सरकार ने 41 दवाओं व सात फॉर्मूलेशन की कीमतें घटायीं एलर्जी दिल लिवर एवं मधुमेह के मरीजों को बड़ी राहत
केंद्र सरकार के 41 दवाओं,और सात फॉर्मूलेशन के कीमतों को कम करने से,लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।अब तक इन दवाओं की,ऊंची कीमत होने से,आम लोगों को,अपना इलाज कराने में,मुश्किलों का सामना,करना पड़ रहा था।
सरकार ने 41 दवाओं व सात फॉर्मूलेशन की कीमतें घटायीं एलर्जी दिल लिवर एवं मधुमेह के मरीजों को बड़ी राहत
केंद्र सरकार के इस फैसले से देश में 30 करोड़ से अधिक लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा
मूल्य निर्धारण सुधारो के लिए जिम्मेदार समिति में उद्योग क्षेत्र के प्रतिनिधियों को भी शामिल करने का फैसला लिया गया है
“Government reduced the prices of 41 medicines and seven formulations. Big relief to allergy, heart, liver and diabetes patients.Vishva Bharti : Akhilesh Rai : New Delhi : देश मे दिल लिवर दर्द मधुमेह एलर्जी व इन्फेक्शन के मरीजों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। उनकी दवाएं सस्ती हो गई हैं। केंद्र सरकार ने अब इन दवाओं की नई कीमतें तय कर दी है।राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने अपनी 123वीं बैठक में 41 दवाओं एवं सात फॉर्मूलेशन की कीमतें घटा दी हैं। इसके लिए अलग-अलग कंपनियों की दवाओं के खुदरा मूल्य नए शिरे से तय कर दिए गए हैं।मल्टीविटामिन एवं एंटीबायोटिक दवाएं भी कम किए गए मूल्य में शामिल हैं। गुरुवार को एनपीपीए ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
सरकार ने 41 दवाओं व सात फॉर्मूलेशन की कीमतें घटायीं एलर्जी दिल लिवर एवं मधुमेह के मरीजों को बड़ी राहत
सरकार ने 41 दवाओं और सात फॉर्मूलेशन की कीमतों को कम करके इनके मरीजों को बड़ी राहत प्रदान की है।एनपीपीए ने बीपी और शुगर सहित 69 दवाओं के मूल्य में बदलाव करके नई कीमतें फरवरी माह में लागू कर दी थीं। इसमें 31 फॉर्मूलेशन की दवाएं भी शामिल थीं।एनपीपीए के आदेश में पेंटाप्राजोल विटामिन डी 3 आइसोनियाजिड टेल्मिसर्टन बिसोप्रोलोल मेटफॉर्मिन सीटाग्लिप्टिन जैसी दवाएं और फॉर्मूलेशन शामिल किए गए थे।
देश में मौजूदा समय में,10 करोड़ से अधिक शुगर,एवं आठ करोड़ से अधिक लोग, बीपी से पीड़ित हैं।इसके अतिरिक्त विटामिन डी,गैस, तथा अन्य विटामिन की कमी से भी, लोग जूझ रहे हैं।एनपीपीए का यह फैसला,30 करोड़ से भी अधिक लोगों को,सीधा लाभ पहुंचाएगा।
एनपीपीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने,मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, दवाओं के लिए खुदरा मूल्य,और सीमा मूल्य मे,किया गया यह संशोधन, थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित है। इसके लिए कुछ समय पूर्व, कोरोनरी स्टेंट की कीमत में,बदलाव कर दिया गया था। वर्ष 2013 में,थोक मूल्य सूचकांक की वृद्धि, 0.00551 प्रतिशत हुई थी।
उन्होंने बताया कि,दवाओं एवं चिकित्सा उपकरणों की मूल्य निर्धारण सुधारों को, समय-समय पर लागू करने के लिए,एक जिम्मेदार समिति के विस्तार का, फैसला कर लिया गया है। इस समिति में पहली बार, उद्योग क्षेत्र के प्रतिनिधियों को, शामिल करने का फैसला, सरकार ने लिया है।
YOU MUST READ
1.“राम दरबार अब श्याम शिला पर बनेगा,अरुण योगीराज को मिल सकती है, इसके निर्माण की जिम्मेदारी।
2.“जीवन के अंतिम क्षणों में,कैंसर पीडित महिला को, उसकी आखिरी इच्छा पूरी करते हुए,कराया मतदान।
3.“ससुराल में दामाद का हुआ अपमान,घर आकर स्वयं को मारी गोली,पत्नी को लाने गया था युवक।
4.“पुलिस ने बंगाल के राज्यपाल बोस पर,नर्तकी के लगाए यौन उत्पीड़न की जांच रिपोर्ट, सरकार को सौंपी।