अमन व शांति के लिए पूर्व मंत्री यासर शाह और जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने अपील की

पूर्व मंत्री यासर शाह,और जमीयत उलमा जिला बहराइच के सदर मौलाना कारी जुबेर अहमद कासमी व महासचिव मौलाना मो.इनायत उल्ला कासमी एवं जमीअत उलमा,यूपी के सचिव हाफिज मोहम्मद शईद अख्तर नूरी ने बहराइच के लोगों से खासकर मुस्लिम समुदाय से विशेष अपील की है कि वै जिले में अमन और शांति का माहौल बनाए रखें।

0 274

अमन व शांति के लिए पूर्व मंत्री यासर शाह और जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने अपील की

Former minister Yasar Shah and officials of Jamiat Ulama appealed for peace and tranquility.Vishva Bharti : Shakti Singh : UP : Lucknow Desk : Bahraich : यूपी के बहराइच में पूर्व मंत्री यासर शाह और जमीयत उलमा जिला बहराइच के सदर मौलाना कारी जुबेर अहमद कासमी व महासचिव मौलाना मो.इनायत उल्ला कासमी एवं जमीअत उलमा यूपी के सचिव हाफिज मोहम्मद शईद अख्तर नूरी ने बहराइच के लोगों से खासकर मुस्लिम समुदाय से विशेष अपील की है कि वै जिले में अमन और शांति का माहौल बनाए रखें। बीते दिनों कुछ अराजक तत्वों के कारण जिले का माहौल खराब हुआ था।लेकिन जमीअत उलमा के धर्म गुरुओं जिले के जनप्रतिनिधियों और संभरान्त गणमान्य जनों के साथ जिला प्रशासन की कोशिशों के फलस्वरुप अब हालात अच्छे हो रहे हैं।

अमन व शांति के लिए पूर्व मंत्री यासर शाह और जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने अपील की

यह भी पढ़ें : आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाई जाएगी अखिलेश ने सीएम योगी पर साधा निशाना 

बता दे कि पूर्व मंत्री यासर शाह और जमीयत उलमा जिला बहराइच के सदर मौलाना कारी जुबेर अहमद कासमी व महासचिव मौलाना मो.इनायत उल्ला कासमी एवं जमीअत उलमा यूपी के सचिव हाफिज मोहम्मद शईद अख्तर नूरी ने जिले की आवाम से अमन व शांति का माहौल बनाए रखते हुए अपने-अपने कामों को करने की अपील की है। इन सभी लोगों ने लोगों से अफवाहों से बचने की सलाह दी है। जिससे कि आपस का भाईचारा बना रहे।

पूर्व मंत्री और सपा नेता यासर शाह फोटो विश्व भारती

बता दे कि पूर्व मंत्री यासर शाह और जमीयत उलमा जिला बहराइच के सदर मौलाना कारी जुबेर अहमद कासमी व महासचिव मौलाना मो.इनायत उल्ला कासमी एवं जमीअत उलमा यूपी के सचिव हाफिज मोहम्मद शईद अख्तर नूरी ने बहराइच के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आम जनमानस को कोई परेशानी ना उठाना पड़े।इन सभी लोगों ने अपनी अपील में जिले के लोगों से कहा कि हम सभी मिलकर जिले के खराब हुए माहौल को अपने सौहार्द, धैर्य,और मोहब्बत का पैगाम देते हुए अमन शांति और चैन की सामाजिक हवा को बनाने में सभी मिलकर सहयोग करें।

बता दे कि पूर्व मंत्री यासर शाह और जमीयत उलमा जिला बहराइच के सदर मौलाना कारी जुबेर अहमद कासमी व महासचिव मौलाना मो.इनायत उल्ला कासमी एवं जमीअत उलमा यूपी के सचिव हाफिज मोहम्मद शईद अख्तर नूरी ने अपनी अपील में कहा कि बहराइच के लोग एक दूसरे के लिए जीने,काम आने,और एक दूसरे के दुख में शामिल होने के अपने अजीम जज्बे को बनाए और जिंदा रखें।

यह भी पढ़ें : आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाई जाएगी अखिलेश ने सीएम योगी पर साधा निशाना 

YOU MOST READ 

1  मूर्ति विसर्जन पर एक की मृत्यु से पूरा अवध क्षेत्र झुलस जाता डीएम व एसपी ने ऐसा होने से रोक दिया

2  22 करोड़ हड़पने वाले बिल्डर को ईडी ने गिरफ्तार किया,जांच में नहीं दे रहा था सहयोग 

3  बहराइच में इंटरनेट सेवा शुरू होने के बाद ढेर्रे पर लौट रही जिंदगी यहां एक चौथाई दुकाने खुलीं 

4  शेख हसीना के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ 18 नवंबर तक उन्हें पेश करने का आदेश

5  नेपाल भागने की कोशिश में सरफराज और तालिब का एनकाउंटर बहन ने एनकाउंटर पर सवाल उठाया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More