पिता को मैसेज भेज मांगी दो करोड़ की फिरौती लिखा पापा मेरा अपहरण हो गया

लखनऊ में छात्र ने स्वयं ही दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने अपहरण की कहानी गढ़ ली। शाम छह बजे पिता के नंबर पर मैसेज भेज मांगी दो करोड़ रूपयों की फिरौती। लिखा पापा मेरा अपहरण हो गया दो करोड़ रूपयों की व्यवस्था करो बाकी बाद में बताएंगे।

0 117

Iपिता को मैसेज भेज मांगी दो करोड़ की फिरौती लिखा पापा मेरा अपहरण हो गया

ऐसे गढ़ी कहानी डर गए उसके दोस्त -डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह

Sent a message to my father asking for a ransom of Rs 2 crore and wrote, “Papa, I have been kidnapped.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow : यूपी के लखनऊ में,आलमबाग के रहने वाले 23 वर्षीय होटल मैनेजमेंट का छात्र,अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर स्वयं के अपहरण की कहानी गढ़ ली।शाम छह बजे पिता को मैसेज भेज मांगी दो करोड़ रुपयों की फिरौती।दोस्तों ने जब यह जाना कि पुलिस जांच कर रही है। फिर दोनों उसका मोबाइल लेकर घर में ताला लगा कहीं चले गए।

पिता को मैसेज भेज मांगी दो करोड़ की फिरौती लिखा पापा मेरा अपहरण हो गया छात्र ने स्वयं ही अपहरण की कहानी गढ़ ली

यह भी पढ़ें : मेयर चुनाव लड़ चुकी सपा नेता पर पति का बड़ा आरोप कहा पीटती है बोतल मार घायल किया

पिता को मैसेज भेज मांगी दो करोड़ की फिरौती,छात्र ने उधर से निकल रहे दूधिये के माध्यम से पिता को कॉल करवाई।फिर वहां पुलिस पहुंची। जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो छात्र टूट गया।उसने सारी सच्चाई पुलिस को बता दी। इसके बाद पुलिस ने छात्र को उसके पिता को सौंप दिया। कोई तहरीर न मिलने के कारण पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की।

पुलिस ने बताया कि छात्र के पिता एक कार के शोरूम में जनरल मैनेजर के पद पर हैं।19 सितंबर की सुबह वह दो दोस्तों के साथ दिन में घूमने निकला था। रात मे वह सरोजिनी नगर के वास्तुपुरम में,अपने दोस्तों के कमरे पर ही रुका था। छात्र का मोबाइल भी बंद पड़ा था। 20 सितंबर की दोपहर में पिता ने आलमबाग थाने में,अपने बेटे मैनेजमेंट के छात्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई।

आपको बता दें कि पुलिस की जांच चल रही थी कि,तभी शाम छह बजे छात्र का मोबाइल ऑन हुआ। उसने पिता के नंबर पर एक मैसेज भेजा। उसमें लिखा था कि पापा मेरा अपहरण हो गया,दो करोड़ रूपयों की व्यवस्था करो, बाकी बाद में बताएंगे। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी।

शनिवार की सुबह आठ बजे एक व्यक्ति ने कॉल करके बताया कि आपका बेटा एक कमरे में बंद है। खबर मिलते ही परिजन और पुलिस सरोजिनी नगर के वास्तु पुरम पहुंच गए।वहां ताला तोड़कर जब भीतर गए।छात्र वहीं पर मौजूद था।

ऐसे गढ़ी कहानी डर गए उसके दोस्त

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने कहा कि,छात्र के साथ उसके दो दोस्त भी थे।जबकि एक दोस्त उसी के घर में किराए पर रूम लेकर जिम चलता है। फिरौती का मैसेज भेजने के समय तीनों उसी मकान में थे।पूछताछ में उसने बताया कि,उनको डर लग रहा था कि अब फंस जाएंगे। उनका कहना था कि छात्र ने ही स्वयं के अपहरण की साजिश गढ़ी थी।

यह भी पढ़ें : मेयर चुनाव लड़ चुकी सपा नेता पर पति का बड़ा आरोप कहा पीटती है बोतल मार घायल किया

YOU MOST READ

1  कहा मेरी नहीं वह किसी की नहीं प्रेमी छात्रा की शादी अलग तय होने से उस पर कार चढ़ा दी 

2  छात्राओं के दो चोटी न बांधने पर भड़क उठा लेडीज प्रिंसिपल का गुस्सा,पिटाई से एक छात्रा बेहोश

3  फरियादियों की समस्याओं को सुनकर डीएम मोनिका रानी ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की 

4  बर्थडे पार्टी बहाने होटल मे एलएलबी छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म डरा-धमका अश्लील वीडियो बनाया

5  होटल सोनम में प्रेमिका के साथ रात भर रुका था व्यापारी सुबह हुई तो उसकी लाश मिली 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More