जिलाधिकारी मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला ने कर दिखाया सुरक्षा का भरोसा जगाया 

नानपारा कस्बे का भ्रमण कोतवाली का निरीक्षण घंटाघर से रोडवेज रूटमार्च कर डीएम मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला ने बहराइच के लोगों में सुरक्षा का भरोसा जगाया उन्होंने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और भारी पुलिस बल के साथ इन जगहों पर पहुंचकर आम लोगों का साहस बढ़ा दिया 

0 241

         अनिल बाजपेयी 

सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर 

जिलाधिकारी मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला ने कर दिखाया सुरक्षा का भरोसा जगाया

District Magistrate Monica Rani and SSP Vrinda Shukla did it to instill confidence in security. Vishva Bharti : Editor Pic UP : Lucknow Desk : Bahraich : यूपी के बहराइच में नानपारा कस्बे का भ्रमण कोतवाली का निरीक्षण घंटाघर से रोडवेज रूटमार्च करते हुए डीएम मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला ने लोगों में सुरक्षा का एहसास और भरोसे का रोमांच भर दिया इस बीच उन्होंने महर्षि बाल्मिकी जयन्ती पर निकल रही शोभा यात्रा मे पहुंच कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का हाल-चाल जिम्मेदार अधिकारियों से लिया

जिलाधिकारी मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला ने कर दिखाया सुरक्षा का भरोसा जगाया

यह भी पढ़ें : अमन व शांति के लिए पूर्व मंत्री यासर शाह और जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने अपील की

बता दें कि बहराइच के इतिहास में पहली बार किसी जिला अधिकारी और एसएसपी के प्रयासों से मूर्ति विसर्जन पर महाराजगंज में एक मां भक्त की हत्या हो जाने के बाद भी उसके बदले में कोई दूसरी घटना नहीं हुई यह कोई छोटी बात नहीं है कि अचानक नाराज हुए एक समुदाय को बहराइच ही नहीं पूरे अवध क्षेत्र में भड़कने से रोक लिया कोई करे ना करें मैं डीएम और एसएसपी को उनके इस अभूतपूर्व कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूँ।

 

डीएम मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला ने लोगों में सुरक्षा का एहसास और भरोसे का रोमांच भर दिया इस बीच उन्होंने महर्षि बाल्मिकी जयन्ती पर निकल रही शोभा यात्रा मे पहुंच कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का हाल-चाल जिम्मेदार अधिकारियों से लिया

यह भी पढ़ें : अमन व शांति के लिए पूर्व मंत्री यासर शाह और जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने अपील की

YOU MOST READ 

1  22 करोड़ हड़पने वाले बिल्डर को ईडी ने गिरफ्तार किया,जांच में नहीं दे रहा था सहयोग 

2  बहराइच में इंटरनेट सेवा शुरू होने के बाद ढेर्रे पर लौट रही जिंदगी यहां एक चौथाई दुकाने खुलीं 

3  शेख हसीना के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ 18 नवंबर तक उन्हें पेश करने का आदेश

4  नेपाल भागने की कोशिश में सरफराज और तालिब का एनकाउंटर बहन ने एनकाउंटर पर सवाल उठाया

5  आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाई जाएगी अखिलेश ने सीएम योगी पर साधा निशाना 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More