नमाज पढ़ने फोटो वायरल होने पर ताजमहल ASI की सफाई वीडियो कब का है पड़ताल जारी
When is the video of Taj Mahal ASI cleaning after offering Namaz, photo going viral? Investigation continues.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow : कुछ दिन पहले ताजमहल में गंगाजल और पेशाब कांड हुआ था।वहीं अब यहां नमाज पढ़ने का मामला प्रकाश में आया है। जब शनिवार को इससे संबंधित वीडियो और फोटो वायरल हुआ।तो ताजमहल की सुरक्षा में बड़ी संख्या में वहां तैनात सुरक्षाकर्मी भी इसको जान न सके।
नमाज पढ़ने फोटो वायरल होने पर ताजमहल ASI की सफाई वीडियो कब का है पड़ताल जारी
यह भी पढ़ें : भाजपा ने लिया बागियों पर एक्शन रणजीत चौटाला और आठ बड़े नेता पार्टी से बाहर हुए
नमाज पढ़ने फोटो वायरल होने पर ताजमहल ASI की सफाई इन दिनों ताजमहल में कुछ ऐसी घटनाएं हो रही हैं। जो चर्चा का विषय बनी हुई है।इन घटनाओं पर एएसआई भी कुछ बोल नहीं पा रहे हैं। यहां इसके पहले गंगाजल और पेशाब कांड पहले से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। अब यहां दो लोगों के स्मारक परिसर में नमाज पढ़ने का वीडियो और फोटो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो की बड़ी चर्चा हो रही है। वैसे इसको लेकर प्रशासन और एएसआई दोनों चुप हैं।
वैसे तो ताजमहल दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। लेकिन अब कुछ घटनाओं ने भी यहां सोशल मीडिया पर स्थान पाना शुरू कर दिया है।ऐसे ही एक मामले में शनिवार को सोशल मीडिया पर दो लोग स्मारक परिसर में नमाज पढ़ते हुए फोटो और वीडियो में दिखाई पड़ रहे हैं। इस वीडियो में एक महिला,और एक पुरुष नमाज पढ़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है।
एएसआई के अधिकारियों से इसके संबंध में जानना चाहा तो वह सफाई देते हुए बोले।यह वीडियो कब का है इसको जाँचा जा रहा है। किन लोगों ने नमाज पढ़ी है।और वह कहां से संबंध रखते हैं।इसका अभी पता नहीं है।
पहले भी वीडियो में गंगाजल चढ़ाते हुए वायरल हो गया था
हिंदू महासभा मथुरा के दो पदाधिकारियों ने ताजमहल में 3 अगस्त को शाहजहां और मुमताज की कब्रों पर गंगाजल चढ़ाया था। लेकिन उस समय वहां तैनात सीआईएसएफ ने उन दोनों को हिरासत में ले लिया था।इसको हुए अभी दो दिन ही बीते थे कि 5 अगस्त को हिंदू महासभा की पदाधिकारी मीरा राठौर ने वहां परिसर में गंगाजल चढ़ा दिया था,और शिव का झंडा भी लहराया था।
ताजमहल को लेकर 14 सितंबर को,सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दिया।उसमें दो पर्यटक ताजमहल में वहां के गार्डन में पेशाब करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। यहां दिलचस्प यह है कि यहां से पर्यटक भी गुजर रहे थे। वहां बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए थे, लेकिन किसी का ध्यान इस पर नहीं गया।
यह भी पढ़ें : भाजपा ने लिया बागियों पर एक्शन रणजीत चौटाला और आठ बड़े नेता पार्टी से बाहर हुए
YOU MOST READ
1 कुत्ता ढूंढा बकरी ढूंढी आजम खान की भैंस ढूंढी अब वकील का ब्लैक हेलमेट ढूंढेंगी यूपी पुलिस
2 यूपी में विदा हो रहा मानसून कहर ढा रहा मकान ढहने और बिजली गिरने से 17 की मौत
3 स्पा सेंटर में मसाज के बीच युवक की हरकत से भड़क उठीं युवतियाँ डंडों और बैट से पिटाई की
4 छात्रा से हुई छेड़खानी का विरोध करने पर मनबढ़ मनचलों ने मां बेटे की खूब पिटाई की
5 कोचिंग संचालक को शिक्षक और छात्रा के रोमांस का वीडियो फुटेज लिफाफे में मिला