शिकायत पर भड़के योगेश वर्मा एसडीएम से कहा 5 हजार वापस करवाइए नहीं तो धरने पर बैठेंगे
लखीमपुर सदर के विधायक योगेश वर्मा खेत की पैमाइश के लिए छह साल से भटक रहे सेवानिवृत शिक्षक और आरएसएस कार्यकर्ता की शिकायत पर भडक उठे।वसूली को लेकर वह स्कूटी से कलेक्ट्रेट पहुंच गए।उन्होंने एसडीएम सदर से बताया कि पांच हजार रूपये वापस कराइये। नहीं तो आरएसएस के साथ धरने पर बैठेंगे।इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
शिकायत पर भड़के योगेश वर्मा एसडीएम से कहा 5 हजार वापस करवाइए नहीं तो धरने पर बैठेंगे
Yogesh Verma, enraged at the comiplaint, told the SDM to return Rs 5,000, otherwise he would sit on strike.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Lakhimpurkhiri : यूपी के लखीमपुर में सदर के विधायक योगेश वर्मा खेत की पैमाइश के लिए छह साल से भटक रहे सेवानिवृत शिक्षक और आरएसएस कार्यकर्ता की शिकायत पर भडक उठे।वसूली को लेकर वह स्कूटी से कलेक्ट्रेट पहुंच गए। उन्होंने एसडीएम सदर से बताया कि पांच हजार रूपये वापस कराइये नहीं तो संघ के सैकड़ो कार्यकर्ताओं को लेकर वह धरने पर बैठेंगे। एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है। इसका वीडियो भी वायरल हो गया है।
शिकायत पर भड़के योगेश वर्मा एसडीएम से कहा 5 हजार वापस करवाइए नहीं तो धरने पर बैठेंगे
यह भी पढ़ें : मेरे पति चौकी इंचार्ज के कई लड़कियों से संबंध छेड़खानी करने वाले दरोगा के खिलाफ पत्नी बोली
बता दें कि लखीमपुर में सदर सीट से बीजेपी के विधायक योगेश वर्मा अपने तेवर के लिए एक बार फिर चर्चा में है।वह स्कूटी पर बैठकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां एसडीएम सदर अश्वनी कुमार सिंह पर नाराज होते हुए वीडियो में दिखाई पड़ रहे हैं।वह सामने खड़े एक बुजुर्ग की एसडीएम से सिफारिश भी कर रहे हैं।
विधायक ने एसडीएम को बताया कि यह बुजुर्ग आरएसएस के कार्यकर्ता हैं।वह सरकारी काम में हो रही देरी पर गुस्सा हो रहे हैं। यही नहीं एसडीएम जब किसी कागज को पढ़ते हुए बुजुर्ग की तरफ बढ़ाया। इस पर विधायक ने उनसे कहा कि पांच हाजार रूपये वापस करवाइए।तभी वह यहां से जाएंगे।
विधायक योगेश वर्मा ने कहा राजस्व कर्मी को हटाइए।अब जब तक वह हटाया नहीं जाएगा उस समय तक पैमाइश नहीं होगी। इसके अलावा विधायक ने कहा पैसा वापस कराइये। नहीं तो वह धरने पर बैठ जाएंगे।जबकि एसडीएम सदर अश्वनी कुमार सिंह ने कहा कि उक्त प्रकरण उनके संज्ञान में आ गया है। इस मामले की जांच कराएंगे।किसी से भी कोई भी अवैध वसूली करेगा इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
मामला क्या था
सदर तहसील में बंजरिया गांव के रहने वाले विश्वेश्वर दयाल रिटायर्ड शिक्षक हैं।वह आरएसएस के कार्यकर्ता भी हैं। उन्होंने विधायक से शिकायत की थी कि उनके एक खेत की पैमाइश होनी है।इस कार्य के लिए वह पिछले छह वर्षों से दौड़ लगा रहे हैं।यह भी आरोप लगा कि इस कार्य के एवज में उनसे पांच हजार रूपये ले लिए गए हैं।वसूली करने का आरोप हल्का कानूनगो पर लगा है।
बुधवार को यह मामला भाजपा विधायक योगेश वर्मा के पास पहुंचा।विधायक विश्वेश्वर दयाल को साथ लेकर स्कूटी से कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां इसी बीच एसडीएम भी ऑफिस के बाहर ही उनको मिल गए। इसी के बाद उनके बीच बातचीत का वीडियो वायरल हुआ है।
यह भी पढ़ें : मेरे पति चौकी इंचार्ज के कई लड़कियों से संबंध छेड़खानी करने वाले दरोगा के खिलाफ पत्नी बोली
YOU MOST READ
1 अनुच्छेद 370 वापस नहीं हो सकता अरविंद और उनकी सेना फ्रॉड गैंग लॉरेंस सलमान मिले हुए- बृजभूषण
2 इंडिया गठबंधन के सभी उम्मीदवारों के यूपी मे साइकिल चिन्ह पर चुनाव लड़ने का फार्मूला तय
3 सपा महाराष्ट्र में नर्म रूख अपनाये कांग्रेस ने यूपी में दी कुर्बानी अखिलेश और राहुल में बातचीत हुई
4 दो छात्राओं को नशीली गोलियां खिलाकर एक साथ दुष्कर्म करता रहा युवक पेट दर्द से हुआ खुलासा
5 सुरजीत सिंह एडीएम कानून व्यवस्था की संदिग्ध मौत कमरे में मृत पाए गए -अयोध्या