स्वतंत्र पारदर्शी शुचितापूर्ण एवं निष्पक्ष प्री पीसीएस परीक्षा संपन्न कराने डीएम और एसपी पूरे दिन दौड़ती रहीं 

बहराइच में डीएम और एसपी की पूरे दिन निरंतर दौड़ भाग से उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित दोनो पालियों की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्री-पीसीएस परीक्षा-2024 सकुशल सम्पन्न हो गई।आज रविवार को दो पालियों में संपन्न हुई प्री पीसीएस परीक्षा को स्वतंत्र पारदर्शी शुचितापूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए डीएम और एसपी ने एडी चोटी का जोर लगा दिया और पूरे दिन परीक्षा केंद्रों पर दौड़ती रहीं।

0 46

           अनिल बाजपेयी 

सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर 

स्वतंत्र पारदर्शी शुचितापूर्ण एवं निष्पक्ष प्री पीसीएस परीक्षा संपन्न कराने डीएम और एसपी पूरे दिन दौड़ती रहीं

DM and SP kept running the whole day to conduct independent, transparent, clean and fair Pre-PCS examination.Vishva Bharti : Editor Pic : UP BEURO : Lucknow Desk : Bahraich : यूपी के बहराइच में स्वतंत्र पारदर्शी शुचितापूर्ण एवं निष्पक्ष प्री पीसीएस परीक्षा संपन्न कराने डीएम और एसपी पूरे दिन दौड़ भाग करती रहीं औचक निरीक्षण करती रहीं और अधिकारियों को इसे सकुशल संपन्न कराने का निर्देश देती रहीं। उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित दोनो पालियों की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्री-पीसीएस परीक्षा-2024 सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आज रविवार को दो पालियों में संपन्न हुई इस प्री पीसीएस परीक्षा मे डीएम और एस पी निरंतर दौड़ भाग करते हुए औचक निरीक्षण करती रहीं और परीक्षा को शांतिपूर्वक निष्पक्ष स्वतंत्र पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए उन्हें निर्देश देती रहीं

स्वतंत्र पारदर्शी शुचितापूर्ण एवं निष्पक्ष प्री पीसीएस परीक्षा संपन्न कराने डीएम और एसपी पूरे दिन दौड़ती रहीं

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक कारोबारी सहित तीन लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म एवं जमीन कब्ज़ाने का केस दर्ज 

डीएम मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला ने निरंतर औचक निरीक्षण करते हुए प्रथम पाली में सबसे पहले राजकीय आईटीआई कैंपस नानपारा रोड बहराइच परिसर में संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक मोहम्मदपुर व राजकीय महिला पॉलिटेक्निक पहुंच कर वहां औचक निरीक्षण किया। इसके बाद डीएम और एसएसपी दोनों साथ-साथ चलते हुए रिसिया नानपारा एवं राजकीय पॉलिटेक्निक आसाम चौराहा और बहराइच पहुंच कर वहां औचक निरीक्षण किया।

डीएम मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला द्वितीय पाली में सबसे पहले महाराज सिंह इंटर कॉलेज पहुंची।वहां औचक निरीक्षण करने के उपरांत वह महिला पीजी कॉलेज पहुंची। वहां जायजा लेने के बाद वह महाराजा सुहेल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय और स्व ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ब्लॉक ए व बी ब्लॉक में पहुंचीं। वहां परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का बड़ी बारीकी से जायजा लिया।

डीएम मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला आईएएस व आईपीएस महिला अधिकारियों ने अपनी डिजिटल दक्षता को जताते हुए बहुत ही चतुराई से परीक्षा केदो पर स्थापित कंट्रोल रूम मे लगे मॉनिटर स्क्रीन पर वहां लगे कैमरों को जूम करके परीक्षा कक्ष के अन्दर की व्यवस्था को बड़ी बारीकी से जांचा परखा।

डीएम और एसएसपी पूरे दिन जिले में दोनों पालियों में स्थापित किए गए प्री पीसीएस परीक्षा के सभी परीक्षा केंद्रों पर निरंतर दौड़भाग करते हुए इस परीक्षा को स्वतंत्र पारदर्शी शुचितापूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने में लगाए गए सभी व्यवस्थापकों सेक्टर मजिस्ट्रेटों व स्टैटिक के साथ वार्ता करके उन्हें निर्देश देती रहीं।उन्होंने सभी अधिकारियों को दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की चेतावनी दी और कहा किसी भी हालत में प्री पीसीएस परीक्षा की सुचिता बनी ही रहनी चाहिए।

डीएम मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला ने प्री पीसीएस परीक्षा 2024 में डिजिटल टेक्नोलॉजी पर ध्यान देते हुए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कंट्रोल रूम में व्यवस्था संभाल रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि परीक्षा कक्षों की निगरानी हेतु लगातार कंट्रोल रूम की स्क्रीन पर अलग-अलग कक्षों को निरंतर अंतराल पर देखते रहें। जब परीक्षा संपन्न हो जाए तो आयोग के द्वारा तय किए गए प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी कॉपियों को सुरक्षित रखा जाए।

डीएम मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला ने केडीसी में निरीक्षण के समय वहां चिकित्सा काउंटर पर मौजूद सभी चिकित्सकों से परीक्षार्थियों को बांटे गए औषधि वितरण के बारे में जानकारी मांगी और उसका निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक कारोबारी सहित तीन लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म एवं जमीन कब्ज़ाने का केस दर्ज

YOU MOST READ 

1  घर में आग लगने से दम घुटकर छह लोगों की मौत हो गई चार वेसुध मृतकों में रिटायर्ड डीएसपी शामिल 

2  दुल्हन ने सुहागरात पर मुंह दिखाई में बीयर और गांजे की मांग की दूल्हे ने साथ रहने से मना किया

3  एक्सीडेंट के बाद युवक को 30 किलोमीटर घसीटने पर नायब तहसीलदार निलंबित केस दर्ज 

4  महिला अपने डेढ़ साल की दो मासूम बेटियों और बेटे के साथ फंदे से लटक कर जान दे दी 

5  संसद में अंबेडकर पर हुई टिप्पणी से भड़की सपा ने विरोध प्रदर्शन कर गृह मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की 

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More