कोर्ट बोली सिंदूर ना लगाना भावनात्मक रूप से पति-पत्नी के संबंध खत्म होने का संकेत मिला तलाक
पत्नी के सिंदूर न लगाने की वजह से तलाक मंजूर हुआ
Court said not applying vermilion is a sign of emotional end of husband-wife relationship, divorce .Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Kanpur : बता दें कि हिंदू धर्म मे पत्नी की मांग में सिंदूर लगाना पतिव्रता नारी की सबसे बड़ी पहचान माना जाता है।वैसे आधुनिक युग में महिलाएं इसे ओल्ड फैशन कहने लगी हैं। इसी तरह के एक मामले में कानपुर की कोर्ट ने तलाक मंजूर करते हुए सख्त टिप्पणी कर दी है।अदालत ने सिंदूर न भरने वाली महिलाओं को गलत बताया है।
कोर्ट बोली सिंदूर ना लगाना भावनात्मक रूप से पति-पत्नी के संबंध खत्म होने का संकेत मिला तलाक
यह भी पढ़ें : मुंबई की अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे की मौत हत्या का आरोप सड़क जाम कर किया हंगामा
आपको बता दें कि स्टेट बैंक से बीआरएस ले चुके 56 वर्ष के एक पति ने अपनी 40 वर्ष की पत्नी से तलाक के लिए पारिवारिक न्यायालय में तलाक की अर्जी लगाई थी।वर्ष 2008 में दोनों का विवाह आर्य समाज की रीति रिवाज से संपन्न हुआ था।विवाह के कुछ समय बाद ही दोनों में झगड़ा शुरू हो गया था। पति ने आरोप लगाया था कि शादी के दिन से ही उसकी पत्नी उसकी विधवा मां को घर से बाहर निकलने का उस पर दबाव बनाने लगी थी। वहीं 2014 में पत्नी ने अपनी ससुराल में पति को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी थी।
पत्नी का पति पर गंभीर आरोप
जबकि पत्नी ने आरोप लगाया था कि उसके पति ने उसके मायके वालों से पांच लाख रूपये दहेज की मांग की थी। मांग पूरी न करने पर उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था। इस मामले की सुनवाई पारिवारिक न्यायालय में हो रही थी। मुकदमे के सुनवाई के बीच में पति के वकील ने पत्नी के सिंदूर न लगाने पर कोर्ट में आपत्ति दर्ज कराई थी। अधिवक्ता ने बताया था कि पति उनके वकील को पति मान ही नहीं रही है। इसलिए उसने अपनी मांग में सिंदूर भी नहीं लगाती है।
कोर्ट ने साक्ष्य देख कर तलाक की अर्जी मंजूर की
मुकदमे की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पत्नी के सिंदूर न लगाने के अलावा अन्य साक्ष्यों के आधार पर पति की तलाक की अर्जी मंजूर कर ली। अदालत ने अपनी टिप्पणी में बताया कि विवाह पर विश्वास करने वाली हर नारी से यह उम्मीद की जाती है कि वह मांग में सिंदूर भरने के कार्य को अपना कर्तव्य समझे। सिंदूर न लगाना भावनात्मक रूप से पति-पत्नी के बीच संबंध समाप्त हो जाने के संकेत हैं। सिंदूर भरना विवाह की स्वीकार्यता से जुड़ा मामला है।
यह भी पढ़ें : मुंबई की अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे की मौत हत्या का आरोप सड़क जाम कर किया हंगामा
YOU MOST READ
1 नाबालिग साली से जीजा ने किया दुष्कर्म जिससे वह गर्भवती हो गई एफआईआर दर्ज हुई
3 बरेली में प्रशिक्षु दरोगा पर घूसखोरी का आरोप एसएसपी ने किया निलंबित नौकरी खतरे में पड़ी
4 दुल्हन शादी के 10 दिन बाद बॉयफ्रेंड के साथ 10 लाख की संपत्ति लेकर फरार हुई FIR दर्ज
5 दुल्हन का शादी के छह माह बाद भी प्रेमी से मिलना जारी रखा फिर मौका पाकर भाग खड़ी हुई