सपा विधायक बेग उनकी पत्नी की मुश्किलें बढीं आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

सपा विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं।पहले श्रम विभाग अब एएचटी के एसआई के आरोप पत्र पर,कोतवाली में शनिवार को सप्ताह के भीतर दूसरा केस दर्ज हुआ।जिसमें आरोप लगा है कि, विधायक बेग और उनकी पत्नी ने किशोरी को आत्महत्या के लिए प्रेरित किया था।

0 157

सपा विधायक बेग उनकी पत्नी की मुश्किलें बढीं आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्जअनिल बाजपेयी

सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर

सपा विधायक बेग उनकी पत्नी की मुश्किलें बढीं आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

विधायक बेग पर सप्ताह के अंदर दो मुकदमे दर्ज हुए

SP MLA Baig and his wife’s troubles increase; case registered for abetment to suicide.Vishva Bharti : Editor Pic : UP Desk : Lucknow : समाजवादी पार्टी में कद्दावर नेता भदोही से विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें बढ़ती ही जा रहीं हैं।पहले श्रम विभाग अब एएचटी मे एसआई हरिदत्त पांडेय के आरोप पत्र पर, शनिवार को कोतवाली में केस दर्ज हुआ।आरोप पत्र में बताया गया था कि,शहर के मलिकाना स्थित सपा से विधायक बेग के आवास पर आठ सितंबर की रात को,नाबालिग किशोरी ने फांसी लगा ली थी।

सपा विधायक बेग उनकी पत्नी की मुश्किलें बढीं आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

यह भी पढ़ें : पत्नी बोली 40 दिन में छह बार ही नहाया पति,मुझे साथ नहीं रहना, मायके चली आई

सपा विधायक बेग उनकी पत्नी की,डीएम के द्वारा गठित टीमों की जांच पूरी होने पर यह सामने आया था कि,किशोरी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का काम विधायक और उनकी पत्नी सीमा बेग ने ही किया है।शहर कोतवाल ने जानकारी दी कि, आरोप पत्र पर भारतीय न्याय संघिता की धारा 108 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है।

इसके पूर्व न्यायालय बाल कल्याण समिति पीठ के आदेश से,सपा विधायक और उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ केस पंजीकृत हुआ है। विधायक दंपति पर काम लेने के लिए किशोरी को बंधुआ मजदूर बना कर रखने का आरोप लगा है।इस पर विधायक को नोटिस देकर उनसे जवाब मांगा गया है।इस मामले को भदोही के श्रम परिवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने स्वयं,कोतवाली पहुंचकर दर्ज कराया है।

किशोरी ने लटक कर फांसी लगा ली थी

आपको बता दें कि,सपा विधायक जाहिद बेग के यहां काम कर रही घरेलू कर्मचारी 17 साल की किशोरी ने,आठ सितंबर की रात में लटक कर फांसी लगा ली थी।अगली सुबह 9 सितंबर को पुलिस और परिवार को,किशोरी के फांसी लगा लेने की सूचना विधायक बेग ने स्वयं दी थी।इसी के बाद पुलिस वहां पहुंची,और दरवाजा का ताला तोड़ शव को कमरे से बाहर निकाला था।

जब पोस्टमार्टम की जांच हुई।उसकी रिपोर्ट में मृत्यु का कारण फांसी लगाना बताया गया था

मृत किशोरी के शव के निकट ही,पुलिस को उसका मोबाइल भी मिला था।जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।मोबाइल से मिले इनपुट पर ही एक युवक को,हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ हो रही है। लेकिन वह इस घटना से साफ मना कर रहा है।

पुलिस का कहना है कि,मृतक किशोरी के शव के पास से मिला हुआ मोबाइल,असली आरोपियों तक उन्हें जरूर पहुंचाएगी।पुलिस ने बताया कि इस घटना के अलावा विधायक के आवास से,एक नाबालिक 17 वर्षीय किशोरी बरामद की गई है।इसके आरोप पत्र में भी केस दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें : पत्नी बोली 40 दिन में छह बार ही नहाया पति,मुझे साथ नहीं रहना, मायके चली आई

YOU MUST READ 

1रेलवे ट्रैक से गुजर रहीं छात्राओं में एक ट्रेन की चपेट में आई जल भराव से बचने के प्रयास में मौत 

2शराब पीने के बाद दोस्तों के साथ सोने के लिए दबाव बनाता है उसका पति – पीड़ित महिला 

3हाई वोल्टेज ड्रामे से युवक ने छकाया स्वयं पर पेट्रोल छिड़क लेट गया हाईवे पर 

4डायल-112 पर शिकायत की मिली सजा जड़ा थप्पड़ कहा निर्माण होगा जो करना हो वह कर लो

5तीन मंजिला मकान भरभराकर गिरा आठ लोगों के दबे होने की आशंका सीएम ने दिया निर्देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More