1801 मुख्यमंत्री आवास दीपावली में दिए जाएंगे गांधी जयंती पर डीएम मोनिका रानी बोलीं 

गांधी जयंती पर दीपावली में 1801 मुख्यमंत्री आवास बहराइच के लोगों को मिलेंगे डीएम मोनिका रानी ने घोषणा की। उन्होंने कहा गांधी जी,और शास्त्री जी के दिखाए हुए रास्ते पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।डीएम मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण करने के बाद यह बात कही।उन्होंने सभागार में,गांधीजी और शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किये।

0 81

        अनिल बाजपेयी 

सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर 

1801 मुख्यमंत्री आवास दीपावली में दिए जाएंगे गांधी जयंती पर डीएम मोनिका रानी बोलीं

गांधी जी और शास्त्री जी के दिखाए हुए रास्ते पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि डीएम मोनिका रानी

1801 Chief Minister’s residences will be given in Diwali, DM Monica Rani said on Gandhi Jayanti.Vishva Bharti Editor Pic : UP : Lucnow Desk : Bahraich : यहां सभागार में आयोजन संपन्न हो जाने के बाद डीएम मोनिका रानी ने प्रशासनिक अफसर और अन्य के साथ त्रिमूर्ति स्थल पहुंचकर गांधी जी शास्त्री जी सहित डॉक्टर अंबेडकर को माल्यार्पण कर उन्हें पुष्प सुमन अर्पित किए। यहां कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम का संचालन यहीं के विभाग के कर्मचारी ने किया।

1801 मुख्यमंत्री आवास दीपावली में दिए जाएंगे गांधी जयंती पर डीएम मोनिका रानी बोलीं

यह भी पढ़ें : लुलु मॉल से स्कूटी पर निकली युवती का बाइक से पीछा कर युवकों ने गाड़ी रोककर की अश्लीलता 

सत्य और अहिंसा के विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे।अपने संबोधन में डीएम मोनिका रानी ने कहा। जिलाधिकारी यहां सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी।उन्होंने सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,और पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बधाई,और अनेक शुभकामनाएं दी।

बहराइच में 2 अक्टूबर पर डीएम मोनिका रानी झंडारोहण    करती हुई फोटो विश्व भारती

सत्य और अहिंसा पर आधारित गांधी जी और शास्त्री जी के विचार हर युग में प्रासंगिक रहेंगे। उनके द्वारा सादा जीवन उच्च विचार, नैतिकता, मितव्ययिता,भाईचारा,और सर्वधर्म समभाव अपनाने की प्रेरणा हम सभी को प्राप्त होती है। यह बातें कपूरथला सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में, डीएम मोनिका रानी ने वहां अपने संबोधन में कही। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि हम दूसरों की आलोचना करने से बचते हुए,अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करें।हम सभी का यह करना ही देश के लिए शहीद हुए महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

गांधी जी और शास्त्री जी को माल्यार्पण करती हुई डीएम मोनिका रानी फोटो विश्व भारती

डीएम मोनिका रानी ने कहा कि,गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों का आओ संकल्प लें। पूरी जिम्मेदारी से हम सभी देश के विकास के लिए कार्य करें। कार्यक्रम को अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी संबोधित किया।उनमें से अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव,नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर,मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह,व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय शर्मा,प्रशिक्षु पीसीएस अंजली यादव,अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम दयाल,फादर प्रकाश सौरंग,ईदगाह के इमाम मौलाना वलीउल्लाह,सेनानी परिषद के करमवीर सिंह सहित अन्य भी इसमें शामिल हैं।

डीएम मोनिका रानी सम्मानित करती हुई फोटो विश्व भारती

विशेष रूप से चयनित किए गए वरिष्ठतम जनों को पुष्प,साल,और मिष्ठान भेंट करते हुए डीएम मोनिका रानी ने उन्हें सम्मानित किया।इसमें सम्मान पाने वाले लोगों में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आश्रित एवं सेनानी वीरांगना श्रीमती कबूतरी देवी,कर्मवीर सिंह एडवोकेट,चन्द्रकान्ती, वेद प्रकाश सिंह,राजू मिश्रा,जमीला,अजय कुमार सिंह,

महापुरुषों का स्थल सजाया गया फोटो विश्व भारती

सरदार ओंकार सिंह,मो. तारिक बेग,गिरीश चन्द्र,मनोज अग्रवाल,शिव शंकरअमरनाथ अग्रवाल व अशोक कुमार अग्रवाल, वहीं डीएम ने विभिन्न अभियानों में अच्छे कामों के लिए अश्वनी कुमार एवं रवि चंद्र शर्मा को भी सम्मानित किया जिलाधिकारी ने क्षय रोग से पीड़ित 15 बच्चों को पोशाक किट भी प्रदान की।

डीएम ने मतदाता शिक्षा और निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता एक के विजेताओं को जिसमे प्रेम प्रकाश,मुकेश कुमार, मंसूर अहमद,और सलमा बेगम को पेन ड्राइव उपहार दिया।वहीं प्रभात कुमार श्रीवास्तव को स्मार्टफोन,और ओंकार नाथ पावर बैंक एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर उन्हें पुरस्कृत किया।

जिलाधिकारी ने क्षय रोग नियंत्रण अभियान के तहत टीवी मुक्त कराए गए 15 गांवों भैसहा,गुन्दौरा,भैंसाही,खुजकीपुर,उमरी दहलो,परिणामपुर, विश्वनाथ गांव, सुल्ताना माफी,जलालपुर बसहिया,भदवानी,बनिहारी,दूसरा पारा, बहोरवा,परसिया पण्डित एवं करीडीहा यहां के ग्राम प्रधानों को काँस्य मोमेंटो,और प्रशस्ति पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

गांधी जयंती पर आयोजित हुए समारोह में शायरों और कवियों का विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ।इनमें लक्ष्मीकांत त्रिपाठी “मृदुल”,नज़र बहराइची,अल्लन बहराइची,एवं रईस सिद्दीकी के द्वारा प्रस्तुत की गई काव्य पाठ की रचनाएं यहां लोगों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर डॉक्टर वेदमित्र शुक्ला ने बांसुरी वादन के स्वर में,गांधी जी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम व पतित पावन सीताराम की ध्वनि प्रस्तुत की।डीएम मोनिका रानी ने राष्ट्रगान प्रस्तुत करने वाली मोंटेसरी स्कूल की सभी छात्रों को विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

यह भी पढ़ें : लुलु मॉल से स्कूटी पर निकली युवती का बाइक से पीछा कर युवकों ने गाड़ी रोककर की अश्लीलता 

YOU MOST READ 

1  उमस भरी गर्मी से आज से मिलगा छुटकारा नवरात्रि मे पछुआ हवाएं चलेंगी जानें पूर्वानुमान

2  जिसने सुना सन्न रह गया अयोध्या में 69 साल की महिला से दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाया

3  फीस जमा न हुई तो छात्रों को धूप में बैठा दिया बच्चों ने असहज होकर अपना चेहरा छुपाया 

4  चोर ने माफी मांगी और वापस कर दी राधा कृष्ण की चुराई गई मूर्ति लिखा बेटा बीमार हो गया है

5  2000 करोड़ से ज्यादा कीमत की 500 किलो से अधिक ड्रग्स दिल्ली पुलिस ने बरामद की

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More