श्रद्धालुओं में भेद खत्म अब आम हो या कोई खास राम मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर लगी रोक
अयोध्या के राम मंदिर के भीतरअब वीआईपी और वीवीआईपी के मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दी गई है।राम मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन ने एक बैठक में यह निर्णय लिया।आम लोगों पर पहले से ही रोक लगी थी।
श्रद्धालुओं में भेद खत्म अब आम हो या कोई खास राम मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर लगी रोक
राम मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन के बीच हुई बैठक मैं वीआईपी और वीवीआईपी को परिसर के भीतर मोबाइल ले जाने पर रोक का लिया गया निर्णय
“Distinction among devotees is over, now there is a ban on carrying mobile phones in Ram temple, whether common or special.Vishva Bharti :Ayush Pandey : Ayodhya : श्रद्धालुओं के आम और खास होने का भेद खत्म कर दिया गया है।अयोध्या के राम मंदिर में किसी के भी मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगा दी गई है।शुक्रवार को राम मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन के बीच हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया है।जबकि आम श्रद्धालुओं को पहले से ही मोबाइल फोन ले जाने से रोक दिया गया था।
श्रद्धालुओं में भेद खत्म अब आम हो या कोई खास राम मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर लगी रोक
यह भी पढ़ें : चेतावनी : टेलीकॉम कंपनियों को छः लाख मोबाइल नंबरों को बंद करने का DoT का आदेश
श्रद्धालुओं में भेद खत्म।अयोध्या के राम मंदिर के अंदर कोई भी मोबाइल फोन ना ले जा सके इसकी निगरानी का कड़ाई से पालन किए जाने की बात कही जा रही है।आपको बता दें कि राम मंदिर के स्तंभ में खंडित मूर्ति की फोटो वायरल हो जाने के कारण इस फैसले को लिया जाना बताया जा रहा है।जबकि ट्रस्ट ने बताया है कि सुरक्षा कारणों से परिसर में मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगी है।
प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद राम मंदिर में श्रद्धालु बिना किसी रूकावट के मोबाइल फोन ले जा रहे थे।लेकिन कुछ समय बीतने पर आम श्रद्धालुओं को मोबाइल ले जाने पर रोक दिया गया।वहीं ट्रस्ट ने दर्शन को सुगम और विशिष्ट बनाने की व्यवस्था चालू की। इसके लिए विशिष्ट पास वालों को एक मोबाइल साथ में ले जाने की छूट दी गई।इसके अलावा वीआईपी और वीवीआईपी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति दी गई।
जब ट्रस्ट और प्रशासन पर आम और खास मे श्रद्धालुओं को बांटने का आरोप लगने लगा तो इस व्यवस्था पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।इसके लिए हुई बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष निर्पेंद्र मिश्र और राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय एवं ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्र व मंडलायुक्त गौरव दयाल एवं आईजी प्रवीण कुमार के साथ एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय उपस्थित रहे।
यह आम और खास की व्यवस्था लोगों को अखर रही थी।राम मंदिर के ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्र ने बताया कि राम मंदिर परिसर में मोबाइल फोन ले जाने से वहां की सुरक्षा को खतरा था इसके अलावा आम श्रद्धालुओं को भी यह बात अखर रही थी।जबकि दर्शन के लिए कतार में लगे लोग वहां फोटो और सेल्फी ले रहे थे।यह अच्छा नहीं लग रहा था।वहीं पहले की तरह सुगम और विशिष्ट दर्शन करने की व्यवस्था पहले की तरह लागू रहेगी।लेकिन मोबाइल फोन ले जाने पर,पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय ने बताया कि इस नियम का कड़ाई से पालन कराने की पूरी व्यवस्था चाक चौबंद कर ली गई है।चेकिंग पॉइंट पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं की पूरी तरह से जांच करने के बाद ही उन्हें परिसर के अंदर जाने के लिए प्रवेश मिलेगा।
यह भी पढ़ें : चेतावनी : टेलीकॉम कंपनियों को छः लाख मोबाइल नंबरों को बंद करने का DoT का आदेश
YOU MUST READ
1.एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए सड़क पार करते समय चार महिलाओं ने छोड़ी दुनिया एक की हालत गंभीर
2.नंदीग्राम में मतदान से पूर्व भाजपा की महिला कार्यकर्ता की मौत से भीड़ पर हुआ लाठीचार्ज
3.भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर देवर की हत्या कर दी 78 दिनों तक उसे सोशल मीडिया पर जीवित बनाए रखा
4.जो तीर्थयात्री पंजीकरण के बिना आएंगे उन्हें लौटया जाएगा- मुख्य सचिव।
5.फंदे पर झूलने से पहले थामा एक दूसरे का हाथ हुई मौत पुलिस ने जांच शुरू की