अनिल बाजपेयी
सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर
घूम घूम कर लोगों के बीच पहुंच रहीं डीएम और एसएसपी लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाती हुईं
DM and SP are roaming among the people, assuring people of their safety. Vishva Bharti : Editor Pic : UP : Lucknow Desk : Bahraich : यूपी के बहराइच में घूम-घूम कर लोगों के बीच डीएम मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला पहुंच रही हैं। वहां उनका हाल-चाल ले रही हैं। और सभी को प्रशासन उनके साथ है यह भरोसा दिला रही हैं।मूर्ति विसर्जन पर महाराजगंज में दो समुदायों के बीच हुए झगड़े मे,एक की मृत्यु और तीन अन्य के घायल हो जाने पर,पैदा हुई बिगड़ी स्थिति को संभालने की डीएम और एसपी लगातार कोशिश कर रही हैं।
घूम घूम कर लोगों के बीच पहुंच रहीं डीएम और एसएसपी लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाती हुईं
यह भी पढ़ें : बाहरी लोगों के प्रवेश पर बैन लगा लखनऊ से की जा रही निगरानी जुमे की नमाज पर हाई अलर्ट
डीएम मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला दोनों प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और भारी पुलिस बल के सुरक्षा वाहनों को साथ लेकर लोगों के बीच पहुंच रही है।इसी क्रम में आज उन्होंने नगर में घंटाघर से छावनी होते हुए दरगाह शरीफ पहुंची। वहां लोगों का हाल-चाल लिया। आज शुक्रवार को जुमें की नमाज पर प्रशासन हाई अलर्ट पर है
डीएम और एसएसपी वहां से रामलीला मैदान पहुंच कर बशीर गंज चौराहा पर लोगों से मिलीं, और उनका हाल-चाल पूछा। इसके बाद वह जमा मस्जिद पहुंच गई।वहां लोगों से मिलकर माहौल का जायजा लिया।इसके बाद डीएम और एसएसपी ने आदर्श पुलिस चौकी घंटाघर मे कुछ देर रुक कर,वहां कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा की।
स्मरण रहे कि बहराइच के इतिहास में मूर्ति विसर्जन पर हुए दो समुदायों के झगड़े में एक की मृत्यु और तीन के घायल होने की यह पहली घटना है। इससे भी बड़ी बात यह है कि इस घटना के होने के बाद दूसरे समुदाय के पक्ष से बदला लेने की कोई घटना नहीं हुई,यह कोई छोटी बात नहीं है।इसके लिए डीएम मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला निसंदेह बधाई की पात्र हैं।उन्होंने जिस तरह से अचानक बिगड़ गए सामाजिक सौहार्द को बहुत कम समय में पटरी पर ला दिया है।वह अभूतपूर्व है।
यह भी पढ़ें : बाहरी लोगों के प्रवेश पर बैन लगा लखनऊ से की जा रही निगरानी जुमे की नमाज पर हाई अलर्ट
YOU MOST READ
1 आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाई जाएगी अखिलेश ने सीएम योगी पर साधा निशाना
2 अमन व शांति के लिए पूर्व मंत्री यासर शाह और जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने अपील की
3 जिलाधिकारी मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला ने कर दिखाया सुरक्षा का भरोसा जगाया
4 दुश्मनी खत्म और जीवन बचाने की खातिर पांच करोड़ दो लॉरेंस गैंग की सलमान को धमकी
5 सुहागरात पर दुल्हन प्रॉपर्टी अपने नाम करने देवर से गाली गलौच की सास के जेवर लेकर फरार