डेटिंग एप पर दोस्ती फिर मिलने का बहाना युवती ने वकील को हनीट्रैप में फंसा चुराई कार 3 फंसे
कानपुर में एक युवती ने सोशल मीडिया पर डेटिंग ऐप पर पार्टनर तलाश रहे एक वकील को हनीट्रैप में फंसा लिया।फिर मिलने के लिए बुलाकर कार चोरी कर ली।और पांच लाख रुपए की डिमांड रख दी।
डेटिंग एप पर दोस्ती फिर मिलने का बहाना युवती ने वकील को हनीट्रैप में फंसा चुराई कार 3 फंसे
On the pretext of meeting again through friendship on dating app, the girl honey-traps the lawyer, steals the car, 3 trapped.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Kanpur : यूपी के कानपुर में डेटिंग ऐप और सोशल मीडिया का प्रयोग करके हनी ट्रैप में फंसाने, फिर कार लूटने,और ब्लैकमेल कर वसूली करने वाले गिरोह का,यहां की पुलिस ने खुलासा किया है।गिरोह में सम्मिलित एक युवती सहित तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
डेटिंग एप पर दोस्ती फिर मिलने का बहाना युवती ने वकील को हनीट्रैप में फंसा चुराई कार 3 फंसे
यह भी पढ़ें : महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और लूट जमीन दिखाने के बहाने बुलाकर किया
डेटिंग एप पर दोस्ती फिर,हाई कोर्ट में वकील की तहरीर पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपित वकील की एसयूवी कार लूटने के बाद,किदवईनगर थाना क्षेत्र में पांच लाख रूपये की वसूली करने वाले थे। सोमवार को डीसीपी साउथ अंकित शर्मा ने,किदवई नगर थाने में मीडिया से मुखातिब होते हुए घटना का खुलासा किया।
डीसीपी साउथ ने कहा कि,किदवई नगर पुलिस को रविवार को सूचना मिली थी कि,एक काली रंग की एसयूवी कार यहां के इलाके में घूम रही है।कार के शीशे में हाई कोर्ट अधिवक्ता भी लिखा हुआ है। गाड़ी चोरी की होने की आशंका है।इसी के बाद पुलिस ने बरगदिहा तिराहे के निकट,पुलिस ने गाड़ी पकड़ ली।यह गाड़ी एक नवयुवक ड्राइव कर रहा था।उसके बगल में उसका एक साथी भी बैठा हुआ था। जबकि उसके पीछे एक लड़की बैठी हुई थी।
गाड़ी की चेचिस नंबर के मिलान करने पर पता चला कि,यह गाड़ी प्रयागराज के निवासी एक अधिवक्ता के नाम है।उससे संपर्क किया गया तो अधिवक्ता ने बताया कि,डेटिंग एप के जरिए नेंसी खान नाम की लड़की से उसकी दोस्ती हो गई थी। एक महीने पहले उसने मिलने के लिए बुलाया था।फिर लड़की ने होटल चलने के लिए उससे कहा।
वकील ने बताया कि होटल पहुंचने पर लड़की ने उससे कहा,पहले भीतर देख कर आओ मैं अभी कार में ही रहूंगी।जब वह होटल के भीतर से बाहर आया तो उसने देखा लड़की और कार दोनों गायब थीं ।उसने लोक लाज से कहीं इसकी शिकायत नहीं की।बाद में उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला।
वकील ने आगे बताया कि पांच दिन बाद लड़की और उसके साथियों का उसे फोन आया। जिसमें उससे कहा गया कि कार देने के बदले पांच लाख रूपये देने पड़ेंगे।उन्होंने रुपए लेकर किदवई नगर बुलाया था।जब वह पांच लाख रूपये लेकर वहां गया,और आरोपित एवं वकील एक दूसरे से मिल पाते तब तक पुलिस ने उन लोगों को पकड़ लिया था।
लड़कों ने बताया प्लान युवती का था
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए लड़कों ने बताया कि तनु ही टिंडर,बम्बल डेटिंग एप पर लोगों को फसाने का काम करती है। उसने हम लोगों से बताया था कि तुम लोग केवल गाड़ी चुराना,अन्य जिम्मेदारी हमारी है। तनु ने डेटिंग और फेसबुक ऐप में नेंसी खान,तनु सिंह, हर्षिता के साथ,अन्य नामो से अपनी आईडी बना रखी है।जिसके जरिए वह लोगों को फंसाती थी।
पढ़े लिखे हुए हैं तीनों आरोपी
डीसीपी साउथ ने कहा कि नैनी के सौरभ पीएचडी की तैयारी मे लगा है।वही संजोग बीएससी कर चुका है। जबकि तनु के इंस्टाग्राम अकाउंट में 60 हजार से अधिक फॉलोअर हैं। जिसमें वह ब्लॉगिंग सहित अन्य प्रकार के वीडियो अपलोड करती है।
अधिवक्ता के साथ घटना घट गई।उसकी गाड़ी चोरी हो गई।लेकिन उसने यह बात किसी को नहीं बताई,और वह रुपए देने के लिए भी तैयार हो गया।लेकिन जब पुलिस ने शातिरों को पकड़ा।उस समय भी वह रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तैयार नहीं हुआ। लेकिन बाद में इसके लिए वह राजी हो गया।इस मामले में धोखाधड़ी, चोरी, वसूली करने सहित अन्य विभिन्न धाराओं में, रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
तीनों आरोपित आपस में मित्र हैं
हरबंस मोहाल का रहने वाला संजोग जायसवाल करीब एक साल पहले उसकी तनु सिंह से इंस्टाग्राम पर मित्रता हुई थी।फिर दोनों में प्रेम प्रसंग भी हो गया।जबकि फतेह मोहम्मद का रहने वाला सौरभ दत्त की तनु से एक साल पूर्व ही संपर्क हुआ था।
यह भी पढ़ें : महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और लूट जमीन दिखाने के बहाने बुलाकर किया
YOU MOST READ
1 महिला दरोगा को भी नहीं बख्सा शोहदों के साथियों ने बंधक बनाया सुलह का दबाव डाल रहे थे
2 विधायक निवास परिसर में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप हत्या होने की आशंका
3 अभ्युदय पोर्टल पर अध्ययन सामग्री बढ़ने से यूपी में प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों को लाभ ही लाभ
4 इधर बेटा विदेश गया उधर बहु देवर की बाहों में मिली ससुर ने जब यह देखा,फिर
5 श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले पर मुस्लिम पक्ष को लगा झटका नहीं मिला स्टे