बोले डीजीपी-योगी सरकार का संकल्प परीक्षा सुचितापूर्ण हो मेघावी छात्र ही नौकरियां पाएं
DGP said, the resolution of Yogi government is that the examination should be fair and only bright students should get jobs.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का अंतिम दिनआज समाप्त हो रहा है।पहली पाली की परीक्षा संपन्न हो रही है।पूरी परीक्षा के बीच पुलिस प्रशासन विशेष अलर्ट मुद्रा में रहा है।यूपी डीजीपी ने शनिवार को लखनऊ में तेलीबाग के रामभरोसे मैकू लाल इंटर कॉलेज में वहां पहुंचकर निरीक्षण किया। इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा है कि देश और विश्व मैं यह सबसे बड़ी,पुलिस की परीक्षा है।जिसको हम लोग सकुशल संपन्न कराने में सफल रहे हैं।
बोले डीजीपी-योगी सरकार का संकल्प परीक्षा सुचितापूर्ण हो मेघावी छात्र ही नौकरियां पाएं
यह भी पढ़ें : सामूहिक दुष्कर्म की झूठी कहानी गढ़ संपत्ति हड़पने की कोशिश की मेडिकल जांच से हुआ खुलासा
बोले डीजीपी-योगी सरकार का संकल्प परीक्षा सुचितापूर्ण हो मेघावी छात्र ही नौकरियां पाएं।आपको बता दें कि उन्होंने कहा कि योगी सरकार का संकल्प है कि पुलिस भर्ती परीक्षा।सुचितापुर ढंग से संपन्न हो और इसमें मेधावी छात्र ही स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा करके नौकरियों में आएं।जो बच्चे पारदर्शी प्रक्रिया को पूरा करके यहां आ रहे हैं।वह जनता और विभाग की सेवा मे अगले 40 साल तक लगे रहेंगे। इस समय की भर्ती परीक्षा मे 60 हजार से कुछ ज्यादा है।आने वाले एक साल के भीतर हम अपने विभाग में एक लाख से अधिक लोगों को और लेंगे।
बता दें कि आज सिपाही के 60244 पदों पर सीधी भर्ती होने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा मे चौथे दिन 21.80 प्रतिशत अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। शुक्रवार को संपन्न हुई परीक्षा में 6 लाख 91936 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।जो आज तक की सर्वाधिक संख्या है।जबकि परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश में जुटे 22 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।उनमें तीन सॉल्वर शामिल है।इधर परीक्षा से पहले 94 अभ्यर्थियों के दस्तावेज संदिग्ध मिले हैं।लेकिन उन्हें परीक्षा दिलाई गई है। उनके दस्तावेजों की स्क्रुटनी जांच, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड करेगा।
आपको बता दें कि डीजीपी मुख्यालय ने बताया कि शुक्रवार को परीक्षा के बीच अनुचित साधनों का प्रयोग करने और दूसरे की जगह पर परीक्षा देने के प्रयास में लगे 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में सहारनपुर से सर्वाधिक चार अभ्यर्थी पकड़े जा चुके हैं।जिनमें राजस्थान से धौलपुर के जितेंद्र सिंह बागपत के प्रभात तोमर मेरठ के प्रशांत किशोर और बुलंदशहर के सतीश शामिल हैं।
आपको बता दें कि चारों फर्जी दस्तावेज बनवाकर परीक्षा में शामिल होने का प्रयास कर रहे थे।इसके अतिरिक्त मेरठ के तीन अभ्यर्थी मुरादाबाद के प्रशांत कुमार बिजनौर के रणवीर सिंह और प्रवेंद्र सिंह को फर्जी दस्तावेज के माध्यम से।परीक्षा देने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया है।
आपको बता दें किजबकि फतेहपुर से औरैया के ऋषि कुमार को दो अलग-अलग आधार कार्ड बरामद होने पर गिरफ्तार कर लिया गया है।एटा से आगरा के रहने वाले अतुल भदोरिया को अपने भाई नितिन की जगह परीक्षा देते हुए और फिरोजाबाद के अजय कुमार को फर्जी दस्तावेज तैयार कर असली अभ्यर्थी अमित कुमार की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ लिया गया है।
बता दें कि वही जौनपुर के अभय मद्धेशिया को आधार कार्ड और प्रवेश पत्र दोनों में अलग-अलग जन्मतिथि होने एवं फतेहपुर के रागवेंद्र प्रताप वर्मा को अभ्यर्थी वीरेंद्र कुमार की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है।कानपुर से मैनपुरी के प्रदीप कुमार को फर्जी दस्तावेज बरामद होने पर।गिरफ्तार किया गया है।पुलिस द्वारा इन सभी आरोपियों के विरुद्ध।11 मुकदमे भी दर्ज किए हैं।
परीक्षा में फूल प्रूफ व्यवस्था होने से।बढ़ा क्षात्रों भरोसा
आपको बता दें कि भर्ती बोर्ड द्वारा पिछले 23, 24,25 अगस्त को सकुशल परीक्षा के आयोजन होने से अभ्यर्थियों में हौसला बढ़ा है। जिसके कारण परीक्षा के चौथे दिन पहले से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए हैं।शुक्रवार को संपन्न हुई पहली पाली में 71.51 फ़ीसदी वहीं दूसरी पाली में 72.09 फ़ीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए थे।जबकि परीक्षा से पहले दस्तावेजों की जांच बोर्ड से कराई गई ई -केवाईसी करते समय प्रथम पाली में 61 और द्वितीय पाली में 33 संदिग्ध अभ्यर्थी मिले थे।
आपको बता दें कि आज शनिवार को परीक्षा का आखिरी दिन है। इसके बाद ओएमआरशीट्स की जांच कराई जाएगी।इसके उपरांत भर्ती बोर्ड द्वारा,परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।फिर चयनित अभ्यर्थियों को उनके दस्तावेजों के परीक्षण एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
आपको बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा में अब तक कुल 94 लोग गिरफ्तार हुए हैं। 963613 अभ्यर्थियों को शुक्रवार को होने वाली परीक्षा में शामिल होना था।जिनमें से 803842 अभ्यर्थियों ने ही एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था। 691936 अभ्यर्थी शुक्रवार को परीक्षा में शामिल हुए। इनमे 94 अभ्यर्थी संदिग्ध पाए गए लेकिन परीक्षा देने की अनुमति दे दी गई।
चार दिन की परीक्षा के बीच 49 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।परीक्षा में 23 अगस्त को 648435 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।24 अगस्त को 657443 अभ्यर्थी। 25 अगस्त को 678767 अभ्यर्थी। 30 अगस्त को 691936 अभ्यर्थी उपस्थित हुए हैं।
यह भी पढ़ें : सामूहिक दुष्कर्म की झूठी कहानी गढ़ संपत्ति हड़पने की कोशिश की मेडिकल जांच से हुआ खुलासा
YOU MUST READ
1 महिला से फेसबुक पर चैटिंग दोस्ती कर घर पहुंचा महिला के स्नान का गन्दा वीडियो बनाया मांग रहा पैसा
2 दुष्कर्म की कोशिश में असफल चाचा ने भतीजी का गला दबाकर हत्या कर दी पुलिस ने ढूंढा कातिल
3 आज मुफ्त यात्रा कर सकेंगे मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम
4 आईसीयू में लेडी डॉक्टर से छेड़छाड़ चिकित्सालय मालिक के रिश्तेदार की गलत हरकत
5 चीफ इंजीनियर के रिटायर होने से एक दिन पहले डिमोट किए जाने से गुस्से में बिजली कर्मी