महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और लूट जमीन दिखाने के बहाने बुलाकर किया 

महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और एक लाख रूपये लूट की घटना कानपुर देहात के रूरा में हुई है। डॉक्टर अजमेर की रहने वाली बताई जाती है।घटना के बाद महिला डॉक्टर इतना घबरा गई कि वह किसी तरह जान बचाकर वहां से अजमेर चली गई।फिर वहां के आदर्श नगर थाने में पहुंचकर महिला डॉक्टर ने केस दर्ज कराया।

0 272

महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और लूट जमीन दिखाने के बहाने बुलाकर किया 

Rape and robbery of a female doctor by calling her on the pretext of showing her the land.Vishva Bharti : Pundrik PK Pandey : UP :  Kanpur : यूपी मे कानपुर देहात के रूरा में अजमेर की महिला डॉक्टर से दुष्कर्म करने,फिर एक लाख रूपये लूट लेने की घटना हुई है। इस घटना के होने से महिला डॉक्टर इतना घबरा गई कि, वह वहां से किसी तरह जान बचाकर अजमेर वापस चली आई।फिर वहां के आदर्श नगर थाने पहुंचकर महिला डॉक्टर ने केस दर्ज कराया। उसने आरोप में ममेरे भाई और अन्य को शामिल बताया है।अजमेर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है।इसके साथ ही सभी सबूतों और एफआईआर कॉपी को लेकर,एक स्पेशल मैसेंजर कानपुर देहात के लिए भेज दिया गया है।

महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और लूट जमीन दिखाने के बहाने बुलाकर किया

यह भी पढ़ें : श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले पर मुस्लिम पक्ष को लगा झटका नहीं मिला स्टे 

महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और लूट अजमेर दक्षिण के आदर्श नगर थाने मे तैनात इंस्पेक्टर दिनेश कुमावत ने कहा कि,पीड़ित हुई महिला आयुर्वैदिक डॉक्टर है।जो वहां स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात हैं।महिला डॉक्टर ने एफआईआर दर्ज करवाई है।जिसमें उन्होंने बताया कि,उनका ममेरा भाई अपनी पत्नी से पहले ही अलग हो गया है।अब उन पर गंदी नियत रखता है।उसने पहले उनकी कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए थे। इसको लेकर वह उनको ब्लैकमेल करता था।

इंस्पेक्टर ने बताया कि,महिला डॉक्टर को ममेरे भाई ने अपने झांसे में लेकर 13 सितंबर को एक लाख रूपये लेकर कानपुर देहात के रूरा बुलाया था।उसने उनको जमीन दिलाने का झांसा दिया था।पीड़िता ने आरोप लगाया है कि, घर के ऊपरी हिस्से पर( जो सुनसान पड़ा रहता था ),वहां मेरे ममेरे भाई ने 13 और 14 सितंबर को उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच उसने महिला का वीडियो और फोटो ग्राफ निकाल लिया।आरोप लगा है कि उनके पास रखे हुए एक लाख रुपए मौका पाकर उसके ममेरे भाई ने लूट लिए थे।पीड़िता वहां से किसी प्रकार बचकर वापस अजमेर आ गई।

पीड़िता ने बताया कि उनकी बहुत पहुंच है वहां पुलिस नहीं सुनती

आदर्श नगर के इंस्पेक्टर दिनेश कुमावत ने कहा कि महिला डॉक्टर से जब पूछा गया कि दो दिन दुष्कर्म हो जाने के बाद भी उन्होंने वहां के लोकल थाने में एफआईआर क्यों नहीं की?। इस पर महिला डॉक्टर ने कहा कि।उनका ममेरा भाई बहुत पहुंच वाला है।वहां की पुलिस उनकी नहीं सुनती है।इसी कारण से यहां एफआईआर दर्ज करवाने आई हूं।

एसपी कानपुर देहात के पास आज पहुंच जाएगी एफआईआर की कॉपी

इंस्पेक्टर दिनेश कुमावत ने कहा कि महिला डॉक्टर की तहरीर मिलने पर जीरो नियम आधारित एफआईआर दर्ज हुई है।उनका मेडिकल परीक्षण यहां के जिला अस्पताल में कराया जा चुका है।एफआईआर की कॉपी और मेडिकल रिपोर्ट की कॉपी के साथ घटना के समय उन्होंने जो कपड़े पहन रखे थे उन्हें सील कराकर।स्पेशल मैसेंजर के हाथों कानपुर देहात पुलिस के लिए रवाना कर दिया गया है। जो मंगलवार को एसपी कानपुर देहात के यहां यह सभी सामग्री उन्हें रिसीव करा देगा।फिर वहां एसपी अपने विवेक के अनुसार इस मामले पर विवेचना करा लेंगे।

यह भी पढ़ें : श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले पर मुस्लिम पक्ष को लगा झटका नहीं मिला स्टे 

YOU MOST READ 

1  स्पा सेंटरों में चलाए जा रहे जिस्मफरोशी के रैकेट का फरार सरगना पुलिस की गिरफ्त में आया

2  महिला दरोगा को भी नहीं बख्सा शोहदों के साथियों ने बंधक बनाया सुलह का दबाव डाल रहे थे

3  विधायक निवास परिसर में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप हत्या होने की आशंका

4  अभ्युदय पोर्टल पर अध्ययन सामग्री बढ़ने से यूपी में प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों को लाभ ही लाभ 

5  इधर बेटा विदेश गया उधर बहु देवर की बाहों में मिली ससुर ने जब यह देखा,फिर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More