आज आजम खान पर कोर्ट फैसला सुनाएगी बलपूर्वक मतदान केंद्र में कार ले जाने का था मामला
आज आजम खान पर चल रहे मुकदमे में कोर्ट फैसला सुनाएगी।बलपूर्वक मतदान केंद्र में कार ले जाने का था मामला
आज आजम खान पर कोर्ट फैसला सुनाएगी बलपूर्वक मतदान केंद्र में कार ले जाने का था मामला
“Today the court will give its verdict on Azam Khan, there was a case of forcibly taking the car to the polling booth. Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Rampur : आज आजम खान के विरुद्ध दर्ज एक मुकदमा फैसले के कगार पर पहुंच गया है। विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए (मजिस्ट्रेट ट्रायल) की विशेष अदालत आजम आचार संहिता उल्लंघन के दर्ज मुकदमे में बुधवार को फैसला दे सकती है।पिछली तारीख पर दोनों पक्षों ने अपनी बहस पूरी कर ली है।यह पत्रावली,निर्णय पर लगी है।
आज आजम खान पर कोर्ट फैसला सुनाएगी बलपूर्वक मतदान केंद्र में कार ले जाने का था मामला
आज आजम खान पर कोर्ट फैसला सुनाएगी बलपूर्वक मतदान केंद्र में कार ले जाने का था मामला।धोखाधड़ी मामले में सजा काट रहे सपा नेता मोहम्मद आजम खान के विरुद्ध,दर्ज एक और केस के फैसले की घड़ी आ गई है।विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए (मजिस्ट्रेट ट्रायल) बुधवार को इस पर फैसला दे सकती है।केस पर पिछली तारीख में दोनों पक्षों की बहस पूरी कर ली गई है।यह पत्रावली निर्णय पर लगी है।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान को सपा ने वर्ष 2019 में लोकसभा का अपना प्रत्याशी बनाया था।उस समय के एसडीएम पी तिवारी ने 24 अप्रैल 2019 को गंज कोतवाली में उनके विरुद्ध एक केस दर्ज कराया था।इसमें उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन करके बलपूर्वक अपनी कार राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बने हुए मतदान केंद्र के भीतर ले गए थे।इस मामले पर पुलिस ने अपनी विवेचना रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत की थी।
इस मामले पर एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई चल रही है।इसलिए तारीख पर दोनों पक्षों ने अपनी बहस पूरी कर ली है।इसके बाद पत्रावली निर्णय पर लगा दी गई है।सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने कहा कि इस मामले पर 28 अगस्त को अदालत का फैसला आ सकता है।
YOU MUST READ
1 पूर्व प्रधान के बेटे ने पत्नी के चरित्र पर शंका होने की वजह से उसकी हत्या कर शव भूसे में छुपाया
3 विधायक ने एसडीएम से कहा लेखपाल पर कार्यवाही करिए या फिर हाथ पैर तोड़ देंगे
4 मेरे घर को निशाना बना लो एक भी बम फट गया,तो टाटा समूह असम से चला जाएगा- हिमंता विश्व शर्मा
5 आधी रात को बिना वजह उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काट दिया था कोर्ट आदेश से बिजली दफ्तर सील