यूपीएस नई पेंशन स्कीम शीघ्र ही लागू हो सकती है 17 लाख के करीब कार्मिक हों सकेगे लाभान्वित।
“UPS new pension scheme can be implemented soon, around 17 lakh employees can be benefited. Vishva Bharti : Gorakhnath Duve : Lucknow : यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) केंद्रीय कर्मियों के लिए लागू होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका स्वागत करते हुए इसे केंद्र की तरफ से कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा बताया था।इससे समझा जा रहा है कि जल्द ही यूपी में यह नई पेंशन स्कीम लागू हो जाएगी।
यूपीएस नई पेंशन स्कीम शीघ्र ही लागू हो सकती है 17 लाख के करीब कार्मिक हों सकेगे लाभान्वित
यह भी पढ़ें : सूबे की योगी सरकार आने वाले 10 दिनों में 30 हजार नौकरियों का तोहफा बेरोजगारों को देगी
केंद्र की तरह ही जल्द उत्तर प्रदेश में भी यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के लागू होने की संभावना बन रही है। वित्त विभाग ने इसके लिए मंथन शुरू कर दिया है।इस नई पेंशन स्कीम पर होने वाले खर्च का आकलन हो रहा है।
केंद्रीय कैबिनेट के शनिवार को केंद्रीय कर्मियों के लिए नई पेंशन स्कीम यूपीएस लाने के बाद इसे लागू करने का निर्णय लिया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका स्वागत करते हुए इसे केंद्र की तरफ से कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा बताया था इससे संभावना बन रही है कि जल्द ही यूपी में भी पेंशन की यह स्कीम लागू हो जाएगी।यहां राज्य सरकार के 17 लाख के करीब कार्मिक है।जो इस योजना से लाभ पाएंगे।
केंद्र सरकार के शासनादेश जारी हो जाने के बाद यूपी का वित्त विभाग इस योजना के सभी प्रावधानों को लेकर एक नोट तैयार करने को लेकर उसे बनाने में लगा है।जल्द ही कैबिनेट के सामने उस नोट को प्रस्तुत कर दिया जाएगा। जिससे कि इसे लागू करने की तरफ कदम आगे बढ़ाया जा सके।वहीं सुभाषपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने यह कहा है कि यूपी में भी सीघ्र ही यूपीएस लागू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : सूबे की योगी सरकार आने वाले 10 दिनों में 30 हजार नौकरियों का तोहफा बेरोजगारों को देगी
YOU MUST READ
2 जन्मदिन की पार्टी मनाने जाना तीनों को भारी पड़ारास्ते में हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत दो घायल
4 ऐसे हुई मॉडल विवेक की हत्या शराब पिलाई और मार दी गोली प्रॉपर्टी व पैसे के लिए जीजा ने यह सब किया
5 आई है नौकरी की बहार संविदा पर रखे जाएंगे 10684 ईसीसीई एजुकेटर- क्या है सैलरी