- डीआरएम ने किया भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
- रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का लिया जायजा, अनियमितताओं पर फटकार
रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर: बिहार। मालदा रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनीष कुमार गुप्ता ने सोमवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने टिकट काउंटर, आरक्षण काउंटर, प्लेटफॉर्म, पैदल ऊपरी पुल, पैनल रूम सहित कई विभागों का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें : नोएडा: मोमोज खाते युवक के गले से सोने की चेन लूटकर फरार हुए बदमाश… देखें Video
अनियमितताओं पर जताई नाराजगी

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर हो रहे कुछ कार्यों में अनियमितता पाई, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि रेलवे की सुविधाओं से कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भागलपुर को मिला एलएचबी कोच की सौगात

अवैध दुकानों पर चला प्रशासन का डंडा
रेलवे परिसर में अवैध रूप से चल रही दुकानों को भी हटाया गया। डीआरएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी जाए और अनधिकृत अतिक्रमण तुरंत हटाया जाए, ताकि यात्रियों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो।
सुविधाओं का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कोचिंग डिपार्टमेंट, क्रू बुकिंग लॉबी, ईस्ट पैनल रूम, पानी और बिजली व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की भी जांच की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रियों को बेहतर सेवा और स्वच्छ वातावरण मिले, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
यह भी पढ़ें : नोएडा: मोमोज खाते युवक के गले से सोने की चेन लूटकर फरार हुए बदमाश… देखें Video