मां की सतर्कता से बची मासूम पिता के साथ सो रही बच्ची को पड़ोसी उठा कर ले जा रहा था
The innocent girl, who was saved by her mother’s vigilance, who was sleeping with her father, was being taken away by a neighbor. Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Agra : आगरा के रुनकता मे मासूम बच्ची पिता के साथ चारपाई पर सो रही थी।रविवार की रात में छः साल की बच्ची को पड़ोसी युवक उसे उठाकर ले जा रहा था।तभी बच्ची की मां ने उसे देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया।इस पर वह बच्ची को छोड़कर भाग खड़ा हुआ।उस पर दो हजार रूपये चोरी करने का भी आरोप है।आरोपी पुलिस हिरासत में है।
मां की सतर्कता से बची मासूम पिता के साथ सो रही बच्ची को पड़ोसी उठा कर ले जा रहा था
यह भी पढ़ें : रायबरेली में पीने का पानी मांगी तो पकड़ा दी तेजाब की बोतल मुंह जबड़ा सब जल गया
मां की सतर्कता से बची मासूम पिता के साथ सो रही बच्ची को पड़ोसी उठा कर ले जा रहा था।आगरा में सिकंदरा क्षेत्र के एक गांव का एक मजदूर परिवार किराए पर कमरा लेकर रहता है।बच्ची के पिता ने अपने आरोप में पुलिस को बताया कि रविवार की रात में वह मासूम बच्ची के साथ सो रहा था।तभी आधी रात के करीब उसकी नींद खुलने पर बेटी उसके साथ चारपाई पर नहीं थी।बगल में ही उनका पर्स पड़ा था।
पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि उसने पत्नी को जब यह बताया तो उसने घबराहट में बेटी को आवाज दी।आवाज सुनकर पड़ोसी युवक बच्ची को छोड़कर भाग निकला। पीड़ित परिवार ने थाना सिकंदरा में अमित कुमार के विरुद्ध छेड़छाड़ की कोशिश करने की तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें : रायबरेली में पीने का पानी मांगी तो पकड़ा दी तेजाब की बोतल मुंह जबड़ा सब जल गया
YOU MUST READ
1 लापरवाही बरतने में 26 चिकित्सकों की बर्खास्तगी के निर्देश जारी-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
2 लखनऊ पुलिस ने ऐसा कर दिया जिससे पुलिस पर लगने वाले सारे दाग धुल गए इंस्टाग्राम का चमत्कार
3 दिन दुपहरी इंजीनियर की बेटी का हुआ अपहरण मांगी तीन करोड़ की फिरौती फिर जो हुआ
4 एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीसीएसयू कैंपस में तोड़फोड़ की हंगामा किया आरआरएफ ने लाठी फटकारी
5 यात्री के इंडिगो स्टाफ पर थप्पड़ जड़ने से खूब हंगामा हुआ लखनऊ एयरपोर्ट सोमवार को इसका गवाह बना