गर्लफ्रेंड करती रही शादी का इंतजार नहीं आया युवक तीन साल के रिलेशन में मिला धोखा
Girlfriend kept waiting for marriage, young man got cheated after three years of relationship.Vishva Bharti : Editor Pic : Ram Kumar Singh : New Delhi Desk : Jharkhand : Guva : झारखंड के गुवा में शादी के लिए एक लड़की मंदिर में युवक का इंतजार करती रही। लेकिन बॉयफ्रेंड नहीं आया।इसके पहले उसने युवती से शादी करने का वादा किया था। युवती और बॉयफ्रेंड के बीच तीन साल से रिलेशन थे।
लेकिन युवक ने युवती को धोखा दे दिया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने केस पंजीकृत कर लिया है। पुलिस प्रेमी की तलाश कर रही है।
गर्लफ्रेंड करती रही शादी का इंतजार नहीं आया युवक तीन साल के रिलेशन में मिला धोखा
बता दें कि झारखंड के गुवा क्षेत्र में यहां रह रही एक युवती यहीं के एक युवक से पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में थी। युवती के घर वाले इस रिश्ते के लिए पहले तैयार नहीं थे। लेकिन काफी मान मनौवल के बाद वह इसके लिए तैयार हो गए थे। जब परिवार के लोगों ने युवक से शादी करने की अनुमति दे दी तो युवती ने अपने बॉयफ्रेंड पर विवाह के लिए दबाव बनाया। इस पर वह शादी करने से साफ इनकार कर गया।इसके बाद युवती और युवक के बीच काफी विवाद हुआ और मामला पुलिस में पहुंच गया।
आपको बता दें कि पुलिस को तहरीर मिलने के बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया।इस पर युवक ने शादी करने के लिए 10 दिन का समय मांगा। जब दिया गया समय पूरा हो गया तो इस पर भी युवती के बॉयफ्रेंड ने शादी नहीं की। पीड़िता युवती एक बार फिर पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आयी।
पुलिस से युवक ने रविवार की शाम चार बजे मंदिर में पहुंच कर शादी करने की बात कही।लड़की और उसके परिवार के लोग मंदिर में समय से पहुंच गए। लेकिन युवक फिर भी शादी के लिए नहीं आया। बाद में पता चला कि युवक गायब हो गया है। पुलिस अब युवक की खोज कर रही है।
युवती के साथ पिछले तीन साल से युवक शारीरिक संबंध बना रहा था
पीड़िता युवती ने बताया कि मैं एक गैर सरकारी संगठन में काम करती हूं।गुवा बाजार के रहने वाले बेनुधर भी इसी संगठन में काम करता है।पिछले तीन वर्षों से युवक के साथ उसके प्रेम प्रसंग चल रहे थे।बेनुधर ने उससे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिया और उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
जब युवती ने युवक पर शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से मना कर दिया। युवती ने बताया कि उसे पता चला कि वह कहीं दूसरी जगह शादी करने वाला है। इसके बाद 22 नवंबर को गुवा थाने में पहुंचकर युवती ने आरोपी युवक के विरुद्ध तहरीर दी।युवती की तहरीर मिलते ही पुलिस ने युवक को थाने बुलाया। यहां युवक ने शादी करने की बात मान ली।
युवक ने युवती को एक बार फिर धोखा दिया
युवती ने आगे बताया कि शादी के लिए बेनुधर ने 10 दिन का समय पुलिस से मांगा था लेकिन समय पूरा होने पर भी वह सोमवार को शादी करने के लिए नहीं पहुंचा।इसके बाद युवती एक बार फिर थाने पहुंचकर पुलिस से इसकी शिकायत की।पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस से उसने शाम चार बजे तक शादी कर लेने की बात कही।इसके बाद वह धोखा देकर कहीं भाग खड़ा हुआ। पुलिस उसकी खोज कर रही है।
YOU MOST READ
1 बारात पहुंचने से पहले दुल्हन भाग खड़ी हुई फिर दूल्हे की शादी उसकी बहन से की गई
2 दूसरी शादी के बाद बहू भोज के अगले दिन पति की पेड़ से लटकती हुई लाश मिली
3 बिजली का तार टूट कर स्कूल के वॉशरूम में गिरने से फ्रेश होने गई बच्ची को करंट लगा हुई मौत
4 ऑटो के ब्रेक लेते ही पीछे से आ रही कार भिड़ी दुर्घटना में 5 लोगों की मृत्यु और छह घायल
5 पहली पत्नी के पहुंचते ही घरातियों और बारातियों में खूब चले लात घूंसे दूल्हा पुलिस हिरासत में