आरएसएस कार्यकर्ता भाजपा के साथ चुनावी शंखनाद करेंगे यूपी उपचुनाव की कमान अब संघ ने संभाल ली है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बुधवार को,संघ के सह सर कार्यवाह अरुण कुमार की मौजूदगी के बीच'संघ सरकार,और भाजपा संगठन के मध्य समन्वय को लेकर एक बड़ी महत्वपूर्ण बैठक की।

0 145

                अनिल बाजपेयी

सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर

आरएसएस कार्यकर्ता भाजपा के साथ चुनावी शंखनाद करेंगे यूपी उपचुनाव की कमान अब संघ ने संभाल ली है

कार्यकर्ताओं में फैले है असंतोष पर भी,बैठक में विशेष चर्चा हुई।

भाजपा निगम बोर्ड में,अब पुराने कार्यकर्ताओं को तरजीह देगी।

बूथ प्रबंधन,संवाद व मतदाता सूची पर ध्यान केंद्रित।

“RSS workers will make election conch sound with BJP. Now Sangh has taken command of UP by-elections. Vishva Bharti : Editor pic : Lucknow : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त और भाजपा के भीतर मचे घमासान को थामने के लिए,अब कमान संभाल ली है।बुधवार को इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं संघ के सह सर कार्यवाह अरुण कुमार की मौजूदगी में’संघ सरकार और भाजपा संगठन के बीच समन्वय को लेकर एक बड़ी महत्वपूर्ण बैठक हुई।इसमें संगठन,और सरकार के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने के साथ ही उपचुनाव की रणनीति एवं निकायों व बोर्डो में पार्टी पदाधिकारी की नियुक्ति सहित अन्य कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। इस अति महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय हुआ है कि,यूपी उपचुनाव में संघ के कार्यकर्ताओं को बीजेपी के साथ भागीदार बनाया जाएगा।

आरएसएस कार्यकर्ता भाजपा के साथ चुनावी शंखनाद करेंगे यूपी उपचुनाव की कमान अब संघ ने संभाल ली है

यह भी पढ़ें  : छात्रा ने कोचिंग की छत से कूद कर जान दी थी पिता ने उसके दोस्त पर केस दर्ज कराया

यूपी उपचुनाव की कमान अब संघ ने संभाल ली है।सूत्रों के अनुसार सीएम आवास पर यह अति महत्वपूर्ण बैठक करीब ढाई घंटे तक चली। इस बैठक में विशेष चर्चा संगठन और सरकार के कद को लेकर छिड़ी जंग की हुई। संघ ने अपनी तरफ से इसको लेकर चिंता जताई कि,अगर यही हाल रहा तो,आगे के सियासी सफर में सबसे ज्यादा छति भाजपा को ही उठानी होगी।

विशेष सूत्रों का कहना है कि संघ ने ऐसी स्थिति न लाने की सलाह दी है।इस अति महत्वपूर्ण बैठक में उपचुनाव के अलावा संगठन और सरकार के मध्य आपसी समन्वय पर विशेष चर्चा हुई और यह कहा गया है कि बीजेपी के सभी बड़े नेताओं की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि अगर कहीं पर आपसी मनभेद या मतभेद की स्थिति बने तो उसे एक दूसरे के साथ बैठकर उसका समाधान निकाल लिया जाए।

इससे पूर्व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एवं महामंत्री संगठन धर्मपाल रायबरेली रोड स्थित प्रकृति सदन पहुंच कर क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार के साथ बैठक की और सीएम आवास पर होने वाली बैठक के विन्दु पर खास चर्चा की।इस बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार महामंत्री संगठन धर्मपाल और क्षेत्र प्रचारक पश्चिमी महेंद्र उपस्थित रहे।

बूथ प्रबंधन,संवाद व मतदाता सूची पर ध्यान केंद्रित।

विशेष सूत्रों के अनुसार इस बैठक में उपचुनाव की तैयारी पर,खास चर्चा हुई।विशेष रूप से बूथ प्रबंधन को अधिक मजबूत बनाने और बूथवार छोटी-छोटी बैठकें करके मतदाताओं के बीच लगातार संवाद करने की विशेष रणनीति पर चर्चा में बल दिया गया।इसमें बताया गया है कि विपक्ष के द्वारा संविधान और आरक्षण को लेकर पैदा किया जा रहे हैं नेरेटिव को समाप्त करने के लिए लोगों के बीच जाकर सच्चाई बताने को कहा गया है।

इस अति महत्वपूर्ण बैठक में यह तय किया गया है कि विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जा रहे पीडीए के भ्रमजाल को खत्म करने के लिए बूथवार हर समाज के लोगों के बीच पहुंचकर सरकार और पार्टी के नजरिए को जनता के बीच रखें।इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि बीजेपी के सदस्यता अभियान में दलित समाज और पिछड़े समाज के लोगों को विशेष रूप से जोड़ा जाए।

भाजपा निगम बोर्ड में,अब पुराने कार्यकर्ताओं को तरजीह देगी।

विशेष सूत्रों ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि इस बार विभिन्न निकायों और बोर्डो में पार्टी के काडर वाले,और पुराने कार्यकर्ताओं को ही रिक्त पदों पर समायोजित किया जाएगा।पिछले दिनों में जनपदों और क्षेत्रीय संगठनों से,जिन नामों को भेजा गया है उनमें पार्टी के लिए कई वर्षों से जमीन पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं,और पदाधिकारियों को ही प्राथमिकता दी गई है।ऐसा कहा गया है। जबकि दूसरे दलों से आने वाले नेताओं को, बाद में समायोजित किया जाएगा।

कार्यकर्ताओं में फैले असंतोष पर भी,बैठक में विशेष चर्चा हुई।

इस बैठक में माना गया है कि जमीनी कार्यकर्ताओं के बीच उपजे असंतोष,और उनकी उपेक्षा के कारण अभी हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।इसी कारण आगे से,पुराने और काडर वाले कार्यकर्ताओं के सम्मान का,विशेष ख्याल रखा जाए। उनकी उपेक्षा की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए।बैठक में नौकरशाही के मनमाने व्यवहार को लेकर भी चर्चा हुई।इसमें बताया गया कि जिला स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों,और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के बीच,बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए। जिससे जनता के कामों को कराने की व्यवस्था को,विशेष प्रभावी बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें  : छात्रा ने कोचिंग की छत से कूद कर जान दी थी पिता ने उसके दोस्त पर केस दर्ज कराया

YOU MUST READ 

1 अवैध संबंधों के चलते हुई रोहित की हत्या जीजा और साले ने मिलकर घटना को अंजाम दिया

2 एम्स और केंद्रीय अस्पतालों के डार्क स्पॉट सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेंगे- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

3 कत्ल के 18 घंटा बीतने पर भी होटल के स्टाफ ने नही की युवती की खोजखबर हत्या करने के बाद मंगेतर ने भी जान दे दी

4 सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण पर आए फैसले के विरोध में भारत बंद का असर यूपी में बेअसर

5 नर्स ने सुनाई आप बीती बताया मुझे कमरे में बंद कर डॉक्टर ने रात भर की दरिंदगी और रो पड़ी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More