विवाद कर रहे दो भाइयों को समझाने गए सिपाही पर चाकू से हमला गंभीर अवस्था में बरेली रेफर

यूपी के पीलीभीत में विवाद होने की जानकारी पर पहुंचे सिपाही को आरोपी ने चाकू से गोद कर घायल कर दिया।सिपाही के पेट में चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

0 298

विवाद कर रहे दो भाइयों को समझाने गए सिपाही पर चाकू से हमला गंभीर अवस्था में बरेली रेफर

A constable who went to pacify two brothers who were quarreling, was attacked with a knife. Referred to Bareilly in a critical condition. Vishva BBharti : Ayush Pandey : Peelibhit : पीलीभीत जिले के कोतवाली इलाके के नावकूड गांव में दो भाई आपस में विवाद कर रहे थे। इसकी सूचना पर सोमवार की देर रात को डायल 112 के सिपाही घटना स्थल पर पहुंचे। जहां आरोपी हमलावर ने सिपाही के पेट में चाकू से वार किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे डॉक्टरों ने बरेली के लिए रेफर कर दिया।

विवाद कर रहे दो भाइयों को समझाने गए सिपाही पर चाकू से हमला गंभीर अवस्था में बरेली रेफर

यह भी पढ़ें  : सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी सभी विवरण नीचे देखें

विवाद कर रहे दो भाइयों को समझाने गए सिपाही पर चाकू से हमला।सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के नावकूड गांव में दो भाइयों के बीच झगड़ा हो रहा था। जानकारी होने पर डायल 112 के सिपाही घटना स्थल पर पहुंचे। सिपाही ने दोनों भाइयों को झगड़ा न करने के लिए समझाया लेकिन छोटे भाई ने सिपाही राशिद के पेट में चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया। घायल सिपाही को उसके साथी पुलिसकर्मी जिला चिकित्सालय लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उसे बरेली के लिए रेफर कर दिया।

सिपाही के घायल होने की सूचना मिलने पर एएसपी विक्रम दहिया,सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, एवं सीएमओ डॉक्टर आलोक कुमार शर्मा ने जिला चिकित्सालय के उपचार कच्छ में पहुंचकर घायल सिपाही का हाल-चाल लिया। डॉक्टरों ने सिपाही का प्रारंभिक इलाज करने के बाद उसे बरेली के लिए रेफर कर दिया।

कोतवाल नरेश त्यागी ने कहा कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार चल रहा है।जांच जारी है।घटना के संबंध में अगली कार्रवाई हो रही है।

यह भी पढ़ें  : सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी सभी विवरण नीचे देखें

YOU MOST READ 

1 12 प्रदेशों में बीजेपी के खिलाफ बह रही है चुनावी बयार गलत साबित हो सकते हैं सरकार समर्थित चुनावी सर्वेक्षण

2 डीएम और एसपी ने बाढ़ से रतिया फॉर्म में फंसे 11 लोगों का कराया रेस्क्यू

3 लखीमपुर खीरी में हवाई सर्वे के बाद बाढ़ पीड़ितों से कहा“किसी को भी बेघर नहीं रहने देंगे,-सीएम योगी

4 सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 घोषित छात्रों को एडमिशन के लिए क्या करना होगा जाने

5 हिमाचल में बादल फटने से हुई भारी तबाही पुल,सड़कें,और मकान बहे 53 लापता स्कूल बंद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More