टेक होम राशन का चालान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और कोटेदारों को 20 दिन पहले मिल चुका सप्लाई विभाग से नहीं हो रही डिलीवरी
बहराइच के सप्लाई ऑफिस के जिम्मेदार अधिकारी विकासखंड तेजवापुर के ग्राम पंचायत नेवादा के कोटेदार निरंकार सिंह से बता रहे हैं कि आंगनबाड़ी को मिलने वाले टेक होम राशन की डिलीवरी का चालान उन्हें अब तक नहीं मिला है।इसलिए वह इसका चावल नहीं दे सकते। जबकि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और कोटेदारों को उनके विभाग से 20 दिन पहले टेक होम राशन मिलने का चालान मिल चुका है। ऐसे में विकासखंड तेजवापुर के ग्राम पंचायत नेवादा के कोटेदार निरंकार सिंह यहां की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पास चालान होने के बाद भी उनको चावल नहीं दे पा रहे हैं।
टेक होम राशन का चालान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और कोटेदारों को 20 दिन पहले मिल चुका सप्लाई विभाग से नहीं हो रही डिलीवरी
The challan of take home ration received by Anganwadi workers and Kotedars 20 days ago is not being delivered from the supply department.Vishva Bharti : Gorakhnath Duve : UP : Lucknow Desk : Bahraich : यूपी के बहराइच में कुपोषित बच्चों का कुपोषण मिटाने के लिए मिलने वाला पोषाहार टेक होम राशन का चावल सप्लाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कोटेदारों को नहीं दे रहे हैं। विकासखंड तेजवापुर के ग्राम पंचायत नेवादा के कोटेदार निरंकार सिंह ने पूछने पर बताया कि सप्लाई विभाग के अधिकारी उनसे कह रहे हैं कि उनको शासन की तरफ से टेक होम राशन डिलीवरी के चावल को देने के लिए इसका चालान अभी तक नहीं मिला है।जब तक उनको कोई आदेश नहीं मिलेगा तब तक वह इसे नहीं दे सकते। जबकि सभी कोटेदारों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को इसका चालान 20 दिन पहले ही मिल चुका है।
टेक होम राशन का चालान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और कोटेदारों को 20 दिन पहले मिल चुका सप्लाई विभाग से नहीं हो रही डिलीवरी
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो जाता है कि क्या यूपी की योगी सरकार कुपोषित बच्चों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है। जो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और कोटेदारों को उसके वितरण के लिए चालान 20 दिन पहले दे चुकी है,और सप्लाई विभाग को जहां से उसकी डिलीवरी होनी है उसको अभी तक उसका चालान और आदेश नहीं दिया है। यह कैसे संभव हो सकता है। लगता है इस मामले में कहीं कोई बड़ा खेल हो रहा है।
जिलाधिकारी मोनिका रानी शासन प्रशासन को समय से कार्य करने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगा रही है।तो वहीं सप्लाई विभाग उनके प्रयासों पर पानी फेर रहा है।विकासखंड तेजवापुर में जब आंगनवाड़ी विभाग ने कुपोषित बच्चों का कुपोषण मिटाने के लिए उनको मिलने वाला टेक होम राशन के चावल का चालान सभी कोटेदारों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पास भेज दिया है। तो यह कैसे हो सकता है कि उसे देने के लिए सप्लाई विभाग को अभी तक कोई चालान और आदेश नहीं मिल पाया है।ऐसे में इस मामले में खुले तौर पर भ्रष्टाचार के संकेत मिल रहे हैं। जिलाधिकारी बहराइच को इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेकर तत्काल एक्शन लेते हुए कार्रवाई करने की आवश्यकता है तभी आए दिन हो रहे भ्रष्टाचारों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लग पायेगा।
बता दें कि सभी विभागों का सीयूजी नंबर है लेकिन बहराइच के सप्लाई विभाग का कोई भी सीयूजी नंबर नहीं है।जिससे किसी समस्या के होने पर कोई व्यक्ति यहां के जिला सप्लाई अधिकारी से बात कर सके।सबसे बड़ी समस्या यहीं से शुरू होती है।
विगत कई वर्षो से बहराइच के सप्लाई विभाग के अधिकारी और कोटेदारों के गठजोड़ से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिलने वाले पोषाहार को इसी तरह गायब कर दिया जाता है। उसका कोई पता नहीं चलता।जैसे कि इस समय पिछले तीन महीने का टेक होम राशन का चावल गायब है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और कोटेदारों को आंगनवाड़ी विभाग की तरफ से से इसे मिलने वाला चालान उनको मिल चुका है।लेकिन उसका चावल उन्हें नहीं मिल रहा। इससे कुपोषित बच्चों को इसे कहां से दिया जाए।
YOU MOST READ
1 भाजपा विधायक के परिजन आईसीयू में घुसे अस्पताल कर्मियों से की मारपीट बरसाए लात घूसे
2 सनातन विरोधी पोस्ट डालने पर आधा दर्जन छात्रों ने दसवीं के दलित छात्र को पीटा धार्मिक नारे लगवाए
3 दिवाली पर योगी मोदी का किसानों को तोहफा धान खरीद समर्थन मूल्य में 117 की बढ़ोतरी कर दी
4 पंपिंग बाघ अब तक पांच से अधिक किसानों को बना चुका निवाला जंगल में छोड़ने के चांस बहुत कम
5 पति पत्नी के बीच आई दूसरी महिला आगरा की कॉलोनी में खूब हुआ हंगामा