक की लहर महाराष्ट्र में एक दिन का शोक
लड़की को रास्ते से उठा ले गया युवक,बता दें कि गोंडा में नगर कोतवाली के इलाके में एक मोहल्ला की महिला ने जानकारी दी है कि उसकी नाबालिक पोती अपने घर से मोहल्ला के ही एक रिश्तेदार के यहां जा रही थी।इसी बीच खाना बनाने का होटल करने वाले एक युवक ने उसकी पोती को रास्ते से उठाकर होटल के भीतर खींच ले गया,और वहां युवक ने किशोरी से छेड़खानी की और दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
महिला ने बताया कि घटना के बाद पीड़िता किसी प्रकार से आरोपी की गिरफ्त से छूट कर घर पहुंची।किशोरी ने रोते हुए परिवार के लोगों से घटना की सारी बात बताई।जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर जमा हुए लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। नगर के कोतवाल मनोज पाठक ने कहा कि आरोपी इश्तियाक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
नाबालिक किशोरी को रास्ते से उठाकर गोदाम ले गया युवक
बताते चलें कि किशोरी अपने घर से मोहल्ले में ही रिश्तेदार के यहां जा रही थी। तभी होटल मे खाना बनाने वाले युवक ने उसे रास्ते से उठाकर गोदाम ले गया,और वहां उससे छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म करने की कोशिश की।नाबालिग पीडिता की दादी की तहरीर पर नगर कोतवाली मे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चलें कि नगर कोतवाली इलाके की एक महिला ने आरोप लगाया है कि,उसकी नाबालिक पौत्री अपने घर से मंगलवार को मोहल्ले में ही रिश्तेदार के यहां जा रही थी।तभी युवक उसकी पोती को गोदाम के भीतर खींच ले गया। वहां ले जाने के बाद उसने उससे छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
किशोरी के शोर मचाने पर वहां मौजूद लोग पहुंच गए।तो आरोपी सभी को गाली देने लगा। इसके बाद बुधवार को कोतवाली नगर की पुलिस ने काले उर्फ नसरुल्लाह खान पुत्र रियासत खान रहने वाला पूरे शिवाबख्तावर थाना कोतवाली नगर को पुलिस ने झंझरी ब्लॉक मार्ग से पकड़ लिया है।उसकी गिरफ्तारी में एसआई मनीष कुमार सिपाही आनंद कुमार और पंकज कुमार शामिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : रतन टाटा के निधन पर भारत सहित पूरी दुनिया में शोक की लहर महाराष्ट्र में एक दिन का शोक
YOU MOST READ
1 प्रेमिका के नखरे खर्चे की जिम्मेवारी आन पड़ी तो चाचा घर करवाई 12 लाख की लूट-एनकाउंटर
2 डायल 112 में तैनात पुलिस कर्मी के बेटे ने छात्रा को ऑटो से ले जाकर गंदी हरकत की केस दर्ज
3 मंत्री संजय निषाद घायल हुए प्रतापगढ़ मे उनके काफिले की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं
4 नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी में बीसीए स्टूडेंट्स गर्लफ्रेंड को लेकर भिड़ गए खूब चले लात घूंसे
5 नोएडा में खुदाई से निकले खजाने की ग्रामीणों ने खूब की लूटपाट ASI ने जब्त किए 44 सिक्के