दीपावली में युवती की बारात आने वाली थी मंगेतर से कमरे में बात की और फंदे से लटक गई
Girl’s wedding procession was about to come in Diwali, she talked to her fiance in the room and hanged hersel.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Mainpuri : यूपी के मैनपुरी में,एक युवती ने बुधवार को दूसरी मंजिल पर बने अपने कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी।यहां पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।इस नोट में युवती ने लिखा है कि,उसके होने वाले पति को उसका प्रेमी जान से मार देने की धमकी दे रहा है।इसी वजह से परेशान होकर वह सुसाइड कर रही है। बताते चलें कि दिवाली के बाद युवती की बारात आने वाली थी।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है।एसपी ने कहा कि परिजनों से बात हुई है।आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा,और कार्रवाई होगी।
दीपावली में युवती की बारात आने वाली थी मंगेतर से कमरे में बात की और फंदे से लटक गई
यह भी पढ़ें : 1801 मुख्यमंत्री आवास दीपावली में दिए जाएंगे गांधी जयंती पर डीएम मोनिका रानी बोलीं
दीपावली में युवती की बारात आने वाली थी,मैनपुरी के बिछवां कस्बा के रामदास ने,पुत्री आकांक्षा (24) वर्ष की शादी एटा जिले के इमायदपुर गांव के रहने वाले राहुल के साथ तय की थी।घर में विवाह को लेकर तैयारियां तेज हो गई थी।सब कुछ ठीक चल रहा था।लेकिन बुधवार की सुबह जब उसके परिजन दूसरी मंजिल पर बने आकांक्षा के कमरे की तरफ गए, तो उन्होंने देखा कि दरवाजा भीतर से बंद है।किसी अनहोनी की आशंका से वह घबरा गए,और कमरे की झांकी से अंदर की ओर झांक कर देखा, तो आकांक्षा पंखे में फंदे से लटकी हुआ थी
सुसाइड कर लेने की जानकारी मिलते ही घर में रोना धोना मच गया।अगल-बगल के लोग भी इकट्ठा हो गए।सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अवनीश त्यागी पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंच गए।पहले दरवाजा तुड़वाया।फिर कमरे मे शव को फंदे नीचे उतारा।फिर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोगों ने बताया कि दिवाली के बाद आकांक्षा की बारात यहां पहुंचने वाली थी।
फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से नमूने एकत्र किए। जबकि पुलिस को आकांक्षा का लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी वहां से मिला है। युवती का लिखा सुसाइड नोट पढ़ कर आत्महत्या करने की वजह भी खुलकर सामने आ गई।इसमें युवती ने लिखा था कि वह अपनी रिश्तेदारी में एक युवक से प्रेम करती थी। लेकिन उसके प्रेम संबंध बाद में खत्म हो गए थे।
परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी। पूर्व प्रेमी उसके होने वाले पति को शादी के बाद गोली मार देने की धमकी दे रहा था। जिसके कारण होने वाला पति भी काफी परेशान था। सुसाइड करने की वजह प्रेमी के द्वारा धमकी दिया जाना बताया गया था। पुलिस ने सुसाइड नोट की जांच करने के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट को भेज दिया है।जबकि परिजनों से भी इसके बारे में जानकारी ली गई है।
युवती के परिवार ने पूर्व प्रेमी पर कार्रवाई की मांग की
परिवार ने पहले युवती के सुसाइड करने पर कुछ भी बोलने के लिए वह तैयार नहीं हुए। लेकिन जब सुसाइड नोट मिल गया,तो उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी। परिवार ने बताया कि आरोपी दूर की रिश्तेदारी में लगता है।इसी कारण से उसके साथ शादी नहीं की थी। उन्होंने कहा कि आरोपी मेरी पुत्री की मौत का जिम्मेदार है। उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
परिवार ने बताया युवती का रिश्ता जिस लड़के से तय किया गया था।उसको युवती का पूर्व प्रेमी जान से मार देने की धमकी दे रहा था।इसी से युवती बहुत परेशान हो गई थी। इसी कारण उसने सुसाइड कर लिया है।आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कार्यवाही की जायेगी -अपर पुलिस अधीक्षक, राजेश कुमार
यह भी पढ़ें : 1801 मुख्यमंत्री आवास दीपावली में दिए जाएंगे गांधी जयंती पर डीएम मोनिका रानी बोलीं
YOU MOST READ
1 जिसने सुना सन्न रह गया अयोध्या में 69 साल की महिला से दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाया
2 फीस जमा न हुई तो छात्रों को धूप में बैठा दिया बच्चों ने असहज होकर अपना चेहरा छुपाया
3 चोर ने माफी मांगी और वापस कर दी राधा कृष्ण की चुराई गई मूर्ति लिखा बेटा बीमार हो गया है
4 2000 करोड़ से ज्यादा कीमत की 500 किलो से अधिक ड्रग्स दिल्ली पुलिस ने बरामद की
5 लुलु मॉल से स्कूटी पर निकली युवती का बाइक से पीछा कर युवकों ने गाड़ी रोककर की अश्लीलता