यूपी में कल बंद रहेंगे स्कूल एवं सरकारी ऑफिस योगी ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की

कल महानवमी के अवसर पर शुक्रवार को यूपी में अवकाश की घोषणा सीएम योगी ने कर दी है।कई संगठनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसके लिए मांग की थी।इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने सार्वजनिक अवकाश की कल घोषणा की है।

0 178

यूपी में कल बंद रहेंगे स्कूल एवं सरकारी ऑफिस योगी ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की

Schools and government offices will remain closed tomorrow in UP, Yogi announces public holiday.Vishva Bharti : Gorakhnath Duve : UP : Lucknow Desk : Lucknow : यूपी में कल शुक्रवार को महानवमी के पर्व पर योगी की सरकार ने छुट्टी का ऐलान कर दिया है। कई संगठनों की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।इसी के बाद सभी सरकारी ऑफिस स्कूल और सार्वजनिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।सीएम के आदेश में बताया गया है कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालय मे छुट्टी रहेगी। इस नवरात्रि पर अष्टमी को लेकर अनिर्णय की स्थिति बनी हुई है। इसी के कारण नवमी शनिवार को ही मान ली गई है।वहीं पहले से नवमी की छुट्टी शनिवार को ही पड़ती थी।

यूपी में कल बंद रहेंगे स्कूल एवं सरकारी ऑफिस योगी ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की

यह भी पढ़ें : आईआईटी कानपुर में मृत मिली पीएचडी की छात्रा एक साल मे संदिग्ध मौत का यह चौथा मामला

यूपी में कल बंद रहेंगे स्कूल एवं सरकारी ऑफिस,बताते चलें कि नवदुर्गा की अष्टमी एवं महानवमी पर अनिर्णय की स्थिति के चलते सरकार ने पहले ही गजट में महानवमी की छुट्टी शनिवार 12 अक्टूबर तय की हुई थी। लेकिन शास्त्रीय गणना के अनुसार नवमी 11 अक्टूबर को ही पड़ती है। ऐसे मैं उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारी महानवमी के अवकाश से वंचित हो रहे थे।

बता दें कि अष्टमी और नवमी साथ -साथ शुक्रवार को होने की वजह से नवमी की छुट्टी से कर्मचारी वंचित हो रहे थे। इसकी छुट्टी शनिवार को घोषित किए जाने से कई संगठनों में गुस्सा था। क्योंकि महीने के दूसरे शनिवार को नवमी की छुट्टी होने से कर्मचारियों की एक छुट्टी गायब हो रही थी।

कल कर्मचारियों के संगठन महानवमी का अवकाश शुक्रवार को ही घोषित करने की लंबे समय से मांग कर रहे थे। इसको लेकर अलग-अलग कर्मचारी संगठन कई बार सरकार से मांग कर चुके थे। इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर्मचारी संगठनों की बात मान ली। कल शुक्रवार को छुट्टी मिलने से यूपी के 8 लाख कर्मचारी इसका लाभ पा सकेंगे।

सूचना निदेशक शिशिर ने अपने बयान में बताया कि कई संगठनों की मांग को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार 11 अक्टूबर को पड़ने वाली नवमी पर सीएम योगी ने आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्देश जारी किया है।

वही बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहां कि पूरे राज्य में बेसिक शिक्षा विभाग के तहत आने वाले सभी स्कूल मे कल छुट्टी रहेगी। यह जानकारी मंत्री ने अपने एक्स पर पोस्ट करके दी है।

उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा और उनके नेतृत्व से प्रदेश में आधी आबादी को सशक्त बनाए जाने के सभी प्रयास किया जा रहे हैं। इस महानवमी के पवित्र पर्व पर बेसिक शिक्षा विभाग के तहत आने वाले सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ें : आईआईटी कानपुर में मृत मिली पीएचडी की छात्रा एक साल मे संदिग्ध मौत का यह चौथा मामला

YOU MOST READ

1  रतन टाटा के निधन पर भारत सहित पूरी दुनिया में शोक की लहर महाराष्ट्र में एक दिन का शोक 

2  लड़की को रास्ते से उठा ले गया युवक होटल ले जाकर किया दुष्कर्म का प्रयास चीख पुकार सुन लोगों ने पकड़ा

3  एटीएम में लोगों को मदद के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने हापुड़ में पकड़ा

4  फास्ट फूड के 180 रुपए बकाये के लिए युवक का अपहरण कर हत्या पुलिस पर पथराव हुआ 

5  विधायक से थप्पड़ कांड पर बीजेपी सख्त अर्बन बैंक की पूर्व अध्यक्ष सहित चार को नोटिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More