यूपी में पहली बार योगी ने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए बनाई निबंधन मित्रों की नई पोस्ट
सीएम योगी ने प्रदेश में हजारों बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए निबंधन मित्र की नई पोस्ट बनाई है। इससे नए रोजगार पैदा होंगे।निबंधन मित्र रजिस्ट्री व प्रापर्टी संबंधी दस्तावेज तैयार करने में मदद करेंगे। वह बिना ऑफिस के काम करेंगे और डीएम व आईजी स्टांप को रिपोर्ट करेंगे।उनकी भी जवाबदेही तय होगी।
अनिल बाजपेयी
सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर
यूपी में पहली बार योगी ने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए बनाई निबंधन मित्रों की नई पोस्ट
योगी जल्द ही रखेंगे कैबिनेट में प्रस्ताव
रजिस्ट्री के दस्तावेज तैयार करने में करेंगे मदद तय होगी जवाबदेही बिना ऑफिस करेंगे काम डीएम व आईजी स्टांप को रिपोर्ट करेंगे
For the first time in UP, Yogi created a new post of Nishan Mitras to provide employment to the unemployed.Vishva Bharti : Editor Pic : UP : Lucknow Desk : Lucknow : सीएम योगी यूपी में पहली बार नए रोजगार पैदा करने के लिए निबंधन मित्र की नई पोस्ट बनाएंगे। इससे प्रदेश में हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा। इसके लिए योगी जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव रखेंगे। निबंधन मित्र रजिस्ट्री व प्रापर्टी संबंधी दस्तावेज तैयार करने में मदद करेंगे। वह बिना ऑफिस के काम करेंगे और डीएम व आईजी स्टांप को रिपोर्ट करेंगे। उनकी भी जवाबदेही तय होगी।
यूपी में पहली बार योगी ने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए बनाई निबंधन मित्रों की नई पोस्ट
बता दें कि प्रदेश में पहली बार नए रोजगार पैदा करने के लिए निबंधन मित्रों की नियुक्ति होगी। इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।योगी जल्द ही इसके लिए कैबिनेट में मसौदा लेकर आएंगे निबंधन मित्रों का काम रजिस्ट्री व प्रापर्टी संबंधी दस्तावेज तैयार करने में मदद करना होगा। इनको काम पर लगाने से पहले सरकार प्रशिक्षित करेगी। इसके बाद यूनिक आईडी नंबर सहित इन्हें लाइसेंस दिया जाएगा।
आपको बता दें कि सरकार एक रजिस्ट्री पेपर तैयार करवाने की फीस के रूप में दो हजार रूपये तय करने पर विचार कर रही है। जबकि गलत डीड भरने पर उनकी जवाब देही तय होगी।कैबिनेट में निबंधन मित्रों की भर्ती का प्रस्ताव आ जाने के बाद कम से कम 20 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है। बड़ी संख्या में महिलाओं को इससे लाभ पहुंचेगा। पूरे देश में यह अपनी तरह का पहला प्रस्ताव होगा।
वर्तमान समय में रजिस्ट्री की डीड भरने के लिए तीन विकल्प
मौजूदा समय में रजिस्ट्री की डीड तैयार करने के लिए तीन विकल्प हैं। या तो आवेदक स्वयं स्टांप डीड तैयार करे। या फिर किसी अधिवक्ता के सहयोग से डीड तैयार करवाए।अन्यथा डीड किसी राइटर से रजिस्ट्री दस्तावेज तैयार करवाए।लेकिन अब निबंधन मित्रों के रूप में सरकार चौथा विकल्प देने जा रही है।सूत्रों ने बताया कि इससे संबंधित प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यूपी के सीएम योगी जल्द ही इसे कैबिनेट में पेश कर देंगे।
निबंधन मित्रों की क्या होगी पात्रता
निबंधन मित्र बनने के लिए न्यूनतम पात्रता ग्रेजुएट होगी और आवेदक के ऊपर कोई आपराधिक केस न चल रहा हो। सरकार निबंधन मित्रों को प्रशिक्षण देने के बाद एक यूनिक लाइसेंस नंबर देगी। इस लाइसेंस के रिन्यूअल के लिए साल में कम से कम पांच रजिस्ट्री करनी पडेंगी। जबकि रजिस्ट्री की डीड तैयार करने का अधिकार अधिवक्ता और डीड राइटर को पहले की तरह ही बना रहेगा। वहीं कोई भी व्यक्ति स्वयं भी डीड तैयार कर सकता है।
निबंधन मित्रों की भी तय की जाएगी जवाबदेही
हर एक रजिस्ट्री करने से पहले प्रॉपर्टी का भौतिक परीक्षण करना अनिवार्य होगा। वर्ष में पांच डीड गलत पाए जाने पर प्रशासन की तरफ से उसे नोटिस जारी किया जाएगा। इस नोटिस का जवाब उसको डीएम को देना पड़ेगा और अपना पक्ष रखने के लिए वह आईजी स्टांप को भी नोटिस का जवाब देगा।
बिना ऑफिस निबंधन मित्र घर से करेंगे काम
निबंधन मित्रों को काम करने के लिए कचहरी में ऑफिस खोलकर बैठने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह अपने घर से भी काम कर सकेंगे। एक डीड तैयार करने के लिए रजिस्ट्री मूल्य का एक प्रतिशत या फिर दो हजार रूपये जो भी कम होगा उसे फीस के रूप में देना होगा। इसके अतिरिक्त दस्तावेजों की जांच पड़ताल के लिए प्रति दस्तावेज 50 रूपये की फीस का प्रस्ताव है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पूरे एक वर्ष में करीब 38 लाख स्टांप का पंजीयन होता है।जिनमें से करीब आधी डीड होती हैं।अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक निबंधन मित्र की वार्षिक आय करीब तीन लाख रूपये तक होगी और वह घर पर बैठकर ही डिजिटल प्लेटफार्म से ऑनलाइन काम कर सकेंगे। इससे सबसे बड़ा फायदा शिक्षित महिलाओं को घर बैठकर काम करने का मिलेगा।
YOU MOST READ
1 युवती ने युवक को प्रेम जाल में फंसा कर शादी की, दुल्हन बनी तो नकदी और ज्वेलरी लेकर भागी
2 नॉर्मलाइजेशन के विरोध मे UPPSC के छात्र हजारों की संख्या में प्रयागराज में UPPSC पहुंचे
3 मिट्टी के मलबे में दबकर चार की मौत, दो दर्जन महिलाएं और बच्चों को बाहर निकालने का रेस्क्यू जारी
4 चीनी नागरिक पर ईडी की बड़ी कार्रवाई अब तक 17 करोड रुपए की संपत्ति जब्त की
5 प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा के मौत मामले में बड़ा खुलासा प्रेम प्रसंग में गई जान