जन्मदिन की पार्टी मनाने जाना तीनों को भारी पड़ा रास्ते में हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत दो घायल
मथुरा में जन्मदिन की पार्टी मे शामिल होने गए तीन दोस्त सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। ट्रक ने स्कूटी सवार तीनों दोस्तों को,कुचल दिया।जिससे एक की मृत्यु हो गई।वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए।उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जन्मदिन की पार्टी मनाने जाना तीनों को भारी पड़ा रास्ते में हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत दो घायल
“Going to celebrate a birthday party, it cost all three dearly. One died, two injured in a road accident on the way. Vishva Bharti : Vinod Rashtogi : Agra : मथुरा शहर कोतवाली इलाके के धौलीप्याऊ मे शनिवार की देर रात को स्कूटी से जा रहे हैं तीन दोस्तों को ट्रक ने कुचल दिया।उनमें से एक की तत्काल मौत हो गई।वही दो की हालत गंभीर है।पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।चालक पर केस दर्ज कर लिया गया है।जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
जन्मदिन की पार्टी मनाने जाना तीनों को भारी पड़ा रास्ते में हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत दो घायल
जन्मदिन की पार्टी मनाने जाना तीनों को भारी पड़ा।रास्ते में हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत दो घायल।अनिकेत 17 वर्ष पुत्र हेमंत उर्फ भोला शहर कोतवाली में बाल्मीकि बस्ती का निवासी था। वह नवीं कक्षा में पढ़ता था।शनिवार की रात में वह अपने मोहल्ले के दो दोस्तों मयूर और वायु को साथ में लेकर एक दोस्त के जन्मदिन समारोह में भाग लेने गया था।तीनों स्कूटी से रात के तीन बजे वापस आ रहे थे।धौलीप्याऊ क्षेत्र में अचानक एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उनको कुचल दिया।
मार्ग पर पटरी के किनारे रात में खुली दुकान के दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। और ट्रक सहित चालक को अपने कब्जे में ले लिया पुलिस सूचना मिलते ही वहां पहुंच गई। घायल वायु और मयूर को जिला चिकित्सालय, इलाज के लिए भेजा गया है।जबकि अनिकेत की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इसकी सूचना अनिकेत के परिजनों को देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया।
अनिकेत के पिता हेमंत ने कहा कि वह नगर निगम में ठेका मजदूर का काम करता है।वहीं वायु और मयूर के पिता भी ठेका मजदूर के काम में लगे हैं।अनिकेत के पिता के दो बेटे और दो बेटियां हैं।वह उनमें दूसरे नंबर का था।इस घटना से परिवार की जन्माष्टमी पर ग्रहण लग गया।अनिकेत के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि घायल वायु और मयूर के परिजन भी बहुत दुखी हैं।
YOU MUST READ
1 किसी युवा से अन्याय न हो 69000 शिक्षक भर्ती में, त्रुटिहीन समाधान निकले- शासन उत्तर प्रदेश
2 बेटी की हत्या की बात पिता ने कबूल कर ही ली कहा मां और बेटी के रोज-रोज के झगड़े से तंग था वह
3 गंदगी देख आपे से बाहर हुईं लखनऊ की महापौर कहा इसी नाली में डूबा दूंगी
4 पुलिस के व्यापारी को जबरन थाने उठा ले जाने से गुस्साए लोगों ने सिकंदरा रोड जाम कर दी
5 किशोरी से,बीजेपी नेता के मैरिज होम में दुष्कर्म दो माननीयों पर लगे गंभीर आरोप