फरियादियों की समस्याओं को सुनकर डीएम मोनिका रानी ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की 

कैसरगंज सहित अन्य तहसीलों में संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम मोनिका रानी ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की।और बच्चों को अन्नप्राशन कराया। जब कि वहां समस्याओं को लेकर आए हुए उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान कर दिया।

0 92

                अनिल बाजपेयी

सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर

फरियादियों की समस्याओं को सुनकर डीएम मोनिका रानी ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की

Hearing the problems of the complainants, DM Monica Rani organized baby shower for pregnant women. Vishva Bharti : Editor Pic : UP : Lucknow Desk : Bahraich : यूपी के बहराइच में कैसरगंज सहित अन्य तहसीलों में संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम मोनिका रानी ने,गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की,और बच्चों को अन्नप्राशन कराया।वहां समस्याओं को लेकर आए हुए उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान कर दिया।ज्ञात हो कि तहसील कैसरगंज में संपन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 203 में 16,पयागपुर में संपन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 78 में 06,नानपारा में 43 में 15,महसी में 24 में 03,मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 14 में 02, और तहसील सदर में प्राप्त 15 प्रार्थना-पत्रों में 03 का निस्तारण मौके पर ही किया गया।

फरियादियों की समस्याओं को सुनकर डीएम मोनिका रानी ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की

यह भी पढ़ें : छात्राओं के दो चोटी न बांधने पर भड़क उठा लेडीज प्रिंसिपल का गुस्सा,पिटाई से एक छात्रा बेहोश

फरियादियों की समस्याओं को सुनकर,आपको बता दें कि,डीएम मोनिका रानी की अध्यक्षता में संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में,जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक बिंद्रा शुक्ला ने,राजस्व अधिकारी और पुलिस अधिकारियों के साथ आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर,उनका निराकरण किया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र,व मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र पाल सिंह,एवं उप जिला अधिकारी कैसरगंज आलोक प्रसाद आईएएस, और उप जिलाधिकारी न्यायिक लालधर सिंह यादव,एवं क्षेत्राधिकारी कैसरगंज अनिल कुमार सिंह,साथ मे अन्य अधिकारियों के साथ आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय से और समस्याओं का संतोष जनक निराकरण करने का निर्देश दिया।

डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में एक ही प्रकरण में बार-बार शिकायत मिलने पर,उनके निराकरण के लिए जिला स्तर के अधिकारियों से मौके पर जाकर,उस समस्या का निराकरण करने के लिए निर्देश दिया।इसके साथ ही उन्होंने वहां आए हुए अधिकारियों से कहा कि, समस्या के निराकरण में समय और उसकी गुणवत्ता का ध्यान मे रखा जाए।

 

डीएम मोनिका रानी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि,कार्यों में टाल मटोल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने निर्देश दिया कि, न्यायालय से निर्देशित प्रकरणों में समय से पैमाइश सुनिश्चित कराई जाए।उन्होंने सचेत किया कि,ऐसे मामलों में किसी तरह के विलंब की शिकायत होने पर, संबंधित जिम्मेदार अधिकारी को निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी।

मोनिका रानी ने कहा कि,अतिक्रमण से मुक्त कराए गए सड़कों,सार्वजनिक स्थलों,आदि पर कब्जे की शिकायत होने पर,उससे संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही,नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही तुरंत की जाए।

डीएम ने गर्भवती महिलाओं की कराई गोद भराई और बच्चों को कराया अन्नप्राशन

डीएम मोनिका रानी ने कैसरगंज में संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए हुए स्टारों का निरीक्षण किया गया। वहां मोनिका रानी ने आईसीडीएस विभाग के स्टॉल पर, गर्भवती महिला श्रीमती जगरानी,रामावती,साहिबा,अंजली,सुमन देवी,की गोद भराई की एवं इसके साथ ही आराध्या, शहनूर,रिदा को अन्नप्राशन भी कराया।

यह भी पढ़ें : छात्राओं के दो चोटी न बांधने पर भड़क उठा लेडीज प्रिंसिपल का गुस्सा,पिटाई से एक छात्रा बेहोश

YOU MOST READ 

1  गर्भ ठहर गया तो प्रेमी ने गर्भपात कराने की कोशिश की भेद न खुले दसवीं की छात्रा की हत्या

2  कॉलेज में छुट्टी बाद निकलीं तीन छात्राएं गायब सीसीटीवी की मदद से उन्हें ढूंढने में जुटी पुलिस 

3  घर से बाहर खींच कर युवक की चौराहे पर पीट-पीट कर हत्या कर दी- गवाही का मामला 

4  राहुल विनीत बनकर लड़कियों को फंसा रहे थे नौशाद और आमान लव जिहाद में पकड़े गए

5  कहा मेरी नहीं वह किसी की नहीं प्रेमी छात्रा की शादी अलग तय होने से उस पर कार चढ़ा दी 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More