समोसे के मसाले में निकली आधी छिपकली पांच साल का मासूम अस्पताल में भर्ती इलाज जारी

रीवा में समोसे के मसाले में आधी छिपकली निकली। इसके खाने से पांच साल का मासूम बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हो गया। उसका इलाज जारी है।बच्चे के परिजनों ने बताया कि दुकानदार के खिलाफ खाद्य विभाग में केस दर्ज कराएंगे।

0 103

समोसे के मसाले में निकली आधी छिपकली पांच साल का मासूम अस्पताल में भर्ती इलाज जारी

रीवा में समोसे के मसाले में निकली आधी छिपकली

समोसा खाने से पांच साल के मासूम की तबीयत बिगड़ी

मासूम का डॉक्टर कर रहे हैं इलाज परिजन करेंगे खाद्य विभाग में इसकी शिकायत

Half lizard found in samosa masala Five year old child admitted in hospital, treatment continues.Vishva Bharti : Manoj Mehra : Lucknow Desk : MP : Reeva : मध्य प्रदेश के रीवा में होटल की खाद्य सामग्री बहुत खतरनाक हो गयी है। यहां समोसा खरीद कर एक परिवार को बच्चे को खिलाना बहुत भारी पड़ा है। यहां समोसे के मसाले में मरी हुई छिपकली निकली है। इसे खाकर एक पांच साल का मासूम बच्चा बीमार पड़ गया है। परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।

समोसे के मसाले में निकली आधी छिपकली पांच साल का मासूम अस्पताल में भर्ती इलाज जारी

यह भी पढ़ें : महिलाओं के कपड़े की माप पुरुष दर्जी नहीं कर सकता यूपी महिला आयोग का सख्त फैसला

बता दें कि रीवा के निपनिया मोहल्ले में एक परिवार ने होटल से समोसा खरीदा।जैसे ही उसका एक टुकड़ा तोड़कर बच्चे को खिलाया। तब तक देखा कि उसके भीतर मरी हुई आधी छिपकली है। इसके बाद समोसे के एक टुकड़े को खा चुके पांच साल के बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने बच्चे को गांधी मेमोरियल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं।

होटल पर समोसा जलेबी खरीदना लोगों को भारी पड़ रहा है

यह घटना बृहस्पतिवार की बताई जा रही है। मासूम बच्चे के पिता पंकज शर्मा पत्नी का डॉक्टर से इलाज करवाने के बाद अपने दोस्त को साथ लेकर घर वापस लौट रहे थे।तभी रास्ते में रुक कर उन्होंने पास की एक दुकान से समोसा और जलेबी खरीद ली थी।

यह भी पढ़ें : महिलाओं के कपड़े की माप पुरुष दर्जी नहीं कर सकता यूपी महिला आयोग का सख्त फैसला

YOU MOST READ 

1  धारा 370 बहाली का वादा पूरा किया विधानसभा ने अपना काम कर दिया अब केंद्र की जिम्मेदारी -सीएम उमर अब्दुल्ला 

2  छठ पूजा में महिलाओं को कोई दिक्कत ना आए डीएम और एसपी ने कई घाटों का निरीक्षण किया

3  पहले सलमान और अब शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी मुंबई पुलिस जांच में जुटी 

4  नुक्कड़ सभा कर बीजेपी के लिए मांगा वोट कमल खिलाने घर घर पहुंची निर्मला पासवान

5  आंगनबाड़ी को जन्मतिथि और नाम परिवर्तन के कारण मानदेय भुगतान में आ रही बाधा दूर डीपीओ 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More