एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीसीएसयू कैंपस में तोड़फोड़ की हंगामा किया आरआरएफ ने लाठी फटकारी

मेरठ में भ्रष्टाचार अनियमितता सहित 20 मुद्दों पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय सोमवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं के हंगामा का गवाह बना।यहां एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ और हंगामा किया।

0 40

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीसीएसयू कैंपस में तोड़फोड़ की,हंगामा किया आरआरएफ ने लाठी फटकारी

ABVP workers vandalized and created ruckus in CCSU campus, RRF lathicharged. Vishva Bharti : Vinod Rashtogi UP : Meeruthh : मेरठ में भ्रष्टाचार अनियमितता सहित 20 मुद्दों पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय सोमवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं के हंगामा का गवाह बना।यहां एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ और हंगामा किया।यहां सर छोटूराम के एक शिक्षक की टिप्पणी के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य भड़क उठे।और बीसी ऑफिस में तोड़फोड़ की। आरआरएफ ने छात्रों पर लाठियां भांजी। और उन्हें खदेड दिया।इस बीच तीन छात्र घायल हुए।एक छात्र की नाक से खून बहने लगा।इस पर देर शाम तक वार्ता चली। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी अधिकांश मांगे मान लीं।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीसीएसयू कैंपस में तोड़फोड़ की हंगामा किया आरआरएफ ने लाठी फटकारी

यह भी पढ़ें : दिन दुपहरी इंजीनियर की बेटी का हुआ अपहरण मांगी तीन करोड़ की फिरौती फिर जो हुआ

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीसीएसयू कैंपस में तोड़फोड़ की हंगामा किया आरआरएफ ने लाठी फटकारी।यहां 36वें दीक्षांत समारोह से एक दिन पूर्व। एबीवीपी ने कैंपस में जोरदार हल्ला बोला। सुबह 10 बजे मेरठ मुरादाबाद और सहारनपुर सहित एबीवीपी के 14 जिलों के कार्यकर्ता सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंच गए।इसी के बाद छात्र पैदल मार्च करते हुए कुलपति कार्यालय पहुंच वहां हंगामा खड़ा कर दिया।

 

इस बीच,एबीवीपी के छात्रों ने कुलपति के खिलाफ खूब नारे लगाए।हंगामा बढ़ते हुए देखकर वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया। चार घंटे बीत जाने पर भी जब कुलपति संगीता शुक्ला छात्रों से मिलने नहीं आई।तब वह वीसी ऑफिस में घुसने का प्रयास शुरू कर दिया। सुरक्षा कर्मी उन्हें किसी तरह वहां जाने से रोक सके।इस बीच खूब धक्का मुक्की भी हुई। हंगामा बढ़ते हुए देखकर वीसी छात्रों से मिलने पहुंच गईं।

वीसी के चार कदम चलने में चार घंटे क्यों लगे

 

जब कुलपति धरना स्थल पर आईं तो छात्र भड़क उठे।वह बोले हम लोग यहां चार घंटे से धरना पर बैठे हैं।पर आपको चार कदम चलने के लिए चार घंटे क्यों लगे।इस पर वीसी ने उन्हें किसी तरह समझाबुझा कर शांत कर दिया।इस बीच में सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज के एक शिक्षक की टिप्पणी से बात फिर बिगड़ गई।एबीवीपी कार्यकर्ता नारेबाजी करने पर उतर आए।तो कुलपति फिर अंदर चली गईं।इससे छात्र फिर भड़क उठे और चैनल तोड़ने की कोशिश शुरू कर दी।

 

आरआरएफ की टुकड़ी ने छात्रों को वहां जाने से रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन एक कार्यकर्ता से आरआरएफ कर्मी की हाथापाई होने लगी।फिर क्या कार्यकर्ता दुगने उत्साह से भड़क उठे। वहां तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी।

यहां गुस्साए छात्रों ने गमले को उठाकर फेंक दिया।कुलपति की कार को भी नहीं बख्शा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आरआरएफ ने लाठियां भांजी।।इससे वहां भगदड़ मच गई। गुस्सा हुए छात्र कुलपति दफ्तर के सामने,धरने पर बैठ गए।

 

जब छः घंटे हंगामा होते हुए बीत गए फिर विश्वविद्यालय ने एबीवीपी की मांगों को मान लिया।विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह के उपरांत सभी बिंदुओं पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं को कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से कॉलेज में स्नातकों की 33 प्रतिशत सीटें अचानक बढ़ा दी।

विश्वविद्यालय ने डीएसडब्ल्यू चीफ प्राक्टर और भवन समेत अन्य सभी समितियां को भंग कर दिया। पुनः 14 सितंबर तक पुनर्गठन करने का भरोसा दिलाया।इन सभी समितियां में चुनिंदा प्रोफेसर,लंबे समय से बने हुए हैं।विश्वविद्यालय ने राजभवन एवं शासन के साथ हुई बैठकों में सभी प्रकार के हुए खर्च की संपूर्ण जानकारी मुहैया कराने

विश्वविद्यालय कॉलेजों की आपत्तियों पर जांच करवाकर कार्रवाई करने टाइमपास में नियमित एवं सेल्फ फाइनेंस कोर्स के छात्रों की हॉस्टल की फीस को सामान रखने के प्रस्ताव पर विचार करने का भरोसा दिया।विश्वविद्यालय ने अंग्रेजी विषय में,मेडल के विवाद पर इसको स्थगित कर दिया।अब मामले की जांच के उपरांत अगले समारोह में इस पर निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : दिन दुपहरी इंजीनियर की बेटी का हुआ अपहरण मांगी तीन करोड़ की फिरौती,फिर जो हुआ

YOU MUST READ 

1  दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर चलती कार में शिक्षिका की हत्या 50 लाख कर्ज लौटाने का मामला

2  छात्राओं को गन्दा वीडियो दिखाने पर सरकारी मास्टर गए थाने पुलिस कर रही पूछताछ

3  तुम्हारे बाप का खाते हैं बुलडोजर से गिरा देंगे घर दबिश पर पहुंचे एसएचओ ने महिला से की दबंगई

4 लापरवाही बरतने में 26 चिकित्सकों की बर्खास्तगी के निर्देश जारी-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

5  लखनऊ पुलिस ने ऐसा कर दिया जिससे पुलिस पर लगने वाले सारे दाग धुल गए इंस्टाग्राम का चमत्कार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More