ऐसे हुई मॉडल विवेक की हत्या शराब पिलाई और मार दी गोली प्रॉपर्टी व पैसे के लिए जीजा ने यह सब किया
प्रॉपर्टी और पैसा हथियाने के लिए मॉडल विवेक साहू की हत्या उसके जीजा ने कर दी थी। आरोपी को गिरफ्तार करके,पुलिस ने क्लाइमेक्स से भरे इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
ऐसे हुई मॉडल विवेक की हत्या शराब पिलाई और मार दी गोली प्रॉपर्टी व पैसे के लिए जीजा ने यह सब किया“This is how model Vivek was murdered, made to drink alcohol and shot, brother-in-law did all this for property and money. Vishva Bharti : Mukesh Kumar : Meeruthh : मेरठ में मॉडल विवेक साहू (35 वर्ष) की हत्या एक क्लाइमेक्स की तरह है।इस हत्याकांड को किसी और ने नहीं उसी के जीजा छठी वाहिनी पीएसी में चालक के पद पर तैनात तनुज कुमार ने किया है।पहले विवेक को शराब परोसी और फिर उसे कार से दुल्हैड़ा ले जाया गया। वहां पीछे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। पल्लवपुरम पुलिस जीजा तनुज को गिरफ्तार करते हुए रविवार को क्लाइमेक्स से भरे इस घटना का खुलासा कर दिया।
ऐसे हुई मॉडल विवेक की हत्या।शराब पिलाई और मार दी गोली प्रॉपर्टी व पैसे के लिए जीजा ने यह सब किया
ऐसे हुई मॉडल विवेक की हत्या शराब पिलाई और मार दी गोली प्रॉपर्टी व पैसे के लिए जीजा ने यह सब किया।विवेक साहू मूलत: कुसैड़ी गांव का निवासी था। वह ककरखेड़ा की डिफेंस एंक्लेव कॉलोनी में अपनी मां मिथिलेश वहन प्रीति एवं जीजा तनुज के साथ ही रहता था।उसकी दूसरी बहन प्रिया।मुजफ्फरनगर में ससुराल में रहती है। विवेक के पिता का।पहले ही देहांत हो चुका था। वह गुड़गांव में मॉडलिंग का काम करता था। कुछ दिन पूर्व विवेक मेरठ ही आकर रहने लगा था।20 अगस्त की शाम में वह घर से निकला था लेकिन दोबारा वापस नहीं लौटा।
21 अगस्त की सुबह मे विवेक का शव दुल्हैड़ा रोड पर मिला था।उसको गोली लगी हुई थी। दोपहर में जब पुलिस ने सोशल मीडिया पर उसका फोटो डाला उसी के बाद पीएससी में चालक जीजा तनुज ने मोर्चरी पहुंचकर उसके शव की पहचान कर ली थी।इस घटना में अज्ञात लोगों पर।केस दर्ज हुआ था।एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने तीन टीमों का गठन करके उन्हें मामले के खुलासे के लिए लगा दिया था।
रविवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह एवं सीओ दौराला सुचित सिंह ने मीडिया को बताया कि सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल की सीडीआर एवं बीटीएस मिलान की वजह से विवेक का जीजा तनुज कुमार संदेह के घेरे में आ चुका था। कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
विवेक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।उसके पिता की मौत के बाद मां के नाम पर 60 बीघा जमीन आ गई थी। इसमें से 40 बीघा जमीन विवेक ने बेच दी थी।जमीन बेचकर विवेक को करीब दो करोड रुपए मिल गए थे।उसके जीजा तनुज ने 15 लाख रुपए विवेक से उधार ले रखे थे।उन पैसों को विवेक तनुज से वापस मांग रहा था।विवेक मां के नाम बची18 बीघा जमीन भी किसी को बेच रहा था। जब इसकी भनक तनुज को लगी।उसने विवेक को रास्ते से,हटाने की प्लानिंग कर ली।
तनुज कुमार ने तयशुदा प्लानिंग से 20 अगस्त की शाम को 17:39 पर अपने घर से ड्यूटी के लिए प्राइवेट गाड़ी से निकल गया।17:52 से 18:51 तक ड्यूटी पूरी की और फिर 19 बजे छठी वाहिनी पीएसी से बाहर निकल गया।उसने अपनी पत्नी प्रीति से फोन करके पूछा कि विवेक इस समय कहां है।उसकी पत्नी प्रीति ने उसको बताया कि वह हाईवे की तरफ पैदल ही गया है।
19:45 तक तनुज ने हाइवे पर साले विवेक के वहां आने की प्रतीक्षा करता रहा।विवेक अपने घर से 19:42 बजे।पैदल ही निकला था।वह आठ बजे हाईवे पर पहुंचा। वहां जीजा से उसकी मुलाकात हुई।इसके बाद तनुज ने, उसको अपनी गाड़ी में बैठा लिया और परतापुर की तरफ चल दिया। तनुज ने अपनी गाड़ी में पहले से ही शराब की बोतल रख रखी थी।दोनों ने गाड़ी में ही शराब पी।
जब अधिक नशा हो गया तो तनुज ने कार को सिवाया टोल की साइड में मोड़ दी और जमीन बेचने की बात पर दोनों में बहस भी हुई।तनुज अपनी तय शुदा प्लानिंग के अनुसार विवेक को दुल्हैड़ा रजबहे की ऒर लेकर चला गया।आगे पहुंच कर उसने पेशाब करने का बहाना बनाकर गाड़ी को रोक दिया।विवेक भी गाड़ी से नीचे उतर गया।
जब विवेक पेशाब करने लगा तनुज ने अपने पास रखी 315 बोर के तमंचे से उसकी कमर में गोली मार दी और शव को वहीं छोड़कर तमंचे को गन्ने के खेत में फेंक दिया।तनुज रात में सवा 12 बजे दोबारा से छठी वाहिनी पीएसी पहुंच गया।उसके बाद पत्नी प्रीति को फोन लगाया और रात को 12:25 पर,अपने घर पहुंच गया।वहां दिखावा करते हुए परिवार और दोस्तों से विवेक के बारे में बात करके पूछने लगा,सीओ शुचिता सिंह ने कहा कि आरोपी की निशानदेही पर,विवेक की हत्या में प्रयोग किए गए 315 बोर के तमंचे को,उसके साथ दो मोबाइल एवं बैगन आर कार को बरामद कर लिया है।
YOU MUST READ
1 गंदगी देख आपे से बाहर हुईं लखनऊ की महापौर कहा इसी नाली में डूबा दूंगी
2 पुलिस के व्यापारी को जबरन थाने उठा ले जाने से गुस्साए लोगों ने सिकंदरा रोड जाम कर दी
3 किशोरी से बीजेपी नेता के मैरिज होम में दुष्कर्म,दो माननीयों पर लगे गंभीर आरोप
5।जन्मदिन की पार्टी मनाने जाना तीनों को भारी पड़ा रास्ते में हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत दो घायल