बच्चों को साथ लेकर पार्क घूमने गई महिला से छेड़छाड़ साथ न चलने पर ब्लेड से गर्दन पर वार
A woman who went to the park with her children was molested and attacked on the neck with a blade when she did not go along with him.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Bareily : यूपी में बरेली के गांधी उद्यान पार्क में,बच्चों को साथ में लेकर घूमने गई महिला से एक शोहदे ने छेड़कानी की। अपने साथ चलने के लिए उससे कहा, उसके मना करने पर,आरोपी ब्लेड से उसकी गर्दन पर हमलावर हो गया। वहां मौजूद लोगों ने उसको पकड़ लिया,और खूब पिटाई की। फिर उसे पुलिस को सौंप दिया गया।
बच्चों को साथ लेकर पार्क घूमने गई महिला से छेड़छाड़ साथ न चलने पर ब्लेड से गर्दन पर वार
बच्चों को साथ लेकर पार्क घूमने गई महिला से छेड़छाड़,बरेली शहर के किला क्षेत्र की रहने वाली महिल, मंगलवार को दिन में करीब 11 बजे, पहले अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को साथ में लेकर,वहां गांधी उद्यान घूमने गई थी।महिला ने जानकारी दी कि,जब वह बच्चों के साथ पार्क में टहल रही थी।
इसी समय वहां एक युवक आ गया,और महिला को अपने साथ चलने के लिए कहने लगा। जब महिला ने साथ जाने से मना किया और दूसरी तरफ चली गई।आरोपी ने महिला का पीछा करना शुरू कर दिया। फिर ब्लेड से महिला की गर्दन पर हमला कर दिया।
इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो कोतवाली पुलिस वहां पहुंच गई। फिर पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम जावेद,और मुर्ग वाली सारी बारादरी का रहने वाला बताया। कोतवाली के इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि, आरोपी और महिला दोनों ही एक समुदाय की हैं।पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। युवक बुधवार को जेल चला जाएगा।
YOU MOST READ
1 महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और लूट जमीन दिखाने के बहाने बुलाकर किया
2 डेटिंग एप पर दोस्ती फिर मिलने का बहाना युवती ने वकील को हनीट्रैप में फंसा चुराई कार 3 फंसे
3 रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने लाइसेंसी रायफल से पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद थाने पहुंचा
4 पहले भाजपा नेता को लूटा फिर उसकी हत्या कर दी बीजेपी के हंगामा पर केस दर्ज
5 छोटी सी गलती पर फर्जी दरोगा पकड़ा गया लोगों ने उसकी पिटाई कर पुलिस को सोपा