अनिल बाजपेयी
सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर
न्याय नहीं मिला तो परिवार सहित आत्महत्या कर लूंगा मृतक युवक के पिता बोले शासन में हड़कंप
If I don’t get justice, I will commit suicide along with my family, says father of deceased youth, stir in government.Vishva Bharti : Editor Pic : UP : Lucknow Desk : Bahraich : यूपी के बहराइच में मूर्ति विसर्जन पर महाराजगंज में दो समुदायों के बीच हुए झगड़े में हत्या कर दिए गए युवक के पिता कैलाशनाथ मिश्रा ने बताया कि मैं पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं। अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो पूरे परिवार सहित आत्मदाह कर लूंगा। उनके इस बयान से शासन में हड़कंप मचा हुआ है।
न्याय नहीं मिला तो परिवार सहित आत्महत्या कर लूंगा मृतक युवक के पिता बोले शासन में हड़कंप
यह भी पढ़ें : घूम घूम कर लोगों के बीच पहुंच रहीं डीएम और एसएसपी लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाती हुईं
बता दें कि बहराइच मे महसी तहसील के महाराजगंज में मूर्ति विसर्जन पर दो समुदायों के बीच हुए झगड़े में रामगोपाल मिश्रा को कुछ लोग अपने घर में खींच ले गए थे। फिर उनकी हत्या कर दी थी।इस मामले में बृहस्पतिवार को हुए एनकाउंटर में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी थी।पुलिस ने मुठभेड़ में गोली लगने वाले आरोपियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को सीजेएम की अदालत में पांचो आरोपियों को पेश करने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मृतक युवक राम गोपाल मिश्रा के पिता कैलाश नाथ मिश्रा ने पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि हमको उचित न्याय नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि जो उनके बेटे के साथ हुआ है वहीं आरोपियों के साथ भी होना चाहिए। जबकि मृतक युवक की पत्नी रोली मिश्रा ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
आज शुक्रवार को पांचों मुख्य आरोपी सीजेएम की कोर्ट से सीधे जेल रवाना कर दिए गए
महसी तहसील के महाराजगंज में मूर्ति विसर्जन पर हुए झगड़े के मुख्य आरोपियों को नानपारा के हांडा बसहरी नहर के नजदीक हुई पुलिस की मुठभेड़ में,मोहम्मद तालीम उर्फ शब्बू एवं सरफराज उर्फ रिंकू के पैर में गोली लगने से घायल हो गए थे। उन्हें इसके बाद पहले नानपारा सीएचसी फिर वहां से बहराइच मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया था।
जबकि तीन अन्य आरोपियों को फहीम अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफजल को उनके साथ गिरफ्तार कर लिया गया था। पांचो मुख्य आरोपियों को शुक्रवार को सीजेएम आवास पर पेश करने के बाद आरआरएफ पीएसी और पुलिस की कड़ी निगरानी में 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल रवाना कर दिया गया।
मूर्ति विसर्जन पर सुनियोजित ढंग से खराब किया गया सामाजिक सौहार्द
पांचो मुख्य आरोपियों को जेल जाने के पहले हत्यारोपी मोहम्मद सरफराज एवं मोहम्मद तालिब को पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुठभेड़ मे गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की जांच से खुलासा हुआ है कि हत्यारोपियों के इरादे अत्यंत खतरनाक थे।इन लोगों ने हत्या में इस्तेमाल की गई बंदूक को पहले से ही लोड करके छुपा रखा था।
उसी के साथ एक और असलहा भी वहां पर रख लिया था।जिस की आवश्यकता होने पर वह एक बार फिर माहौल को खराब कर सकें।इसका पता इसी से चल जाता है कि उन्होंने पकड़े जाने से पहले पुलिस की टीम पर फायरिंग भी की थी।पुलिस ने बताया कि महाराजगंज में रविवार को जो कुछ भी हुआ था,वह बहुत सुनियोजित तरीके से किया गया है । मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद की छत पर पहले से ही पत्थर और इंटें जमा करके रखी गई थीं।उसी के साथ कांच की बोतल भी रखी गई थी।पुलिस ने इन सभी चीजों को आरोपियों की छत से बरामद किया है।
यह भी पढ़ें : घूम घूम कर लोगों के बीच पहुंच रहीं डीएम और एसएसपी लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाती हुईं
YOU MOST READ
1 अमन व शांति के लिए पूर्व मंत्री यासर शाह और जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने अपील की
2 जिलाधिकारी मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला ने कर दिखाया सुरक्षा का भरोसा जगाया
3 दुश्मनी खत्म और जीवन बचाने की खातिर पांच करोड़ दो लॉरेंस गैंग की सलमान को धमकी
4 सुहागरात पर दुल्हन प्रॉपर्टी अपने नाम करने देवर से गाली गलौच की सास के जेवर लेकर फरार
5 बाहरी लोगों के प्रवेश पर बैन लगा लखनऊ से की जा रही निगरानी जुमे की नमाज पर हाई अलर्ट