अखिलेश से मिलकर अयोध्या सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने कहा FIR वापस लेने का दबाव डाला जा रहा 

लखनऊ के समाजवादी पार्टी कार्यालय में अयोध्या की सामूहिक दुष्कर्म पीडिता ने अखिलेश से मिलकर अपना दुखड़ा सुनाया, और पत्रकारों से भी बात की।आज तक मीडिया रिपोर्ट्स मे पीड़िता ने बताया कि,मैने सपा मुखिया से मिलकर उनको घटना की पूरी जानकारी बता दी है।

0 146

अनिल बाजपेयी

सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर

अखिलेश से मिलकर अयोध्या सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने कहा FIR वापस लेने का दबाव डाला जा रहा

Ayodhya gang rape victim meets Akhilesh and says pressure is being put on him to withdraw FIR.Vishva Bharti : Editor Pic UP : Lucknow Desk : पिछले शुक्रवार को अयोध्या में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई नाबालिक,बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने पहुंची। पीड़िता अपने साथ घर वालों को भी लेकर गई थी। पीड़िता ने वहां अखिलेश यादव को घटना के बारे में सारी जानकारी दी।इसके अलावा आरोपियों के धमकी दिए जाने की बात भी बताई। पीड़िता ने अखिलेश यादव से पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए अखिलेश से मदद करने की मांग की।

अखिलेश से मिलकर अयोध्या सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने कहा FIR वापस लेने का दबाव डाला जा रहा

यह भी पढ़ें : कटीले तारों की बाड़ में फंस गया तेंदुआ 5 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बची उसकी जान 

अखिलेश से मिलकर अयोध्या सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने,लखनऊ में बुधवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में अखिलेश से मुलाकात करने के बाद पीड़िता पत्रकारों से भी मुखातिब हुई।आज तक मीडिया रिपोर्ट्स में,’पीड़िता ने बताया कि मैंने सपा मुखिया को घटना की पूरी जानकारी बता दी है।हमारी बात सुनकर अखिलेश यादव ने मदद करने का भरोसा दिया है।पीडिता ने कहा कि 16 से 25 अगस्त के बीच मेरे साथ घटना घटी थी।तब मैं इसकी शिकायत लेकर बड़े अफसरों के पास गई थी। लेकिन वहां मेरी बात नहीं सुनी गई। उल्टा महिला थाने की दरोगा ने मुझसे अच्छा बर्ताव नहीं किया,और वहां से गाली देकर भगा दिया।

पीड़िता ने आगे बताया कि उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद उसकी एफआईआर दर्ज कर ली गई थी।फिर भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी,’उसको और उसके परिवार को’ फर्जी साबित करने में लगे हुए हैं। इसके साथ ही वह एफआईआर वापस ले लेने का दबाव डाल रहे हैं।

पीडिता ने इसके बाद कहा कि आरोपियों ने ‘उसको और उसके परिवार को’ धमकी दी है कि यदि एफआईआर को वापस नहीं लिया गया तो परिणाम अच्छा नहीं होगा।पीड़िता ने आरोप लगाया कि,आरोपी सत्ता पक्ष से जुड़े लोग हैं।इसीलिए उन पर पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है।

यह भी पढ़ें : कटीले तारों की बाड़ में फंस गया तेंदुआ 5 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बची उसकी जान 

YOU MOST READ 

1  सावधान:किशोर छात्र के ऑनलाइन गेम में डूबे 5 लाख यह गेम कहीं आपकी जेब ना खाली कर दे 

2  सभी का पेट भरने वाले बाढ़ पीड़ितों के हिस्से में 24 घंटे में केवल छः पूड़ी वह भी सभी को नहीं 

3  एडिशनल एसपी बनकर 20 लाख की मांगी रंगदारी न देने पर जेल भेजने की दी धमकी 

4  नौ साल पहले हुए प्रेम विवाह का ऐसे होगा अंत किसी ने सोचा नहीं था

5  बहू को देने सुनार से उधार लिए थे गहने पैसे ना देने पड़े फैलाई चोरी की खबर अब जाना होगा जेल 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More