गर्भवती महिला को ले जाते समय एंबुलेंस में लगी आग, जोरदार धमाके से आसपास के घरों के शीशे टूटे
जलगांव में बुधवार की रात को दादावाड़ी के नेशनल हाईवे पर गर्भवती महिला को एरंडोल सरकारी अस्पताल से जलगांव अस्पताल पहुंचाने ले जा रही है एंबुलेंस में आग लगने से जोरदार विस्फोट हो गया। इससे आसपास के घरों के खिड़की के शीशे टूट गए। इस घटना में गर्भवती महिला और उसका परिवार बाल बाल बच गया।
गर्भवती महिला को ले जाते समय एंबुलेंस में लगी आग जोरदार धमाके से आसपास के घरों के शीशे टूटे
Ambulance caught fire while transporting pregnant woman; glass of nearby houses broken due to loud explosion.Vishva Bharti : Editor Pic : Vijay Kumar Patel : New Delhi Desk : MH : Jalgaon : महाराष्ट्र में दादावाड़ी के नेशनल हाईवे पर बुधवार की रात को गर्भवती महिला और उसके परिवार को एरंडोल सरकारी अस्पताल से जलगांव अस्पताल शिफ्ट करते समय एंबुलेंस में आग लगने से जोरदार विस्फोट हो गया। इससे अगल-बगल के घरों के खिड़की के शीशे टूट गए।इस घटना में गर्भवती महिला और उसका परिवार बाल बाल बच गया।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया है।
गर्भवती महिला को ले जाते समय एंबुलेंस में लगी आग जोरदार धमाके से आसपास के घरों के शीशे टूटे
ड्राइवर ने दिखाई होशियारी बच गई लोगों की जान
बता दें कि दादावाड़ी के नेशनल हाईवे पर जैसे ही एंबुलेंस के चालक को पता हुआ कि उसकी गाड़ी के इंजन से धुआं निकल रहा है। वह तुरंत गाड़ी से नीचे उतरा और गर्भवती व उसके परिवार को गाड़ी से नीचे उतरने के लिए कह दिया।और उनके नीचे उतरते ही उन्हें गाड़ी से बहुत दूर भेज दिया। फिर देखते ही देखते एम्बुलेंस पूरी तरह से जलने लगी।आग के ऑक्सीजन टैंक तक पहुंच जाने से गाड़ी में जोरदार विस्फोट हो गया। जिससे उसके अगल-बगल के घरों के खिड़की के शीशे टूट गए।
YOU MOST READ
1 नॉर्मलाइजेशन के विरोध मे UPPSC के छात्र हजारों की संख्या में प्रयागराज में UPPSC पहुंचे
2 मिट्टी के मलबे में दबकर चार की मौत, दो दर्जन महिलाएं और बच्चों को बाहर निकालने का रेस्क्यू जारी
3 चीनी नागरिक पर ईडी की बड़ी कार्रवाई अब तक 17 करोड रुपए की संपत्ति जब्त की
4 प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा के मौत मामले में बड़ा खुलासा प्रेम प्रसंग में गई जान
5 राजस्थान में वोटिंग के बीच निर्दलीय प्रत्याशी रमेश मीणा ने खोया आपा एसडीएम को जड़ा थप्पड़