लखनऊ पुलिस ने ऐसा कर दिया जिससे पुलिस पर लगने वाले सारे दाग धुल गए -इंस्टाग्राम का चमत्कार
लखनऊ में एक छात्रा घर के अंदर फांसी लगाने की कोशिश में जुटी थी।इंस्टाग्राम पर इसका लाइव वीडियो बन रहा था।इंस्टाग्राम से पुलिस को अलर्ट मिला।पुलिस ने घर के अंदर फांसी पर लटकने जा रही छात्रा को फांसी पर लटकने से चंद सेकंड पहले ही उसे ऐसा करने से रोक लिया।
अनिल बाजपेयी
सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर
लखनऊ पुलिस ने ऐसा कर दिया जिससे पुलिस पर लगने वाले सारे दाग धुल गए -इंस्टाग्राम का चमत्कार
इंस्टाग्राम से पुलिस अलर्ट हुई फांसी पर लटक रही यूपी की लड़की की बच गई जान
Lucknow Police did this, due to which all the stains on the police were washed away. Miracle of Instagra.Vishva Bharti : Editor Pic : UP : Lucnow : इंस्टाग्राम फेसबुक ट्विटर जैसे सोशल मीडिया दिल बहलाने के लिए अपनी बात रखने उसे शेयर करने व दोस्ती करने के प्लेटफार्म के रूप में मशहूर हैं।कुछ लोग इसमे तरह-तरह के वीडियो बनाते हैं और पैसे भी उठा रहे हैं।वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो ऐसे वीडियो बनाकर इसमें पोस्ट करते हैं।जो उनके परिवार के लिए ना भूलने वाली बात बन रही है।
लखनऊ पुलिस ने ऐसा कर दिया जिससे पुलिस पर लगने वाले सारे दाग धुल गए -इंस्टाग्राम का चमत्कार
यह भी पढ़ें : लापरवाही बरतने में 26 चिकित्सकों की बर्खास्तगी के निर्देश जारी-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
लखनऊ पुलिस ने ऐसा कर दिया जिससे पुलिस पर लगने वाले सारे दाग धुल गए।इंस्टाग्राम का चमत्कारइसी तरह की कोशिश में लखनऊ की एक छात्रा लगी हुई थी।घर के अंदर फांसी लगाने के प्रयास में वह जुटी थी।दूसरी ओर इंस्टाग्राम पर इसका लाइव वीडियो भी बन रहा था।छात्रा की मंशा को इंस्टाग्राम ने भांप लिया और इंस्टाग्राम की कमेटी मेटा तत्काल एक्टिवेट हुई।उसने इसकी सूचना लखनऊ पुलिस को दे दी। साथ-साथ छात्रा की लोकेशन भी पुलिस को शेयर कर दी।कुछ ही मिनट में पुलिस छात्रा के घर पहुंची।उसके फांसी पर लटकने से कुछ सेकंड पूर्व उसे ऐसा करने से रोक लिया।
घटना नेगोहां थाना क्षेत्र की है।यहां पर एक छात्रा ने परिवार को जानकारी दिए बिना एक सहपाठी से आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली थी।दो साल पहले से छात्र घर पर थी।सहपाठी उसे अपने साथ घर में रखने को तैयार नहीं हुआ।इससे छात्रा का उसके प्रेमी से झगड़ा हुआ।शुक्रवार की रात को 12 बजे युवती के मन पर ऐसा असर हुआ कि उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फैसला कर लिया।
छात्रा प्रेमी और परिवार दोनों को दिखाने के लिए अपनी मौत के लाइव वीडियो को इंस्टाग्राम पर रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया।छात्रा जैसे ही पंखे से अपने दुपट्टे को बांधा इंस्टाग्राम के एक्टिव एआई अर्थात आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने सारा मामला समझ लिया।फिर छात्रा के फांसी लगाने की कोशिश की सूचना तत्काल लखनऊ पुलिस के मीडिया सेल को उसकी लोकेशन के साथ भेज दी। इंस्टा की कंपनी मेटा का मैसेज जैसे ही पुलिस को मिला।पुलिस ने बिना कोई देर किए छात्र के घर पहुंच गई।
उस समय तक छात्रा गले में फांसी का फंदा डालने ही वाली थी।साथ में वह यह भी बोल रही थी कि अब मैं जान देने जा रही हूं।इससे पहले कि वह फांसी पर लटकती।पुलिस उसके कमरे का दरवाजा तोड़कर वहां पहुंच गई। छात्रा को जान देने से बचा लिया।
एसओ निगोहां अनुज तिवारी ने इस घटना पर बताते हुए कहा कि 12:15 पर पुलिस की टीम छात्र के घर पहुंच गई।दरवाजा खुलवाने का प्रयास हुआ पर इसमें सफलता नहीं मिली। तत्काल दरवाजा तोड़ा गया।पुलिस कमरे में पहुंची। एसओ के अनुसार पंखे से दुपट्टा लटका हुआ था।छात्रा उसका वीडियो बनाकर खुदकुशी करने ही वाली थी।तभी पुलिस के वहां समय से पहुंचने से उसे बचा लिया गया। छात्रा की काउंसलिंग हुई।और उसे परिवार को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें : लापरवाही बरतने में 26 चिकित्सकों की बर्खास्तगी के निर्देश जारी-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
YOU MUST READ
1 प्यार के नशे में एक युवक बुर्का पहन कर प्रेमिका से मिलने आ गया उसकी खूब धुनाई हुई
2 अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को दी कुर्सी पीड़िता 10 घंटे चौकी में बैठाई गई इंचार्ज निलंबित
3 दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर चलती कार में शिक्षिका की हत्या 50 लाख कर्ज लौटाने का मामला
4 छात्राओं को गन्दा वीडियो दिखाने पर सरकारी मास्टर गए थाने पुलिस कर रही पूछताछ
5 तुम्हारे बाप का खाते हैं बुलडोजर से गिरा देंगे घर।दबिश पर पहुंचे एसएचओ ने महिला से की दबंगई