REEL कांड में राजस्थान के डिप्टी सीएम के बेटे नपे परिवहन विभाग ने बैरवा के घर भेजा चालान

राजस्थान में REEL कांड में यहां के डिप्टी सीएम के बेटे नप गए हैं।राजस्थान परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए,आरटीओ ने डिप्टी सीएम डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा के घर 8 दिन बाद आखिरकार चालान भेज दिया है।यहां डिप्टी सीएम के बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से प्रदेश की राजनीति में तूफान मच गया है।

0 64

          अनिल बाजपेयी 

सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर 

REEL कांड में राजस्थान के डिप्टी सीएम के बेटे नपे परिवहन विभाग ने बैरवा के घर भेजा चालान

REEL वायरल हो जाने के 8 दिन बाद परिवहन विभाग को कार्रवाई करने की याद आई

डिप्टी सीएम का बेटा खुली जीप को चलाते हुए रील बना रहा था

Rajasthan Deputy CM’s son measured in REEL scandal; Transport Department sends challan to Bairwa’s hous.Vishva Bharti : Editor Pic : Rajsthan : Jaipur Desk : डिप्टी सीएम डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा के बेटे का खुली जीप में रील बनाते हुए,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।इसके बाद राजस्थान की राजनीति में तूफान मच गया है। जब रील वायरल हुई,तो डिप्टी सीएम पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया था।इसी के बाद आठ दिन बीतने पर,अब परिवहन विभाग ने अपनी गलती सुधारते हुए बड़ी कार्रवाई की है।

REEL कांड में राजस्थान के डिप्टी सीएम के बेटे नपे परिवहन विभाग ने बैरवा के घर भेजा चालान

यह भी पढ़ें : मिशन शक्ति अभियान से शिक्षिका को मिली प्रेरणा हिम्मत जुटायी,स्वयं के साथ हुए गंदे काम की पुलिस से की शिकायत

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे पर तगड़ा एक्शन लेते हुए, राजस्थान परिवहन विभाग ने घटना के आठ दिन बाद उनके घर चालान भेज दिया है। आरटीओ ने बैरवा के बेटे को 7000 रूपये का चालान भेजा है।27 सितंबर को खुली जीप में रील बनाने के बाद इसका वीडियो वायरल हुआ था।इस मामले में डिप्टी सीएम ने अपने पक्ष में सफाई दी थी,और बेटे का बचाव करते हुए दिखाई पड़े थे।

7000 रूपये का बड़ा चालान काटा गया

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे का खुली जीप में रियल बनाते हुए जब वीडियो वायरल हुआ तो यहां प्रदेश की राजनीति मे तूफान खड़ा हो गया था मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सहित अन्य दलों के राजनेताओं ने डिप्टी सीएम पर अपने बेटे के खिलाफ कार्रवाई को रोकने का आरोप लगाया था

यह भी पढ़ें : मिशन शक्ति अभियान से शिक्षिका को मिली प्रेरणा हिम्मत जुटायी,स्वयं के साथ हुए गंदे काम की पुलिस से की शिकायत

YOU MOST READ 

1  सपा के दोनों भाई पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर दुष्कर्म का केस दर्ज 

2  डिजिटल अरेस्ट से घबराहट मे शिक्षिका को हार्ट अटैक से मौत पाकिस्तान से आई थी काल 

3  डॉक्टर ने कहा 25 वर्षों में पहली बार मिला ऐसा केस पेट के ऑपरेशन में निकला बालों का गुच्छा 

4  टेक होम राशन डिलीवरी न मिलने से छोटे बच्चों में कुपोषण मिटाने की योजना फंस गई है

5  8 वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या,घर के बगल सजे दुर्गा पूजा पंडाल मे वह पूजा देखने गई थीं 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More