फीस जमा न हुई तो छात्रों को धूप में बैठा दिया बच्चों ने असहज होकर अपना चेहरा छुपाया 

सिद्धार्थनगर में श्यामराजी हाई स्कूल बरगदवा के प्रबंधक का अमानवीय चेहरा सामने आया है। फीस जमा न होने पर उनके द्वारा बच्चों को धूप में बैठा देने पर असहज होकर छात्रों ने चेहरा छुपा लिया। इससे वहां के लोग और अभिभावक आक्रोषित हो गए हैं।

0 156

फीस जमा न हुई तो छात्रों को धूप में बैठा दिया बच्चों ने असहज होकर अपना चेहरा छुपाया

जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा घटना संज्ञान में है जांच होगी दोषी पाए जाने पर छोड़ेंगे नहीं

When the fees were not deposited, the students were made to sit in the sun. The children felt uncomfortable and hid their faces.Vishva Bharti : Akhilesh Rai : UP : Siddharthnagar : यूपी के सिद्धार्थनगर में श्याम राजी हाई स्कूल बरगदवा के प्रबंधक का अमानवीय चेहरा सामने आया है।फीस जमा न होने पर उनके द्वारा बच्चों को धूप में बैठा देने पर असहज होकर छात्रों ने चेहरा छुपा लिया। इससे वहां के लोग और अभिभावक आक्रोषित हो गए हैं। मंगलवार को जब सुबह-सुबह विद्यालय में बच्चे पहुंचे,यहां प्रबंधक ने फीस जमा न होने पर छात्रों को विद्यालय के मुख्य गेट पर बैठ जाने के लिए कहा।वहां फीस न जमा करने वाले बच्चों का वीडियो भी बनाया।इसके बाद वीडियो को उनके अभिभावकों के पास भेज दिया।

फीस जमा न हुई तो छात्रों को धूप में बैठा दिया बच्चों ने असहज होकर अपना चेहरा छुपाया

फीस जमा न हुई तो छात्रों को धूप में बैठा दिया,आपको बता दें कि यहां स्थानीय कस्बे के एक निजी विद्यालय में यहां के प्रबंधक का अमानवीय चेहरा सामने आया है।स्कूल की फीस न जमा करने पर बच्चों को धूप में बैठा कर रखा गया।इस बीच छात्र असहज होकर मुंह छुपाते दिखाई पड़े।विद्यालय के प्रबंधक ने इतना ही नहीं किया बल्कि उन्होंने फीस न भर पाने वाले छात्रों को खूब-खरी-खोटी सुनायी।स्वयं ही धूप में बैठे हुए बच्चों का वीडियो बनाकर,उसे उनके अभिभावकों के पास भेज दिया। प्रबंधक द्वारा किए गए इस अमानवीय आचरण की क्षेत्र में बड़ी चर्चा हो रही है। वहीं मामले में डीआईओएस ने जांच कराने की बात बताई है।

नगर पंचायत इटवा में श्यामराजी हाई स्कूल बरगदवा के प्रबंधक द्वारा छात्रों के समय से फीस जमा न करने पर,बच्चों को धूप में बैठा देने का जो कार्य किया है।उसे अभिभावकों और आम जनता के बीच आक्रोश फैल हुआ है। यहां स्कूल में जब सुबह बच्चे पढ़ने आए तो प्रबंधत ने उनको विद्यालय के मुख्य गेट पर जाकर बैठ जाने को कहा और उनका वीडियो बनाकर उनके अभिभावकों के पास भेज दिया।

धूप में बैठने की सजा पाए छात्रों ने असहज होकर अपना मुंह छुपाया

प्रबंधक द्वारा छात्रों को धूप में बैठाल देने का वीडियो जब वायरल हुआ तो जिसने भी इसे देखा सुना हर किसी ने उनके इस कृत की निंदा की। कहा कि धूप में बच्चों को किसी भी हाल में नहीं बैठना चाहिए था।

जबकि विद्यालय प्रबंधक शैलेश त्रिपाठी ने बताया कि,सोमवार को फीस जमा नहीं करने वाले बच्चों को विद्यालय आने से रोका गया था। लेकिन फिर भी मंगलवार को वह सभी छात्र स्कूल आ गए। जब उनसे फीस जमा करने के लिए कहा गया,तो उनका उत्तर नहीं में मिला।इसके बाद मात्र दो मिनट बच्चों को बाहर खड़ा करके वीडियो बनाया गया,और उसे उनके अभिभावकों के पास भेजा गया।इन्हीं अभिभावकों में से किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारु प्रधान ने बताया कि,यह मामला उनके संज्ञान में है। विद्यालय की जांच होगी।जांच के बाद अगर दोषी पाए गए तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में कोई छूट प्रबंधक को नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें : जिसने सुना सन्न रह गया अयोध्या में 69 साल की महिला से दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाया

YOU MOST READ 

1  छात्राओं और टीचर पर AI का प्रयोग स्कूल के 14 छात्रों ने अश्लील वीडियो बनाए एक्शन होना तय 

2  सर्विस के समय एक लाख के मोबाइल के लालच में डिलीवरी ब्वॉय के टुकड़े-टुकड़े कर बैग में भरा 

3  15 गांव टीवी मुक्त हुए 41.15 लाख की सहायता राशि भेजी डीएम मोनिका रानी

4  50 लाख बीमा क्लेम पाने कार से कुचलकर बहू की हत्या राजमिस्त्री ने बेटे संग मिलकर कर दी

5  उमस भरी गर्मी से आज से मिलगा छुटकारा नवरात्रि मे पछुआ हवाएं चलेंगी जानें पूर्वानुमान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More