जन समस्या निवारण शिविर में विधायक से बहस के बाद एसडीएम बोले मुझे यहां से हटवा दीजिए
विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार ने शिविर में पटवारियों की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया
After an argument with the MLA in the Public Problem Redressal Camp, the SDM said, get me removed from here.Vishva Bharti : Manoj Mehra : New Delhi Desk : MP : Satna : मध्य प्रदेश मे सतना जिले के चित्रकूट में मझगवां ब्लॉक के मुख्यालय में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन हुआ था।यहां सतना जनपद के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार और मझगवां के एसडीएम जितेंद्र वर्मा पटवारी की उपस्थिति के मुद्दे पर दोनों के बीच वहस शुरू हो गई। दोनों जन समस्या की सुनवाई के बीच भिड़ गए। एसडीएम ने विधायक से कहा आप मुझे यहां से हटवा दीजिए।इस घटना का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
जन समस्या निवारण शिविर में विधायक से बहस के बाद एसडीएम बोले मुझे यहां से हटवा दीजिए
यह भी पढ़ें : वलीमा की दावत खाने के बाद लौट रहे काफिले की एक कार दुर्घटनाग्रस्त छह की मौत चार घायल
बता दें कि यह घटना जन समस्या निवारण शिविर मे समस्या की सुनवाई के बीच हुई है। यहां विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार ने एसडीएम जितेंद्र वर्मा से पटवारी के उपस्थिति का मुद्दा उठाया था। इसी के बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष राम खेलावन कोल एसडीएम और अन्य सरकारी कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में जन समस्याओं की सुनवाई हो रही थी।इसी बीच चित्रकूट से विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार वहां पहुंचे। उन्होंने पहुंचते ही पटवारियों की उपस्थिति का मुद्दा उठा दिया। उन्होंने एसडीएम से कहा कि पटवारी क्षेत्र में नहीं रहते हैं।इससे क्षेत्र की जनता परेशान रहती है।यहां कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जब आपने बताया कि कोई हमारी नहीं सुनता इस पर डीएम से भी बात की थी। राजस्व मंत्री ने भी आपको फोन करके बताया था।
पटवारी अपनी ड्यूटी पर रहते हैं तो इस समय वह है कहां विधायक ने पूछा
विधायक के पूछने पर जब एसडीएम ने अपना जवाब दिया तो विधायक को बड़ी तेजी से गुस्सा आ गया। उन्होंने एसडीएम से कहा कि ठीक है इस अंदाज में बात मत कीजिए और यह बताएं कि पटवारी इस समय कहां और किस स्थान पर हैं।
विधायक के अलग अंदाज में बात करने पर एसडीएम स्वयं को रोक न पाए।उनकी विधायक से बहस शुरू हो गई।एसडीएम ने कहा कि सभी पटवारी अपनी अपनी जगह पर फील्ड में रहते हैं। राजस्व मंत्री ने फोन किया था तो उन्होंने उनकी बात का पालन करवा दिया था।इसके बाद विधायक ने एसडीएम से फिर पूछा कि पालन कहां हुआ है।इस पर एसडीएम उत्तर देते हुए बोले कि इस समय राजस्व महा अभियान चलाया जा रहा है।
एसडीएम ने विधायक से कहा कि आप मुझे यहां से हटवा दीजिए
विधायक और एसडीएम के बीच तीखी बहस चल रही थी कि तभी एसडीएम ने विधायक से कहा कि ठीक है आप मुझे यहां से हटवा दीजिए।इस पर विधायक ने कहा मैं हटवाने नहीं जाऊंगा।मैं तो केवल कार्यवाही के लिए लिखूंगा। विधायक और एसडीएम के बीच हुई यह वहस सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है। लोगों में इस पर चर्चा हो रही है कि देखो अब आगे क्या होता है।
यह भी पढ़ें : वलीमा की दावत खाने के बाद लौट रहे काफिले की एक कार दुर्घटनाग्रस्त छह की मौत चार घायल
YOU MOST READ
2 गर्लफ्रेंड करती रही शादी का इंतजार नहीं आया युवक तीन साल के रिलेशन में मिला धोखा
3 नेब सराय क्षेत्र में पिता, पुत्री और मां की भोर में हत्या बेटा मॉर्निंग वॉक से लौटा तो उसे पता चला
4 शादी समारोह में हुए संघर्ष में दामाद की मृत्यु उसका भाई गंभीर रूप से जख्मी- रायबरेली ऊंचाहार
5 रिंग सेरेमनी में पहुंची महिला का जेवर से भरा पर्स गायब पुलिस आरोपित को ढूंढने में जुटी