डिजिटल अरेस्ट गैंग का शिकार होते होते बचे प्रयागराज के TV9 भारत समाचार के मंडल प्रभारी

जैसे ही आज मगलवार को दोपहर डेढ़ बजे फोन करके विजय कुमार पटेल को बताया कि वह लखनऊ के थाना चारबाग से एक दरोगा बोल रहा है। और आपके ऊपर गंदी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए यहां थाने मे इसका मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है,और आपके घर पर प्रशासन की गाड़ी पहुंच रही है।तभी उन्होंने बताया कि मैं TV9 भारत समाचार का मंडल प्रभारी हूँ उसने फोन काट दिया।

0 136

डिजिटल अरेस्ट गैंग का शिकार होते होते बचे प्रयागराज के TV9 भारत समाचार के मंडल प्रभारी

Mandal in charge of TV9 Bharat Samachar of Prayagraj, who became victim of digital arrest gang.Vishva Bharti : Gorakhnath Duve : UP : Lucknow Desk : Prayagraj : यूपी के प्रयागराज में आज मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे विजय कुमार पटेल को डिजिटल गैंग के एक सदस्य ने प्रयागराज के विजय कुमार पटेल को इस मोबाइल नंबर 8982486318 से एक फोन आया।फोन करने वाले ने बताया कि वह लखनऊ के थाना चारबाग से एक दरोगा बोल रहा है। आपके ऊपर सोशल मीडिया पर गंदी पोस्ट शेयर करने का आरोप लगा है। यहां इसका मुकदमा दर्ज किया जा रहा है,और आपके घर पर प्रशासन की गाड़ी पहुंच रही है। वह कुछ और बोलता इसके पहले विजय कुमार पटेल ने बताया कि मैं TV9 भारत समाचार का प्रयागराज से मंडल प्रभारी हूं। उसने फोन काट दिया।।इस बीच विजय कुमार पटेल ने उसकी कुछ बात रिकॉर्ड कर ली थी।

डिजिटल अरेस्ट गैंग का शिकार होते होते बचे प्रयागराज के TV9 भारत समाचार के मंडल प्रभारी

यह भी पढ़ें : वक्फ बोर्ड की बैठक में कल्याण बनर्जी ने शीशे की बोतल मेज पर पटक दी वह घायल हुए बैठक स्थगित 

डिजिटल अरेस्ट के शिकार विजय कुमार पटेल फोटो विश्व भारती

बता दें कि पीड़ित विजय कुमार पटेल ने प्रयागराज कमिश्नरेट के शिव कुटी थाना में तहरीर देकर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।उन्होंने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि आरोपित के फोन करने पर उन्होंने पहले उसको बताया कि मैं कोई भी गंदी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करता हूं। आपको किसी ने झूठी शिकायत की है।लेकिन तभी उनको मीडिया में छप रही डिजिटल अरेस्ट की खबरों का ध्यान हो आया।फिर उन्होंने फोन करने वाले फर्जी दरोगा से कहा कि मैं TV9 भारत समाचार से प्रयागराज मंडल का प्रभारी हूँ उसने तत्काल फोन काट दिया।

बताते चलें कि पीड़ित विजय कुमार पटेल ने डिजिटल अरेस्ट करने वाले दरोगा को अपनी बात जब बतानी चाही तो वह बोलने का मौका नहीं दे रहा था।वह इतना शातिर था कि केवल अपनी ही बात कह रहा था।लेकिन फिर भी विजय कुमार पटेल ने उस फर्जी दरोगा को बताया कि उन्होंने कोई भी गंदी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है।आपको इसकी सूचना गलत मिली है।लेकिन तभी उनका ध्यान आजकल हो रही डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं पर चला गया। उन्होंने उससे कहा कि वह TV9 भारत समाचार के प्रयागराज मंडल के प्रभारी हैं। और आप उन पर ऐसे कैसे फर्जी मुकदमा लिख सकते हैं। उस फर्जी दरोगा ने फोन काट दिया।विजय कुमार पटेल ने उसकी कुछ बातों को रिकॉर्ड कर लिया था।

बताते चलें कि इस समय अचानक डिजिटल अरेस्ट करने की घटनाएं बढ़ रही हैं।आए दिन कहीं ना कहीं कोई ना कोई इस तरह की घटनाओं का शिकार हो रहा है।इन घटनाओं में एक महिला की मृत्यु भी हो चुकी है।लखनऊ के नामी अस्पताल की महिला डॉक्टर भी इनका शिकार बन चुकी है।उसे 90 हजार की ठगी की जा चुकी है।कुमार विश्वास के पिता और अनामिका जैन अम्बर की माता भी इनका शिकार बन चुकी है।प्रशासन को ऐसे मामलों में बहुत अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें : वक्फ बोर्ड की बैठक में कल्याण बनर्जी ने शीशे की बोतल मेज पर पटक दी वह घायल हुए बैठक स्थगित 

YOU MOST READ 

1  दिवाली पर योगी मोदी का किसानों को तोहफा धान खरीद समर्थन मूल्य में 117 की बढ़ोतरी कर दी

2  पंपिंग बाघ अब तक पांच से अधिक किसानों को बना चुका निवाला जंगल में छोड़ने के चांस बहुत कम 

3  पति पत्नी के बीच आई दूसरी महिला आगरा की कॉलोनी में खूब हुआ हंगामा 

4  सिपाही दूसरे की पत्नी से अफेयर चला रहा था पति ने पत्नी के साथ उसे रंगे हाथों पकड़ लिया हुआ निलंबित 

5  टेक होम राशन का चालान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और कोटेदारों को 20 दिन पहले मिल चुका सप्लाई विभाग से नहीं हो रही डिलीवरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More