25 हजार का चेक सौंप कर जीवन भर पूरे परिवार का खर्च उठाने का भरोसा दिया शिवातिवारी
भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवा तिवारी ने रेहुआ मंसूर में स्व रामगोपाल मिश्रा की विधवा पत्नी रोली मिश्रा को 25 हजार रूपये का चेक सौंपते हुए,उन्हें उनके और उनके परिवार का जीवन भर खर्च उठाने का वादा करके वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया।
25 हजार का चेक सौंप कर जीवन भर पूरे परिवार का खर्च उठाने का भरोसा दिया शिवातिवारी
By giving a check of Rs 25 thousand, Shivatiwari assured to bear the expenses of the entire family throughout his life.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Lucknow Desk : Bahraich : यूपी के बहराइच में भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवा तिवारी आज रेहुआ मंसूर मे स्वर्गीय रामगोपाल मिश्रा की अंत्येष्टि के बाद वहां दूसरी बार पहुंचे। उन्होंने वहां उनकी विधवा रोली मिश्रा से भेंट करके उन्हें 25 हजार रूपये का चेक सौंपा।और उनका एवं उनके संपूर्ण परिवार का जीवन भर खर्च उठाने का उन्हें भरोसा दिया। इससे वहां मौजूद लोगों में बहुत दुखों के क्षण में खुशी की लहर दौड़ गई। उस समय उनके साथ थाना अध्यक्ष रामगांव और वहां के प्रधान भी मौजूद थे।
25 हजार का चेक सौंप कर जीवन भर पूरे परिवार का खर्च उठाने का भरोसा दिया शिवातिवारी
यह भी पढ़ें : डिजिटल अरेस्ट गैंग का शिकार होते होते बचे प्रयागराज के TV9 भारत समाचार के मंडल प्रभारी
बता दें कि भाजपा के फायर ब्रांड नेता शिवा तिवारी ने रोली मिश्रा को धीरज धारण करने और गांव में भ्रमण करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था पहले जैसी बहाल करने की अपील की।
गांव में भ्रमण करने के बाद शिवा तिवारी एक बार फिर रोली मिश्रा के घर उनके पास पहुंचे। उन्हें रोली मिश्रा से कहा आप और आपके परिवार के लिए मेरे घर के दरवाजे 24 घंटे खुले हुए हैं।आपको कोई भी समस्या हो कभी भी मुझे फोन करके बता सकते हो मैं तत्काल उस समस्या को हर हाल में दूर कराऊंगा। उन्होंने वहां लोगों से अनुचित हठ न करने की भी अपील की।
बीजेपी के नेता शिवा तिवारी ने वहां दर्जनों लोगों के बीच में एक ऐसी बात कह दी जिससे कि लोगों में भरा हुआ गुस्सा एकदम से ठंढा पड़ गया वहां मौजूद सभी लोग एक स्वर में बोले कुछ भी हो जाए हम सभी लोग मिलकर शांति व्यवस्था भंग नहीं होने देंगे उसे हर हाल में बनाए रखेंगे हम सभी इस बात की शपथ लेते हैं
यह भी पढ़ें : डिजिटल अरेस्ट गैंग का शिकार होते होते बचे प्रयागराज के TV9 भारत समाचार के मंडल प्रभारी
1 पंपिंग बाघ अब तक पांच से अधिक किसानों को बना चुका निवाला जंगल में छोड़ने के चांस बहुत कम
2 पति पत्नी के बीच आई दूसरी महिला आगरा की कॉलोनी में खूब हुआ हंगामा
3 सिपाही दूसरे की पत्नी से अफेयर चला रहा था पति ने पत्नी के साथ उसे रंगे हाथों पकड़ लिया हुआ निलंबित
5 वक्फ बोर्ड की बैठक में कल्याण बनर्जी ने शीशे की बोतल मेज पर पटक दी वह घायल हुए बैठक स्थगित