दिन दुपहरी इंजीनियर की बेटी का हुआ अपहरण मांगी तीन करोड़ की फिरौतीफिर जो हुआ

मेरठ में जल निगम के इंजीनियर महबूब हक की सात साल की बेटी का सोमवार की दोपहर में दिन के उजाले में घर के दरवाजे से अपहरण हो गया।बदमाशों ने सेंट्रो कार से बच्ची को लेकर चंपत हो गए।इसके बाद बदमाशों ने इंजीनियर को फोन कॉल करके तीन करोड़ की फिरौती की मांग की।

0 172

दिन दुपहरी इंजीनियर की बेटी का हुआ अपहरण मांगी तीन करोड़ की फिरौती फिर जो हुआ

पुलिस सीसीटीवी फुटेज तलाश रही थी इसी बीच इंजीनियर की बेटी 2 घंटे बाद वापस घर लौट आई 

Engineer’s daughter was kidnapped in the afternoon, a ransom of Rs 3 crore was demanded, what happened next..Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow : मेरठ में जल निगम के इंजीनियर महबूब हक की सात साल की बेटी का सोमवार की दोपहर में दिन के उजाले में घर के दरवाजे से अपहरण हो गया।बदमाशों ने सेंट्रो कार से बच्ची को लेकर चंपत हो गए।इसके बाद बदमाशों ने इंजीनियर को फोन कॉल करके तीन करोड़ की फिरौती की मांग की।एसएसपी एसपी सिटी सहित पुलिस का पूरा कुनबा बच्ची की खोज में लग गया।दो घंटे बाद बच्ची स्वयं ही घर पहुंच गई।बच्ची ने बताया कि बदमाश उसे उसके घर से कुछ दूर ले जाकर पेड़ के पास छोड़ गए।इस घटना के खुलासे में पुलिस जांच में जुट गई है।

दिन दुपहरी इंजीनियर की बेटी का हुआ अपहरण मांगी तीन करोड़ की फिरौती फिर जो हुआ

यह भी पढ़ें : लखनऊ पुलिस ने ऐसा कर दिया जिससे पुलिस पर लगने वाले सारे दाग धुल गए इंस्टाग्राम का चमत्कार

दिन दुपहरी इंजीनियर की बेटी का हुआ अपहरण मांगी तीन करोड़ की फिरौती फिर जो हुआ बिहार के कटिहार जिले में सहपुर गांव के महबूब हक शास्त्री नगर सेक्टर नौ में अपनी पत्नी उमअबीबा और उनकी इकलौती बेटी मायशा के साथ परिवार सहित रहते हैं।महबूब जल निगम में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात हैं।उनकी बेटी मायशा सेंट थॉमस स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा है।वह रोजाना की तरह सोमवार को भी स्कूल गई थी।

दोपहर में बच्ची के स्कूल से उसके आने के समय इंजीनियर महबूब भोला झाल पर किसी निर्माण की साइट पर गए हुए थे।तभी अचानक उनके मोबाइल पर कॉल आई कि आपकी बेटी का अपहरण हो गया है।अगर उसकी सलामती चाहते हो तो फॉरेन तीन करोड़ की व्यवस्था कर लो।पुलिस को इसके बारे में भूल कर मत बताना।फिरौती की रकम कैसे और कहां देनी है।इसे हम आपको बाद में बताएंगे।फिर फोन कटने के बाद दोबारा एक बार फिर महबूब के फोन पर कॉल आ गई।उसने बताया कि पैसा तुम्हें नहीं लाना है।बल्कि अपने ड्राइवर को भेजो।महबूब ने तत्काल घर पर कॉल करके पूछा तो पत्नी मायशा ने मासूम बेटी के घर वापस नहीं आने की जानकारी दी।

पुलिस फुटेज चेक कर रही थी और मासूम घर पहुंच गई

 

इंजीनियर के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को जाँचा गया तो एक नकाबपोश युवक बच्ची को गेट पर टेंपो से उतारा फिर गेट तक ले जाते हुए दिखा।इसके उपरांत वह उसे ले जाकर सेंट्रो में जाता हुआ नजर आया। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने पूरे मामले की जानकारी ली।फिर नौचंदी थाना पुलिस उसके साथ क्राइम ब्रांच की टीम को शहर में चेकिंग के लिए लगा दी। शहर के चप्पे चप्पे पर चेकिंग होने लगी।

 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह एवं एसपी क्राइम बच्ची के घर पहुंचे।परिजनों से बात की। फिर सीसीटीवी फुटेज चेक करने लगे।इसी मध्य दो घंटे बाद बच्ची स्वयं ही अपने घर पहुंच गई।पुलिस की पांच से अधिक टीमें आरोपी की पहचान उन्हें पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं।

एसपी ने कहा संदेह के घेरे में आए लोगों से पूछता जारी

संडे के घेरे में आए हुए कई लोगों से पूछताछ हो रही है बच्ची का अपहरण फिरौती लेने की नीयत से किया गया था या फिर इसके पीछे कोई अन्य वजह है इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है जल्द ही सभी बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा डॉ विपिन ताडा एसएसपी

ये बोले एसएसपी

संदेह के घेरे में आए कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। बच्ची का अपहरण फिरौती लेने के इरादे से किया गया या फिर इसके पीछे कोई दूसरी वजह है। इन सब बिंदुओं पर जांच चल रही है। सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा- एसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा

यह भी पढ़ें : लखनऊ पुलिस ने ऐसा कर दिया,जिससे पुलिस पर,लगने वाले सारे दाग धुल गए।इंस्टाग्राम का चमत्कार

YOU MUST READ 

1  अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को दी कुर्सी पीड़िता 10 घंटे चौकी में बैठाली गई इंचार्ज निलंबित

2  दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर चलती कार में शिक्षिका की हत्या 50 लाख कर्ज लौटाने का मामला

3  छात्राओं को गन्दा वीडियो दिखाने पर सरकारी मास्टर गए थाने पुलिस कर रही पूछताछ

4  तुम्हारे बाप का खाते बुलडोजर से गिरा देंगे घर दबिश पर पहुंचे एसएचओ ने महिला से की दबंगई

5  लापरवाही बरतने में 26 चिकित्सकों की बर्खास्तगी के निर्देश जारी-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More