हनीमून मनाने कतर ले गया बीवी फिर वहां शेख को बेच दी भारत आकर पत्नी ने सुनाया दर्द
पटना में एक शादीशुदा महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति निकाह के बाद हनीमून मनाने के लिए उसे 2021 में कतर ले गया था। इसके बाद उसने वहां एक शेख को 10 लाख रुपए में उसे बेच दिया और भारत वापस लौट आया।महिला भारती दूतावास अधिकारियों की मदद से वापस भारत लौटकर अपना दर्द बयां किया।
हनीमून मनाने कतर ले गया बीवी फिर वहां शेख को बेच दी भारत आकर पत्नी ने सुनाया दर्द
He took his wife to Qatar for honeymoon and then sold her to a Sheikh there. After coming to India, his wife narrated her pain.Vishva Bharti : Ramkumar Singh : New Delhi Desk : Bihar : Patna : बिहार के पटना में एक शादीशुदा महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति निकाह के बाद उसे हनीमून मनाने के लिए कतर ले गया था। वहां पहुंचकर उसके पति ने एक शेख के हाथों उसे 10 लाख रुपए में बेच दिया और वह वापस भारत लौट आया।इसके बाद उसने डाक के द्वारा तीन तलाक लिखकर उसे भेज दिया। पत्नी ने सिक्योरिटी गार्ड की सहायता से घटना की जानकारी भारतीय दूतावास को दी।इसके बाद दूतावास के अधिकारियों की मदद से वह भारत वापस लौटी।
हनीमून मनाने कतर ले गया बीवी फिर वहां शेख को बेच दी भारत आकर पत्नी ने सुनाया दर्द
यह भी पढ़ें : देवर की शादी के कुछ देर बाद भाभी ने फांसी लगाकर दे दी जान दहेज के लिए हत्या का आरोप
बता दें कि शादीशुदा महिला जब भारत लौटी तो उसने पटना के दीघा थाना पुलिस के पास पहुंचकर पति और ससुराल वालों के विरुद्ध तहरीर देकर केस पंजीकृत करवाया। यहां पटना के दीघा थाना क्षेत्र में एक युवती का निकाह शाहबाज हसन नाम के युवक से 2021 में हुआ था।शादी के समय युवक के परिवार वालों ने उसे बताया था कि वह विद्युत विभाग में सरकारी कर्मचारी के पद पर काम करता है।
पीड़िता ने पुलिस को तहरीर में बताया कि निकाह के बाद उसे पता चला कि वह सरकारी कर्मचारी नहीं है बल्कि एक एनजीओ में काम करता है। इसके बाद वह कतर चला गया और वहां जाने के बाद 29 अक्टूबर 2021 को उसने हनीमून मनाने के लिए पत्नी को भी कतर बुला लिया। पत्नी उसके साथ कुछ दिन वहां रही।
शेख के हाथों पत्नी का 10 लाख रुपए में कर दिया सौदा
शादीशुदा महिला ने पुलिस को दी हुई तहरीर में आरोप लगाया कि उसने वहां एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म देने के बाद ही उसके पति ने उसको कतर में एक शेख के हाथों 10 लाख रुपए में बेच दिया और उसका पति भारत लौट आया।महिला ने बताया कि इसके बाद उसने एक सिक्योरिटी गार्ड की सहायता से अपने साथ हुई घटना को भारतीय दूतावास के अधिकारियों तक पहुंचाया।फिर दूतावास के अधिकारियों की मदद से वह सही सलामत अपने घर पहुंच गई।युवती ने बताया कि उसके सास ससुर उसे अपनाने को तैयार नहीं हुए।
शादीशुदा महिला की शिकायत पर पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन
पीड़िता महिला ने पटना के दीघा थाने में अपने पति और ससुराल वालों के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है।जबकि वन स्टाफ सेंटर पीड़ित युवती को कानूनी सहायता उपलब्ध करवा रही है। वन स्टाफ सेंटर के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के ससुराल वालों पर घरेलू उत्पीड़न अधिनियम के अनुसार नोटिस भेजी गई है।
यह भी पढ़ें : देवर की शादी के कुछ देर बाद भाभी ने फांसी लगाकर दे दी जान दहेज के लिए हत्या का आरोप
YOU MOST READ
1 यूपी की चोरनी ने मुंबई की मालकिन के उड़ाये गहने व्हाट्सएप डीपी से चोरी का हुआ खुलासा
2 आत्महत्या की अनुमति के आवेदन पत्र पर एसपी ने साइन कर दे दिया, अप्रूवल मामले ने तूल पकड़ा
3 दुल्हन से कुछ सेकंड बात हुई फिर लापता हो गया दूल्हा दो दिन बाद होनी है शादी पुलिस जुटी खोज में
4 पढ़ी-लिखी दुल्हन ने लौटायी बारात कहा मैं ग्रेजुएट और दूल्हा कक्षा 10 पास शादी नहीं करूंगी
5 अर्थी पर उठ बैठी मृत महिला हाथ हिलाया बात करने लगी इस चमत्कार की हो रही चारों तरफ चर्चा