गाड़ी में बैठ कर पीआरबी मे तैनात दरोगा ने पहले जाम छलकाया फिर नशे में धुत हुए तो वर्दी का भय दिखाया सस्पेंड
अमरोहा में एक दरोगा ने अपनी ड्यूटी के समय गाड़ी में बैठकर जाम छलकाना शुरू कर दिया। उसने सारी हदों को पार करते हुए यूपी पुलिस को शर्मसार करने वाला कारनामा कर डाला।उसे सस्पेंड कर दिया गया है ।
गाड़ी में बैठ कर पीआरबी मे तैनात दरोगा ने पहले जाम छलकाया फिर नशे में धुत हुए तो वर्दी का भय दिखाया सस्पेंड
“While sitting in the car, the Inspector posted in PRB, first spilled the jam, then when he got drunk, showed fear of his uniform, suspended. Vishva Bharti : Ayush Pandey : Amroha : यूपी की जो पुलिस लोगों की सुरक्षा में तैनात रहती है।अमरोहा में उसी के एक दरोगा ने पुलिस को शर्मसार करते हुए अपनी ड्यूटी के दौरान पुलिस की गाड़ी में बैठकर जाम छलकाने लगा।नशेबाज दरोगा सारी हदों को पार करते हुए लोगों को अपनी वर्दी का रौब भी दिखाया।वहीं पर किसी ने उसका वीडियो बना लिया और उसको एसपी कुंवर अनुपम सिंह के पास भेज दिया।
गाड़ी में बैठ कर पीआरबी मे तैनात दरोगा ने पहले जाम छलकाया फिर नशे में धुत हुए तो वर्दी का भय दिखाया सस्पेंड
गाड़ी में बैठ कर पीआरबी मे तैनात दरोगा ने पहले जाम छलकाया फिर नशे में धुत हुए तो वर्दी का भय दिखाया सस्पेंड।एसपी ने सीओ स्तर के अधिकारी से जांच कराई तो आरोप सही निकला।इस पर एसपी ने अनुशासनहीनता के आरोप में दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।एसपी ने बताया कि दरोगा चंद्रपाल सिंह पीआरबी में तैनात है।उस पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने का आरोप लगा था। उसके विरुद्ध सबूत के रूप में एक वीडियो भी मिला था।आरोप सही होने पर उसे सस्पेंड कर दिया गया है।
लोग बताते हैं कि ड्यूटी के दौरान शराब पीने का दरोगा का यह शौक नया नहीं है। वह अक्सर ऐसा ही करता रहता है।उसके विरुद्ध कई शिकायतें पुलिस अफसरों को मिलती रही हैं लेकिन सबूत न होने पर वह बचता रहा। इस बार वीडियो का सबूत मिलते ही उसका सारा नशा गायब हो गया।एसपी ने कहा कि ऐसी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
YOU MUST READ
1 एसपी ने फरीदपुर इंस्पेक्टर के कमरे से 9.96 लाख रुपए बरामद किया भ्रष्टाचार में केस दर्ज
2 सपा नेताओं के द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा मे पेपर लीक की अफवाह फैलाने पर एफआईआर दर्ज
3 पिस्तौल लेकर मॉर्निंग वॉक कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या बदमाश फरार
4 दूधमुहे बच्चे को चोरी कर महिला विमान से भागने की फिराक में एयरपोर्ट पहुंची दो गिरफ्तार
5 नेपाल के पूर्व सांसद और मंत्री के पुत्र जिला पंचायत सदस्य की लाश नदी में मिली