महाकुंभ 2025: संगम स्नान के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, स्कूलों में छुट्टी घोषित
माघ पूर्णिमा स्नान के बाद लाखों श्रद्धालु धर्मनगरी अयोध्या में सरयू नदी में स्नान करेंगे और मंदिरों में दर्शन-पूजन करेंगे
- महाकुंभ 2025: संगम स्नान के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, स्कूलों में छुट्टी घोषित
आयुष पाण्डेय : अयोध्या। महाकुंभ मेला 2025 के मद्देनजर माघ पूर्णिमा स्नान के बाद लाखों श्रद्धालु धर्मनगरी अयोध्या में सरयू नदी में स्नान करेंगे और मंदिरों में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके चलते अयोध्या धाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के एकत्रित होने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम, अयोध्या ने स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया है।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन, लोकनृत्य में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और स्कूलों की छुट्टी
अभी भी अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं, और आगामी दिनों में भीड़ और बढ़ने की संभावना है। इसे देखते हुए प्रशासन ने 11 फरवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक अयोध्या धाम क्षेत्र में स्थित सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों पर लागू होगा, चाहे वे परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, या निजी मान्यता प्राप्त (CBSE/ICSE बोर्ड सहित) हों।
बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं रहेंगी जारी
इस अवकाश आदेश का प्रभाव बोर्ड परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा। जो भी प्रयोगात्मक परीक्षाएं पहले से निर्धारित हैं, वे तय कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित विद्यालयों में संचालित की जाएंगी।
शिक्षकों और कर्मचारियों को रहना होगा उपस्थित
छात्र-छात्राओं के लिए भले ही अवकाश रहेगा, लेकिन परिषदीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और अन्य कर्मचारियों को विद्यालय अवधि में उपस्थित रहना होगा। उन्हें DT, UDISE, AAPAR ID व अन्य प्रशासनिक कार्यों का निष्पादन करना होगा।
आदेश का कड़ाई से पालन अनिवार्य
नगर निगम, अयोध्या ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश का सभी स्कूलों द्वारा कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि प्रशासनिक व्यवस्था सुचारू बनी रहे और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन, लोकनृत्य में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक
YOU MOST READ
1 विकास की नई इबारत लिखने को बेताब मिल्कीपुर : होली के बाद 54 किमी सड़क होगी चकाचक
2 रिश्वत लेते पकड़ा गया असिस्टेंट कमिश्नर, विजिलेंस टीम ने मुरादाबाद से किया गिरफ्तार
3 राम मंदिर के प्रथम शिलान्यासकर्ता कामेश्वर चौपाल का निधन, अयोध्या में शोक की लहर
4 कलाग्राम में कलाकारों ने बिखेरा जलवा : सांस्कृतिक कुंभ में गूंजे लोकगीत, थिरके कदम
5 मिल्कीपुर उपचुनाव में खिला कमल : मोदी-योगी की नीतियों पर जनता का भरोसा: चंद्रभानु पासवान